तिरुवनंतपुरम (केरल): तेज हवाओं और खराब मौसम की स्थिति के पूर्वानुमान के बाद भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार को केरल तट और लक्षद्वीप क्षेत्र में मछली पकड़ने की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए मछुआरों के लिए सलाह जारी की है. हालांकि कर्नाटक तट पर मछली पकड़ने पर कोई प्रतिबंध नहीं है.
आईएमडी ने 1 जून के लिए दक्षिणी केरल तट और लक्षद्वीप क्षेत्र में 35 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने तथा इसके 55 किमी प्रति घंटा तक चलने का अनुमान लगाया गया है. इसमें कहा गया है कि 1 जून को लक्षद्वीप, मालदीव क्षेत्र, समीपवर्ती दक्षिणी केरल तट, कन्याकुमारी तट, मन्नार की खाड़ी, दक्षिण-पूर्वी और दक्षिण-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी, दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर में तेज हवाएं और खराब मौसम की स्थिति की उम्मीद है. इस दौरान तेज हवाओं के 35-45 किमी से 55 किमी की स्पीड से हवाएं चल सकती हैं.
मौसम विभाग ने 2 जून को दक्षिण-पूर्वी अरब सागर, दक्षिण-पश्चिमी अरब सागर, दक्षिणी बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर में तेज हवाओं और खराब मौसम की स्थिति की भविष्यवाणी की है. इसके अलावा मन्नार की खाड़ी, कन्याकुमारी तट, मध्य और दक्षिणी श्रीलंकाई तट पर 45 से 55 किमी/घंटा की गति से हवाएं चलेंगी, जो बढ़कर 65 किमी/घंटा तक पहुंच सकती हैं. 1-2 जून को सोमाली तट, दक्षिण-पश्चिमी अरब सागर और मध्य दक्षिण-पश्चिमी अरब सागर में 45 से 55 किमी/घंटा की गति से तेज हवाएं और खराब मौसम की स्थिति रहने की संभावना है, जो बढ़कर 65 किमी/घंटा तक हो सकती है. वहीं 3 जून को बंगाल की दक्षिणी खाड़ी, बंगाल की दक्षिण-पूर्वी खाड़ी, बंगाल की मध्य-दक्षिण-पश्चिमी खाड़ी और आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट पर 35 से 45 किमी/घंटा की गति से तेज हवाएं और खराब मौसम की स्थिति का अनुमान है, जो बढ़कर 55 किमी/घंटा तक पहुंच सकती है.
ये भी पढ़ें - सेंसर एरर के कारण मुंगेशपुर में दर्ज हुआ 52.9 डिग्री सेल्सियस तापमान : आईएमडी