नई दिल्ली/गाजियाबाद: इश्क का जुनून जब सिर चढ़कर बोलता है तो इंसान के सोचने की शक्ति खत्म हो जाती है. उस समय उसे जो समझ में आता है वही करता है. भले ही उसका अंजाम कुछ भी हो. कुछ ऐसा ही मामला गाजियाबाद के वेव सिटी थाना क्षेत्र से आया है. जहां एक पुरुष की मोहब्बत को पाने के लिए दूसरे पुरुष ने अपना जेंडर चेंज करवाया और वह किन्नर बन गया. इसके बाद उसने अपनी मोहब्बत को तो पा लिया, लेकिन जब किन्नर ने अपने रिश्ते को शादी के अंजाम तक पहुंचाना चाहा तो खौफनाक अंजाम देखने को मिला. जिसके लिए वह किन्नर बना था, उसी ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने मामले में आरोपी और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि 6 मार्च को एक व्यक्ति की हत्या की खबर पुलिस को मिली. पुलिस को युवक के परिजनों ने बताया कि वह ज्वेलरी बेचने का काम करता था. वह लगातार आकाश नाम के व्यक्ति के संपर्क में भी था. दरअसल, आकाश उर्फ टोनी के साथ वह रिलेशनशिप में था. इसी रिलेशनशिप को शादी का अंजाम देने के लिए युवक ने चार वर्ष पहले अपना जेंडर चेंज करवा लिया था और वह किन्नर बन गया था. फिर भी यह रिश्ता शादी के मुकाम तक नहीं पहुंच पाया.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी गौरव, आकाश और उज्जवल ने पूछताछ में बताया कि हमने उससे 15 लाख रुपए, तीन अंगूठी और सोने की चेन उधार ले रखा था. बाकी की रकम चुका दी गई थी, लेकिन डेढ़ लाख रुपए बकाया था. आकाश उर्फ टोनी के साथ वह रिलेशन मे था. वह आकाश पर शादी का दबाव भी बना रहा था. 6 मार्च को उसको हम लोगों ने एक कमरे पर बुलाया. वहां झगड़ा हो गया और मारपीट हो गई. मौके पर गौरव और उज्जवल भी थे. मारपीट में वह बुरी तरह घायल हो गया था. बाद में लोग अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई. इसके बाद आरोपी फरार हो गए, लेकिन बुधवार को पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें : सहेली से शादी करने लिए बनना चाहती थी लड़का, मां ने तांत्रिक को सुपारी देकर करवा दी हत्या
एसीपी सलोनी अग्रवाल के मुताबिक, युवक के बेटे ने वेव सिटी पर मुकदमा दर्ज कराया था. जिस कमरे में घटना हुई थी उस जगह पर फॉरेंसिक जांच हुई. वहां पर ब्लड के सैंपल मिले. मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें : पहले किन्नर से प्यार फिर जेंडर चेंज करवाकर शादी और अब कैश, गहने और कार लेकर युवक फरार