ETV Bharat / bharat

कांग्रेस-NC गठबंधन से सियासी माहौल गर्म, बीजेपी ने दागे सवाल, इमरान मसूद ने दिया 'करारा' जवाब - CONGRESS NC ALLIANCE - CONGRESS NC ALLIANCE

Congress NC alliance,Imran Masood Congress NC alliance,Imran Masood reached Haridwar कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के गठबंधन पर इमरान मसूद ने भाजपा को जवाब दिया है. इमरान मसूद ने कहा भाजपा भी नेशनल कांफ्रेंस के साथ गठबंधन में रही है. तब भाजपा को कोई दिक्कत नहीं थी. अब कांग्रेस के गठबंधन से बीजेपी को दिक्कत हो रही है.

Etv Bharat
कांग्रेस-NC गठबंधन से सियासी माहौल गर्म (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 25, 2024, 5:01 PM IST

Updated : Aug 25, 2024, 6:23 PM IST

कांग्रेस-NC गठबंधन से सियासी माहौल गर्म (Etv Bharat)

हरिद्वार: जम्मू कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के गठबंधन पर देश का सियासी माहौल गर्म है. बीजेपी ने इस गठबंधन को लेकर सवालों की बौछार की. बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व के साथ ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राहुल गांधी से कई सवाल किये थे. बीजेपी के इन सवालों पर कांग्रेस हमलावर है. बीजेपी के सवालों का कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने जवाब दिया है.

कांग्रेस के फायर ब्रांड नेता सहारनपुर सांसद इमरान मसूद ने नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के जम्मू कश्मीर में हुए गठबंधन पर कहा कि कांग्रेस को किसके साथ गठबंधन करना है ये भाजपा से पूछने की जरूरत नहीं है. इमरान मसूद ने कहा भाजपा भी नेशनल कांफ्रेंस के साथ गठबंधन में रही है. तब भाजपा को कोई आपत्ति नहीं थी. इमरान मसूद ने कहा आज जम्मू कश्मीर के जो भी हालात हैं वे भाजपा की वजह से हैं.

कोलकाता कांड पर मसूद का बयान: कोलकाता रेप एंड मर्डर मामले पर भी इमरान मसूद ने बयान दिया. उन्होंने कहा देश में कहीं पर भी ऐसी घटना होना शर्मनाक है, लेकिन किसी भी राज्य की घटना को टारगेट बनाकर मुद्दा बनाना गलत है.

यूपी में जाति और मजहब देखकर बुलडोजर एक्शन: इमरान मसूद ने यूपी सरकार पर भी हमला बोला. इमरान मसूद ने कहा उत्तर प्रदेश सरकार सिलेक्टिव कार्रवाई करती है. उन्होंने कहा यूपी ने जाति और मजहब देखकर ही बुलडोजर की कार्रवाई होती है.

उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने भी बोला हमला: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा जब भाजपा ने नेशनल कांफ्रेंस के साथ गठबंधन किया था तब कैसे सब कुछ ठीक था? अब कांग्रेस के साथ गठबंधन में भाजपा को खामी नजर आ रही है. करन माहरा ने कहा आतंकी घटनाओं का जिक्र करते हुए भाजपा और एनडीए की सरकार को घेरा.

बता दें कांग्रेस फायर ब्रांड नेता सहारनपुर सांसद इमरान मसूद, उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा हरिद्वार में आयोजित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी सम्मान समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे.यहां उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी सम्मान समारोह में अलग-अलग राज्यों से सेनानियों के परिजनों से मुलाकात की. साथ ही उन्हें सम्मानित भी किया.

पढ़ें- जम्मू कश्मीर में INC-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन पर सीएम धामी ने पूछे 10 सवाल, माहरा ने दिलाई महबूबा की याद - Jammu Kashmir assembly elections

कांग्रेस-NC गठबंधन से सियासी माहौल गर्म (Etv Bharat)

हरिद्वार: जम्मू कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के गठबंधन पर देश का सियासी माहौल गर्म है. बीजेपी ने इस गठबंधन को लेकर सवालों की बौछार की. बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व के साथ ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राहुल गांधी से कई सवाल किये थे. बीजेपी के इन सवालों पर कांग्रेस हमलावर है. बीजेपी के सवालों का कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने जवाब दिया है.

कांग्रेस के फायर ब्रांड नेता सहारनपुर सांसद इमरान मसूद ने नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के जम्मू कश्मीर में हुए गठबंधन पर कहा कि कांग्रेस को किसके साथ गठबंधन करना है ये भाजपा से पूछने की जरूरत नहीं है. इमरान मसूद ने कहा भाजपा भी नेशनल कांफ्रेंस के साथ गठबंधन में रही है. तब भाजपा को कोई आपत्ति नहीं थी. इमरान मसूद ने कहा आज जम्मू कश्मीर के जो भी हालात हैं वे भाजपा की वजह से हैं.

कोलकाता कांड पर मसूद का बयान: कोलकाता रेप एंड मर्डर मामले पर भी इमरान मसूद ने बयान दिया. उन्होंने कहा देश में कहीं पर भी ऐसी घटना होना शर्मनाक है, लेकिन किसी भी राज्य की घटना को टारगेट बनाकर मुद्दा बनाना गलत है.

यूपी में जाति और मजहब देखकर बुलडोजर एक्शन: इमरान मसूद ने यूपी सरकार पर भी हमला बोला. इमरान मसूद ने कहा उत्तर प्रदेश सरकार सिलेक्टिव कार्रवाई करती है. उन्होंने कहा यूपी ने जाति और मजहब देखकर ही बुलडोजर की कार्रवाई होती है.

उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने भी बोला हमला: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा जब भाजपा ने नेशनल कांफ्रेंस के साथ गठबंधन किया था तब कैसे सब कुछ ठीक था? अब कांग्रेस के साथ गठबंधन में भाजपा को खामी नजर आ रही है. करन माहरा ने कहा आतंकी घटनाओं का जिक्र करते हुए भाजपा और एनडीए की सरकार को घेरा.

बता दें कांग्रेस फायर ब्रांड नेता सहारनपुर सांसद इमरान मसूद, उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा हरिद्वार में आयोजित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी सम्मान समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे.यहां उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी सम्मान समारोह में अलग-अलग राज्यों से सेनानियों के परिजनों से मुलाकात की. साथ ही उन्हें सम्मानित भी किया.

पढ़ें- जम्मू कश्मीर में INC-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन पर सीएम धामी ने पूछे 10 सवाल, माहरा ने दिलाई महबूबा की याद - Jammu Kashmir assembly elections

Last Updated : Aug 25, 2024, 6:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.