बरेली/ मिर्जापुर : बरेली: बरेली में आईएमसी के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा की ओर से सामूहिक धर्म परिवर्तन और निकाह करने के कार्यक्रम की परमिशन नहीं मिलने पर कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. कार्यक्रम का ऐलान के बाद मंगलवार को कई हिंदू संगठनों ने भी जमकर विरोध जताते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन दिए थे.
दरअसल बरेली जिले में आईएमसी (इत्तेहाद-ए- मिल्लत कौंसिल) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा सामूहिक धर्म परिवर्तन और निकाह कराने लेकर एक बड़ा ऐलान राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी थी. योगी राज में आईएमसी के प्रमुख ने 21 जुलाई को पांच जोड़ों का धर्म परिवर्तन कर निकाह कराने का ऐलान किया है. दावा है कि सामूहिक धर्म परिवर्तन और निकाह करने वाले पहले से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं. इतना ही नहीं कार्यक्रम की परमिशन के लिए जिला प्रशासन से अनुमति मांगने की भी बात कही है. वहीं तौकीर रजा के ऐलान के विरोध में हिन्दू संगठन के लोग सड़कों पर उतर आए. मिर्जापुर में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंका और रजा को गिरफ्तार करने की मांग भी की.
बरेली में आईएमसी के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने अपने आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पिछले 2 साल से हमने अपने यहां धर्म परिवर्तन की पाबंदी लगाई हुई थी कि कोई लालच के लिए इस्लाम कबूल करता है या इश्क में आकर इस्लाम कबूल करना चाहता है तो ऐसे लोगों को इस्लाम धर्म कबूल नहीं कराया जाएगा, लेकिन पिछले काफी दिनों से उन पर दबाव पड़ रहा है कि बहुत से ऐसे लड़के-लड़कियां हैं जो साथ काम करने की वजह से आपस में रिलेशन बन गए हैं. कई जगह लिविंग में लोग रह भी रहे हैं और इस तरह के संबंधों को कोई भी समाज पसंद नहीं करता है और इस्लाम भी इसकी इजाजत नहीं देता है.
आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने दावा किया कि उनके पास 23 आवेदन आए हैं, जिनमें 8 लड़के हैं और 15 लड़कियां हैं जो इस्लाम कबूल करना चाहते हैं. इन्होंने अपने रिश्ते पहले से तय किए हुए हैं. हमने जिला प्रशासन से परमिशन मांगी है. आने वाली 21 जुलाई को एक स्कूल में 5 जोड़ों का सामूहिक धर्म परिवर्तन कर उनका निकाह कराया जाएगा. यह लोग धर्म परिवर्तन पहले ही कर चुके हैं. जो धर्म परिवर्तन की प्रक्रिया है वह पूरी की जाएगी.
मौलाना तौकीर रजा ने कहा है कि कार्यक्रम की जानकारी जिला प्रशासन को दे दी गई है, लेकिन उनकी तरफ से अभी कोई जवाब नहीं मिला है और हम कोई गैर कानूनी काम करने नहीं जा रहे हैं. पहले चरण में सामूहिक विवाह और धर्म परिवर्तन करने वालों में एक मध्य प्रदेश के हैं और बाकी आसपास के रहने वाले हैं. मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि जो धर्म परिवर्तन कर निकाह करने वाले हैं उनका तकरीबन धर्म परिवर्तन पहले ही हो चुका है. इसका औपचारिक ऐलान करना है सामाजिक तौर पर.
हिन्दू संगठनों ने तौकीर रजा की गिरफ्तारी की मांग
मिर्जापुर: मौलाना तौकीर रजा के सामूहिक धर्मांतरण कराने के ऐलान को लेकर हिंदू संगठन और संतों में आक्रोश देखा जा रहा है. नाराज हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने शहर के चौबे टोला चौराहे पर तौकीर रजा का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की. हिंदू युवावाहनी के जिला संयोजक अमित श्रीनेत ने कहा कि, तौकीर रजा हमेशा कुछ न कुछ बोलते रहते हैं. दो धर्म के लोगों को लड़ाने का काम करते हैं. माहौल खराब करने का काम करते हैं. इसी से नाराज होकर हम लोगों ने मंगलवार को उनका पुतला फूंक कर विरोध किया है. साथ ही मुख्यमंत्री से गिरफ्तारी करने की मांग भी की.
श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के महंत योगानंद गिरी ने विरोध जताते हुए कहा कि, किसी कीमत पर धर्म परिवर्तन कराने नहीं दिया जाएगा. मुगल शासक में हमने इस लड़ाइयां को लड़ा था. आज भी इस लड़ाई को लड़ने के लिए तैयार हैं. मुख्यमंत्री से कार्यक्रम को तत्काल रोक लगाने के साथ तौकीर रजा को गिरफ्तार करने की मांग भी की.
यह भी पढ़ें : बुद्धिहीन है मौलाना तौकीर रजा: शिव प्रकाश शुक्ला