कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी आज आयोजित कर रही है. यह परीक्षा देश और विदेश के 571 शहरों में आयोजित हो रही है. इसके लिए एनटीए ने 5000 से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए हैं. भारत के 557 शहरों व 14 विदेशी शहरों में नीट की परीक्षा आयोजित की जा रही है. एग्जाम के लिए 24 लाख कैंडिडेट परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड है. राजस्थान में 1.97 लाख कैंडिडेट परीक्षा देंगे. इसके लिए परीक्षा केंद्र पर सुबह 11 से 1:30 बजे तक प्रवेश दिया गया. आज दोपहर 2 से शाम 5:20 बजे के बीच परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इस परीक्षा के माध्यम से विभिन्न कोर्सेज के लिए देशभर के मेडिकल, डेंटल, आयुष, वेटरनरी तथा चयनित नर्सिंग कॉलेजों में 2 लाख 10 हजार सीटों पर प्रवेश दिए जाएंगे
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के कोऑर्डिनेटर राजस्थान प्रदीप सिंह गौड़ ने बताया कि एडमिट कार्ड 3 पेज का है, जिसमें सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म है. दूसरा पेज पोस्टकार्ड साइज के फोटो के लिए है. सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भरकर परीक्षा केंद्र पर ले जाना होगा. इस सेल्फ डिक्लेरेशन में तीन बॉक्स दिए गए हैं. पहले बॉक्स में आवेदन के दौरान अपलोड किया गया रंगीन फोटो चस्पा कर ले जाना होगा. दूसरे बॉक्स में बाएं हाथ के अंगूठे का निशान लगाना होगा. तीसरे बॉक्स में विद्यार्थी को परीक्षा कक्ष में ही उपयोग में लेना है. अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन के दौरान अपलोड किए सिग्नेचर करने है, लेकिन यह हस्ताक्षर परीक्षा केंद्र में इनविजीलेटर के सामने ही करने होंगे. दूसरे पेज पर बनाए गए बॉक्स में पोस्टकार्ड साइज ( 4 गुना 6) का रंगीन फोटो चस्पा कर ले जाना है. इस पेज पर भी इनविजीलेटर और स्टूडेंट्स को साइन करने होंगे, लेकिन यह साइन भी परीक्षा कक्ष में ही इनविजीलेटर के सामने होंगे.
इन बातों का रखें ध्यान - :
- पारदर्शी पानी की बोतल और सेनिटाइजर ले जा सकेंगे.
- सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म साथ लाएं.
- बड़े बटन वाले कपड़े व मोटी सोल के जूतों के साथ प्रवेश नहीं मिलेगा.
- एडमिट कार्ड के साथ उन्हें सरकार की तरफ से जारी किए गए कोई भी एक ओरिजिनल आईडी कार्ड को भी लेकर जाना होगा. इनमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, 12th बोर्ड एडमिट कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड, आधार इनरोलमेंट स्लिप विद फोटो मान्य होंगे. फोटोकॉपी या फिर मोबाइल फोन में इन डॉक्यूमेंट को दिखाना मान्य नहीं होगा.
- परीक्षा समय खत्म होने के बाद जब तक इनविजीलेटर नहीं कहे तब तक विद्यार्थी को अपनी सीट नहीं छोड़नी है.
- एग्जाम के बाद अभ्यर्थी ओएमआर शीट की ओरिजिनल व ऑफिस कॉपी, एडमिट कार्ड इनविजीलेटर को जमा कराएं. ऐसा नहीं करने पर विद्यार्थियों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही होगी, जिसमें परीक्षा से डिसक्वालीफाई भी किया जा सकता है.
- एनटीए ने सलाह दी है कि परीक्षा केंद्र को एक दिन पहले जाकर देख लें, ताकि परीक्षा के दिन उन्हें किसी तरह की कोई समस्या नहीं हो.
इसे भी पढ़ें- JEE MAIN 2024: NTA ने अनफेयर मिंस पर लिया कड़ा एक्शन, 39 स्टूडेंट्स को 3 साल के लिए किया परीक्षा से वंचित - JEE MAIN 2024
परीक्षा में एंट्री के दौरान ये आइटम रहेंगे प्रतिबंधित :
- कोई भी वस्तु जैसे पाठ्य कोर्स (मुद्रित या लिखित), कागज के टुकड़े, ज्योमेट्री/पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक थैली, कैलकुलेटर, पेन, स्केल, राइटिंग पैड, पेन ड्राइव, इरेज़र, कैलकुलेटर, लॉग टेबल, इलेक्ट्रॉनिक पेन/स्कैनर.
- संचार उपकरण जैसे मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर.
- स्वास्थ्य बैंड, वॉलेट, चश्मा, हैंडबैग, बेल्ट, टोपी, कोई भी घड़ी/कलाई, कंगन, कैमरा, आदि.
- कोई भी आभूषण/धातु की वस्तुएं.
- कोई भी खोला हुआ या पैक किया हुआ खाद्य पदार्थ.
एग्जाम के दौरान ये गलतियां ना करें :
- एग्जाम पेपर व ओएमआर नम्बर का मिलान करें.
- नाम व सभी जानकारी सटीक भरें.
- इसमें बाएं हाथ का थम्ब इंप्रेशन लगेगा.
- ओएमआर शीट में कटिंग, इरेजिंग ओर ओवर राइटिंग नहीं करें.
- प्रश्न के उत्तर का पूरी तरह मिलान होने के बाद ही गोला भरें.
- गोला भरते समय ओवरलैपिंग न करें. गोले को पूरी तरह से काला करें. गोला साफ-सुधरा और बिना किसी धब्बे वाला हो.
- प्रश्न का उत्तर नहीं आ रहा तो उसे छोड़ दें, समय बर्बाद नहीं करें.
- ओएमआर शीट पर पूछी जाने वाली जानकारी के अतिरिक्त कुछ नहीं लिखे.
- ओएमआर शीट को मोडें नहीं.
- ओएमआर शीट भरने में हड़बड़ाएं नहीं और शीट को मोड़ें भी नहीं.
- अंतिम समय में जल्दबाजी में गलतियां होने की संभावना बनी रहती है, ऐसे में ध्यान रखें.
इसे भी पढ़ें- NEET UG 2024 का एग्जाम आज , जानें ड्रेस कोड और एग्जाम गाइडलाइंस, इन 23 बातों का ध्यान रखने पर मिलेगा प्रवेश - NEET Exam 2024
इस तरह का होगा एग्जाम पैटर्न :
- प्रश्न पत्र में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी और जूलॉजी के 200 सवाल होंगे. यानी प्रत्येक सब्जेक्ट के 50
- इनमें से अभ्यर्थियों को 180 प्रश्न करने हैं, यानी प्रत्येक सब्जेक्ट में 45.
- सभी सब्जेक्ट ए और बी दो सेक्शन में विभाजित होंगे.
- ए सेक्शन में 35 और बी में 15 प्रश्न होंगे.
- ए सेक्शन के सभी 35 प्रश्न हल करने हैं, जबकि बी सेक्शन के 15 में से 10 प्रश्न करने हैं.
- यह पूरा प्रश्न पत्र 720 अंक का होगा.
- प्रत्येक सही प्रश्न के चार अंक और गलत प्रश्न पर एक अंक की माइन्स मार्किंग होगी.