नई दिल्ली : अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है, तो इसके प्रधानमंत्री कांग्रेस के नेता हो सकते हैं. साथ ही इस सरकार में गृह मंत्री का पद या तो तेजस्वी यादव या फिर उद्धव ठाकरे को मिल सकता है. तेजस्वी यादव राजद से हैं. चर्चा यह भी है कि वित्त मंत्री का पद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल या फिर पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को दिया जा सकता है.
जिन नामों की चर्चा की गई है, ये कोई अनुमान नहीं हैं, बल्कि इंडिया गठबंधन के बीच इस पर गहन मंथन किया जा रहा है. और इसकी जानकारी एक टेलीविजन चैनल पर वरिष्ठ पत्रकार राशिद किदवई ने दी है. राशिद किदवई कांग्रेस को लंबे समय से कवर करते आ रहे हैं.
किदवई ने कहा कि प्रधानमंत्री का पद कांग्रेस पार्टी को दिया जा सकता है, बशर्ते वह कम के समय 136 सीटें जीतकर आए. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि इतनी बड़ी संख्या में कांग्रेस सीटें जीत पाएगी, कहना मुश्किल है. उनके अनुसार किसी भी सूरत में यदि कांग्रेस इन आंकड़ों को पूरा कर लेती है, तो निश्चित तौर पर कांग्रेस का ही नेता पीएम बनेगा, क्योंकि संख्या बल के आधार पर उनकी दावेदारी मजबूत मानी जाएगी.
उनसे जब पूछा गया कि देश का गृह मंत्री कौन होगा, तो उन्होंने उद्धव ठाकरे और तेजस्वी यादव का नाम लिया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार के उप मुख्यमंत्री रह चुके हैं, लिहाजा उनके पास पर्याप्त अनुभव है. इसी प्रकार से उद्धव ठाकरे के पास भी अनुभव है, क्योंकि वह महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्य के सीएम रह चुके हैं.
किदवई के अनुसार जहां तक विदेश मंत्री की बात है तो शशि थरूर पहली च्वाइस हो सकते हैं.
इन सबसे चौंकाने वाला नाम अरविंद केजरीवाल का था. किदवई के अनुसार वित्तीय मामलों की जानकारी अरविंद केजरीवाल के पास है, लिहाजा उन्हें वित्त मंत्री का पद ऑफर किया जा सकता है, इसमें किसी को कोई अचरज नहीं होनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि वित्त मंत्री के तौर पर पी. चिदंबरम के नाम पर विचार किया जा रहा है.
जहां तक प्रधानमंत्री की बात है, तो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का एक बयान मीडिया में आया है, इसके अनुसार उन्होंने कहा कि उनके लिए राहुल गांधी ही कांग्रेस के नेता हैं. इसका अर्थ यह हुआ कि राहुल गांधी ही प्रधानमंत्री पद के दावेदार होंगे. अगर इंडिया ब्लॉक की जीत होती है, तो निश्चित तौर पर उनमें कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी होगी, इस लिहाज से राहुल गांधी की दावेदारी सबसे प्रबल होगी.
ये भी पढ़ें : राहुल गांधी या पीएम मोदी, लोकप्रियता की जंग में कौन आगे? जानें