ETV Bharat / bharat

गोड्डा डीसी जीशान कमर के नाम फेक व्हाट्सएप आईडी के तार पड़ोसी मुल्क से जुड़े! जांच में जुटी पुलिस - Fake WhatsApp ID - FAKE WHATSAPP ID

Godda DC fake WhatsApp ID.गोड्डा डीसी जीशान कमर के नाम फर्जी व्हाट्सएप आईडी मामले की जांच में पुलिस को चौंकाने वाली जानकारी मिली है. जिस नंबर से फेक व्हाट्सएप आईडी बनाया गया है उसके तार पड़ोसी मुल्क से जुड़े हैं. पुलिस मामले में गहन जांच में जुट गई है.

Godda DC Fake WhatsApp ID
गोड्डा डीसी जीशान कमर (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 16, 2024, 1:36 PM IST

गोड्डा:साइबर अपराधी अब राज्य के आला अधिकारियों के नाम फर्जी आईडी बनाकर लोगों से ठगी कर रहे हैं. इसी क्रम में गोड्डा डीसी जीशान कमर के नाम फेक व्हाट्सएप आईडी बना कर ठगी का प्रयास करने की बात सामने आई है. हालांकि पुलिस की जांच में प्रथम दृष्टया चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है.

श्रीलंका से तार जुड़े होने की आशंका

पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि जिस नंबर से डीसी के नाम फेक व्हाट्सएप आईडी बनाया गया है उसका कोड +94 से है, जो श्रीलंका का कोड है. इससे इस बात की आशंका है साइबर अपराधियों के तार पड़ोसी मुल्क श्रीलंका से जुड़े हैं या फिर झारखंड में सक्रिय साइबर अपराधियों का आका पूरे सिस्टम को श्रीलंका से ही संचालित कर रहा है.

डीसी ने लोगों को किया सचेत

वहीं मामले सामने आने के बाद गोड्डा डीसी जीशान कमर ने लोगों को संदेश के माध्यम से सचेत किया है.गोड्डा डीसी जीशान कमर ने कहा है कि +94 784553672 नंबर से यदि किसी प्रकार का व्हाट्सएप संदेश प्राप्त होता है तो अविलंब उक्त नंबर को ब्लॉक कर दें. उक्त नंबर पर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दें और न ही दिए गए लिंक को क्लिक करें.

संदिग्ध मैसेज आने पर पुलिस को दें सूचना

अगर गोड्डा डीसी के नाम से कोई व्हाट्सएप पर पैसे की डिमांड करे तो सावधान हो जाएं. किसी प्रकार का लेनदेन करने से बचें. ऐसा संदिग्ध मैसेज आने पर तुरंत उपायुक्त कार्यालय को इस बारे में सूचित करें और पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं.

सूचना और जनसंपर्क विभाग ने जारी किया संदेश

साथ ही व्हाट्सएप की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फेक आईडी की रिपोर्ट करें. साथ ही अपने परिचितों और अन्य लोगों को इस फेक आईडी के बारे में सूचित करें, ताकि वे भी सावधान रहें. यह संदेश सूचना एवं जनसंपर्क विभाग गोड्डा की ओर से जारी किया गया है.

पहले भी फेक फेसबुक आईडी बनाया गया था

दरअसल, गोड्डा डीसी जिशान कमर के फोटो का इस्तेमाल कर फेक व्हाट्सएप आईडी +94 784553672 बनाया गया है. बता दें कि कुछ दिन पूर्व गोड्डा डीसी जीशान कमर के नाम फेक फेसबुक आईडी भी बनाया गया था और उससे लोगों को संदेश भेजा जा रहा था. अब ये दूसरा मौका है जब गोड्डा डीसी के नाम फेक व्हाट्सएप आईडी बनाया गया है.

हजारीबाग और धनबाद डीसी के नाम भी फर्जी आईडी

ऐसा ही फेक व्हाट्सएप आईडी हजारीबाग डीसी नैंसी सहाय और धनबाद डीसी माधवी मिश्रा के नाम पर भी बनाया गया है. उक्त मामले में भी प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की थी, ताकि लोग साइबर अपराधियों के ठगी का शिकार न हों.

ये भी पढ़ें-

साइबर अपराधियों का दुस्साहसः गोड्डा डीसी जीशान कमर के नाम से बनाया फेक फेसबुक अकाउंट, उपायुक्त ने लोगों को दी झांसे में न आने की सलाह

साइबर अपराधियों की चाल, ठगी के लिए कर रहे डीसी के फेक व्हाट्सएप आईडी का इस्तेमाल - Fake WhatsApp ID of DC

Crime News Ranchi: आम लोगों के साथ रांची के उपायुक्त के नाम पर भी साइबर ठगी, फेक फेसबुक अकाउंट बनाकर मांगे जा रहे पैसे

गोड्डा:साइबर अपराधी अब राज्य के आला अधिकारियों के नाम फर्जी आईडी बनाकर लोगों से ठगी कर रहे हैं. इसी क्रम में गोड्डा डीसी जीशान कमर के नाम फेक व्हाट्सएप आईडी बना कर ठगी का प्रयास करने की बात सामने आई है. हालांकि पुलिस की जांच में प्रथम दृष्टया चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है.

श्रीलंका से तार जुड़े होने की आशंका

पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि जिस नंबर से डीसी के नाम फेक व्हाट्सएप आईडी बनाया गया है उसका कोड +94 से है, जो श्रीलंका का कोड है. इससे इस बात की आशंका है साइबर अपराधियों के तार पड़ोसी मुल्क श्रीलंका से जुड़े हैं या फिर झारखंड में सक्रिय साइबर अपराधियों का आका पूरे सिस्टम को श्रीलंका से ही संचालित कर रहा है.

डीसी ने लोगों को किया सचेत

वहीं मामले सामने आने के बाद गोड्डा डीसी जीशान कमर ने लोगों को संदेश के माध्यम से सचेत किया है.गोड्डा डीसी जीशान कमर ने कहा है कि +94 784553672 नंबर से यदि किसी प्रकार का व्हाट्सएप संदेश प्राप्त होता है तो अविलंब उक्त नंबर को ब्लॉक कर दें. उक्त नंबर पर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दें और न ही दिए गए लिंक को क्लिक करें.

संदिग्ध मैसेज आने पर पुलिस को दें सूचना

अगर गोड्डा डीसी के नाम से कोई व्हाट्सएप पर पैसे की डिमांड करे तो सावधान हो जाएं. किसी प्रकार का लेनदेन करने से बचें. ऐसा संदिग्ध मैसेज आने पर तुरंत उपायुक्त कार्यालय को इस बारे में सूचित करें और पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं.

सूचना और जनसंपर्क विभाग ने जारी किया संदेश

साथ ही व्हाट्सएप की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फेक आईडी की रिपोर्ट करें. साथ ही अपने परिचितों और अन्य लोगों को इस फेक आईडी के बारे में सूचित करें, ताकि वे भी सावधान रहें. यह संदेश सूचना एवं जनसंपर्क विभाग गोड्डा की ओर से जारी किया गया है.

पहले भी फेक फेसबुक आईडी बनाया गया था

दरअसल, गोड्डा डीसी जिशान कमर के फोटो का इस्तेमाल कर फेक व्हाट्सएप आईडी +94 784553672 बनाया गया है. बता दें कि कुछ दिन पूर्व गोड्डा डीसी जीशान कमर के नाम फेक फेसबुक आईडी भी बनाया गया था और उससे लोगों को संदेश भेजा जा रहा था. अब ये दूसरा मौका है जब गोड्डा डीसी के नाम फेक व्हाट्सएप आईडी बनाया गया है.

हजारीबाग और धनबाद डीसी के नाम भी फर्जी आईडी

ऐसा ही फेक व्हाट्सएप आईडी हजारीबाग डीसी नैंसी सहाय और धनबाद डीसी माधवी मिश्रा के नाम पर भी बनाया गया है. उक्त मामले में भी प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की थी, ताकि लोग साइबर अपराधियों के ठगी का शिकार न हों.

ये भी पढ़ें-

साइबर अपराधियों का दुस्साहसः गोड्डा डीसी जीशान कमर के नाम से बनाया फेक फेसबुक अकाउंट, उपायुक्त ने लोगों को दी झांसे में न आने की सलाह

साइबर अपराधियों की चाल, ठगी के लिए कर रहे डीसी के फेक व्हाट्सएप आईडी का इस्तेमाल - Fake WhatsApp ID of DC

Crime News Ranchi: आम लोगों के साथ रांची के उपायुक्त के नाम पर भी साइबर ठगी, फेक फेसबुक अकाउंट बनाकर मांगे जा रहे पैसे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.