ETV Bharat / bharat

सड़क हादसों में 24 घंटे में गई 51 लोगों की जान, ये हाल के दिनों में सबसे अधिक: कर्नाटक एडीजीपी - road accident - ROAD ACCIDENT

Road accidents in Karnataka : कर्नाटक के हासन में एक दिन पहले हुए हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की जान चली गई. राज्य में सड़क हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है. 24 घंटे में 51 लोगों की मौत हुई है.

ADGP Alok Kumar
एडीजीपी आलोक कुमार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 27, 2024, 6:46 PM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक के हासन में एक दिन पहले हुए हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की जान चली गई. कार अनियंत्रित होकर कंटेनर ट्रक से टकरा गई थी, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई. राज्य में सड़क हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है. बीते 24 घंटे की बात करें तो सड़क दुर्घटनाओं में 51 लोगों की मौत हो गई है.

तेज और लापरवाही से गाड़ी चलाना खतरनाक है. लोग ये जानते हुए भी, सेफ ड्राइविंग नहीं कर रहे हैं. यही वजह है कि मौतों और चोटों की संख्या बढ़ रही है. पिछले 24 घंटों में राज्य में सड़क दुर्घटनाओं में 51 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें हासन में हुए हादसे में कार सवार छह लोगों की मौत भी शामिल है.

सोशल नेटवर्किंग साइट 'एक्स' पर इस बारे में चिंता व्यक्त करते हुए राज्य यातायात एवं सड़क सुरक्षा एडीजीपी आलोक कुमार ने कहा कि दुर्घटना का कारण यातायात नियमों का उल्लंघन, तेज और अनियंत्रित गति और लापरवाही से ड्राइविंग है.

आईपीएस अधिकारी आलोक कुमार ने 'एक्स' पर कहा कि 'राज्य में पिछले 24 घंटों में सड़क हादसों में 51 लोगों की जान चली गई है. यह हाल के दिनों में सबसे ज्यादा मौत का मामला है. इनमें से कई हादसों का कारण लापरवाही से वाहन चलाना है. सड़क सुरक्षा के लिए सभी हितधारकों से जिम्मेदार व्यवहार की आवश्यकता है.'

रविवार को चिक्कोडी, हासन, उत्तर कन्नड़ और रामनगर समेत राज्य के कई हिस्सों में भयानक सड़क हादसे हुए. इसके अलावा देश के कई हिस्सों में हादसे हुए हैं और कई लोगों की जान चली गई है.

ये भी पढ़ें

कर्नाटक में भीषण सड़क दुर्घटना, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

बेंगलुरु: कर्नाटक के हासन में एक दिन पहले हुए हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की जान चली गई. कार अनियंत्रित होकर कंटेनर ट्रक से टकरा गई थी, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई. राज्य में सड़क हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है. बीते 24 घंटे की बात करें तो सड़क दुर्घटनाओं में 51 लोगों की मौत हो गई है.

तेज और लापरवाही से गाड़ी चलाना खतरनाक है. लोग ये जानते हुए भी, सेफ ड्राइविंग नहीं कर रहे हैं. यही वजह है कि मौतों और चोटों की संख्या बढ़ रही है. पिछले 24 घंटों में राज्य में सड़क दुर्घटनाओं में 51 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें हासन में हुए हादसे में कार सवार छह लोगों की मौत भी शामिल है.

सोशल नेटवर्किंग साइट 'एक्स' पर इस बारे में चिंता व्यक्त करते हुए राज्य यातायात एवं सड़क सुरक्षा एडीजीपी आलोक कुमार ने कहा कि दुर्घटना का कारण यातायात नियमों का उल्लंघन, तेज और अनियंत्रित गति और लापरवाही से ड्राइविंग है.

आईपीएस अधिकारी आलोक कुमार ने 'एक्स' पर कहा कि 'राज्य में पिछले 24 घंटों में सड़क हादसों में 51 लोगों की जान चली गई है. यह हाल के दिनों में सबसे ज्यादा मौत का मामला है. इनमें से कई हादसों का कारण लापरवाही से वाहन चलाना है. सड़क सुरक्षा के लिए सभी हितधारकों से जिम्मेदार व्यवहार की आवश्यकता है.'

रविवार को चिक्कोडी, हासन, उत्तर कन्नड़ और रामनगर समेत राज्य के कई हिस्सों में भयानक सड़क हादसे हुए. इसके अलावा देश के कई हिस्सों में हादसे हुए हैं और कई लोगों की जान चली गई है.

ये भी पढ़ें

कर्नाटक में भीषण सड़क दुर्घटना, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.