ETV Bharat / bharat

चिल्ड्रेन्स बैंक ऑफ इंडिया के नाम पर नकली नोटों की तस्करी, पुलिस ने 6.62 लाख रुपये के साथ दो को किया गिरफ्तार - Fake currency seized

Children's Bank of India : शमशाबाद की स्पेशल ऑपरेशंस टीम और मेलारदेवुपल्ली पुलिस ने शुक्रवार को नकली नोट की तस्करी करने की कोशिश के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 6.62 लाख रुपये के जाली नोट जब्त किए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

FAKE CURRENCY SEIZED
चिल्ड्रेन्स बैंक ऑफ इंडिया के नाम पर नकली नोटों की तस्करी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 13, 2024, 12:35 PM IST

हैदराबाद: तेलंगाना में एक बार फिर से शमशाबाद की स्पेशल ऑपरेशंस टीम (एसओटी) ने मेलारदेवपल्ली पुलिस के साथ मिलकर 500 रुपये की नकली भारतीय नोट की तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. स्पेशल ऑपरेशंस टीम ने तस्करों के पास से 6.62 लाख रुपये के नकली नोट जब्त किए गए है.

अधिकारियों ने कहा कि आरोपी गंगाराजू और अभिनंदन महाराष्ट्र के सचिव पवार और सुरेश पवार से नोट लेकर 'चिल्ड्रन्स बैंक ऑफ इंडिया' में इस नोटों का इस्तेमाल कर रहा था. वे 1:5 के अनुपात में नोट खरीदता और इसे सिकंदराबाद के स्थानीय बाजारों में बदलने की कोशिश करता हैं.

बता दें, पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली की दोनों तस्कर नकली नोट बदलने की कोशिश में मैलारदेवुपल्ली पहुंचे हैं. जिसके बाद शमशाबाद की स्पेशल ऑपरेशंस टीम और मेलारदेवपल्ली पुलिस अलर्ट हो गई. पुलिस ने तस्करों को पकड़ने के लिए पहले जाल बुना, फिर लगातार कड़ी नगरानी रखने के बाद मेलारदेवपल्ली में पुलिस ने नकली नोटों के साथ घूमते समय तस्करों को पकड़ लिया.

पुलिस ने इस बीच, बताया कि जब्त किए गए नकली नोटों पर आरबीआई की जगह चिल्ड्रेन्स बैंक ऑफ इंडिया का नाम लिखा हुआ था. अधिकारियों ने विक्रेताओं और लोगों को लेनदेन के दौरान करेंसी नोटों की सावधानीपूर्वक जांच करने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ें-

हैदराबाद: तेलंगाना में एक बार फिर से शमशाबाद की स्पेशल ऑपरेशंस टीम (एसओटी) ने मेलारदेवपल्ली पुलिस के साथ मिलकर 500 रुपये की नकली भारतीय नोट की तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. स्पेशल ऑपरेशंस टीम ने तस्करों के पास से 6.62 लाख रुपये के नकली नोट जब्त किए गए है.

अधिकारियों ने कहा कि आरोपी गंगाराजू और अभिनंदन महाराष्ट्र के सचिव पवार और सुरेश पवार से नोट लेकर 'चिल्ड्रन्स बैंक ऑफ इंडिया' में इस नोटों का इस्तेमाल कर रहा था. वे 1:5 के अनुपात में नोट खरीदता और इसे सिकंदराबाद के स्थानीय बाजारों में बदलने की कोशिश करता हैं.

बता दें, पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली की दोनों तस्कर नकली नोट बदलने की कोशिश में मैलारदेवुपल्ली पहुंचे हैं. जिसके बाद शमशाबाद की स्पेशल ऑपरेशंस टीम और मेलारदेवपल्ली पुलिस अलर्ट हो गई. पुलिस ने तस्करों को पकड़ने के लिए पहले जाल बुना, फिर लगातार कड़ी नगरानी रखने के बाद मेलारदेवपल्ली में पुलिस ने नकली नोटों के साथ घूमते समय तस्करों को पकड़ लिया.

पुलिस ने इस बीच, बताया कि जब्त किए गए नकली नोटों पर आरबीआई की जगह चिल्ड्रेन्स बैंक ऑफ इंडिया का नाम लिखा हुआ था. अधिकारियों ने विक्रेताओं और लोगों को लेनदेन के दौरान करेंसी नोटों की सावधानीपूर्वक जांच करने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.