रांची: चुनाव के दौरान धन-बल के आधार पर चुनाव जीतने का मंसूबा रखने वाले प्रत्याशी और राजनीतिक दलों के उम्मीदों पर पानी फेरने में चुनाव आयोग जुटा हुआ है. चुनाव की घोषणा होने के बाद से झारखंड सहित पूरे देशभर में बड़े पैमाने पर कैश और प्रतिबंधित सामान बरामद हुए हैं जो 2019 के लोकसभा चुनाव से अधिक हैम.
आंकड़ों के मुताबिक 44 दिनों में 4658 करोड़ की जब्ती पूरे देश भर में हो चुकी है जिसमें कैश बरामदगी के साथ-साथ अवैध शराब शामिल है. बात झारखंड के पड़ोसी राज्य की करें तो बिहार में 6 करोड़ 77 लाख कैश बरामदगी के साथ-साथ अब तक 155.76 करोड़ जब्त हुआ है. इसी तरह छत्तीसगढ़ की बात करें तो 11.98 करोड़ कैश बरामद हुए हैं और 59.47 करोड़ की जब्ती हुई है.
- सर्वाधिक कैश गिरीडीह से बरामद
- 15 अप्रैल तक 4.22 करोड़ कैश बरामद
- 1.58 लाख लीटर अवैध शराब बरामद जिसकी कीमत करीब 3.41 करोड़
- 35.11 करोड़ रुपए के अवैध नशीले पदार्थ बरामद
- 39.80 लाख रुपए के सोने चांदी और 8.68 करोड़ की अन्य अवैध सामग्री जब्त
गिरीडीह में सर्वाधिक कैश बरामद, चतरा में अवैध शराब बरामद
बात यदि झारखंड की करें तो राज्य में अब तक करीब 52 करोड़ की जब्ती हुई है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के अनुसार गिरीडीह में सर्वाधिक कैश बरामद हुए हैं. वहीं चतरा में सर्वाधिक शराब बरामद हुए हैं. राज्य में 4.22 करोड़ रुपये नगद जब्त किए गए हैं. गिरिडीह के बाद दुमका, हजारीबाग और रांची में कैश बरामद किए गए हैं.
आंकड़ों के मुताबिक 1.58 लाख लीटर शराब पकड़ी गई है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के अनुसार चुनाव में धन बल को रोकने के लिए आयकर विभाग सहित 21 विभाग की टीम लगी हुई है जो नजर रखती है. चुनाव आयोग को उम्मीद है कि आने वाले समय में नामांकन की प्रक्रिया जैसे ही शुरू होगी विभाग के द्वारा कार्रवाई में तेजी होते ही अधिक सफलता मिलेगी. इन सबके बीच आयोग द्वारा गठित टीम झारखंड से सटे अन्य राज्यों के बॉर्डर पर विशेष रुप से चौकसी बरत रही है.
एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर नजर रखने के लिए बकायदा संयुक्त टीम बनाई गई है. जिला स्तर पर टीम गठित करने के अलावा राज्य स्तर पर भी मॉनिटर करने के लिए विशेष टीम बनाई गई है और हर दिन चुनाव आयोग को इससे संबंधित रिपोर्ट भेजी जा रही है.
ये भी पढ़ें-
नगद लेकर चल रहे लोगों पर एक के बाद एक कार्रवाई, 48 घंटे में 43.75 लाख जब्त - lok sabha election 2024