डूंगरपुर. जिले के कुंआ थाना क्षेत्र के बेडवा गांव में एक बेरहम पिता ने अपने 3 साल के मासूम बेटे की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने आरोपी पिता को डिटेन कर लिया है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है. इधर घर में पुलिस को एक खुदी हुई कब्र भी मिली है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
कुंआ थानाधिकारी सुनील चावला ने बताया कि बेडवा गांव निवासी कानजी पुत्र पूंजा पारगी अपने 3 साल के बेटे आयुष व पत्नी के साथ रात को सोया हुआ था. देर रात करीब 2 बजे के आसपास कानजी उठा और उसने धारदार चाकू से अपने बेटे आयुष की गला रेतकर हत्या कर दी. घटना की सुचना पर गांव में हड़कंप मच गया. सुबह लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई. सूचना पर कुआं थानाधिकारी सुनील चावला मय जाप्ते के सीमलवाड़ा पुलिस उपाधीक्षक संदीप सिंह के साथ मौके पर पहुंचे. मासूम के शरीर पर चाकू से वार किए हुए थे.
इसे भी पढ़ें- सोते हुए बेटा-बहू और पोते को पेट्रोल छिड़ककर मारने की कोशिश, पिता गिरफ्तार... वारदात CCTV में कैद - Murder attempt in Jodhpur
वहीं, घर में एक कब्र भी खुदी हुई मिली. ऐसे में आरोपी की ओर से हत्या की पहले से ही प्लानिंग किए जाने की आशंका व्यक्त हो रही है. पुलिस ने आरोपी पिता कानजी को डिटेन कर लिया है. वहीं शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस आरोपी पिता से मामले को लेकर पूछताछ कर रही है. आरोपी कानजी के 5 संतान है जिसमें आयुष सबसे छोटा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.