ETV Bharat / bharat

IMA ने पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टरों की भूख हड़ताल को लेकर CM ममता को लिखा पत्र

पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टरों की भूख हड़ताल को लेकर आईएमए ने सीएम ममता बनर्जी को पत्र लिखा है. जानिए क्या अपील की गई है...

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 2 hours ago

इंडियन मेडिकल एसोसिशन ने ममता बनर्जी को लिखा पत्र
इंडियन मेडिकल एसोसिशन ने ममता बनर्जी को लिखा पत्र (ETV Bharat)

नई दिल्ली: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने जूनियर डॉक्टरों की चल रही भूख हड़ताल के बारे में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखा है. यह पत्र आईएमए के अध्यक्ष डॉक्टर आरवी अशोकन और महासचिव अनिल कुमार जे नायक की ओर से लिखा गया है. पत्र में लिखा गया है कि बंगाल के युवा डॉक्टरों को आमरण अनशन करते हुए लगभग एक सप्ताह हो गया है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन उनकी जायज मांगों का समर्थन करता है.

पत्र में आगे लिखा है, वे आपके तत्काल ध्यान के हकदार हैं. पश्चिम बंगाल सरकार सभी मांगों को पूरा करने में पूरी तरह सक्षम है. शांतिपूर्ण माहौल और सुरक्षा की मांग करना कोई नाजायज नहीं है. हम आपसे एक बुजुर्ग और सरकार के मुखिया के रूप में युवा पीढ़ी के डॉक्टरों के साथ मुद्दों को सुलझाने की अपील करते हैं. भारत का पूरा चिकित्सा समुदाय चिंतित है और भरोसा करता है कि आप उनकी जान बचा पाएंगे.

यह है मामला: दरअसल, कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक पीजी ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के मामले में न्याय की मांग को लेकर के पश्चिम बंगाल के जूनियर डॉक्टर लंबे समय से आंदोलनरत हैं. जब शुरू में घटना हुई थी तब पूरे देश के जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल शुरू की थी, जिससे अधिकतर राज्यों में स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई थीं. खुद दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों में हड़ताल होने से करीब एक सप्ताह तक मरीजों को इलाज के लिए दर-दर भटकना पड़ा था. सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद जैसे तैसे हड़ताल खत्म हुई थी. इसके बाद डॉक्टरों ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के कार्यालय निर्माण भवन के बाहर जबरदस्त धरना प्रदर्शन करके सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की थी.

यह भी पढ़ें- आरजी कर रेप-हत्या मामला : CBI ने मुख्य आरोपी संजय रॉय के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया

अब तक अनशन जारी: वहीं, पश्चिम बंगाल की सरकार के द्वारा डॉक्टरों को सुरक्षा देने और मामले में आरोपी अधिकारियों के ऊपर कार्रवाई न करने सहित अन्य कई मांगों को लेकर पश्चिम बंगाल के जूनियर डॉक्टर फ्रंट ने आमरण अनशन शुरू कर दिया था जो अभी तक जारी है. अब आईएमए ने भी जूनियर डॉक्टर के अनशन को समाप्त कराने और समस्या का समाधान निकालने के लिए ममता बनर्जी को पत्र लिखकर अपील की है. बता दें कि आईएमए देश के डॉक्टरों की बड़ी संस्था है, जिसका मुख्यालय दिल्ली में स्थित है.

यह भी पढ़ें- प.बंगाल के डॉक्टरों की भूख हड़ताल जारी, बोले- कोई भी साबित नहीं कर सकता कि हमारी मांगें गलत हैं

नई दिल्ली: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने जूनियर डॉक्टरों की चल रही भूख हड़ताल के बारे में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखा है. यह पत्र आईएमए के अध्यक्ष डॉक्टर आरवी अशोकन और महासचिव अनिल कुमार जे नायक की ओर से लिखा गया है. पत्र में लिखा गया है कि बंगाल के युवा डॉक्टरों को आमरण अनशन करते हुए लगभग एक सप्ताह हो गया है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन उनकी जायज मांगों का समर्थन करता है.

पत्र में आगे लिखा है, वे आपके तत्काल ध्यान के हकदार हैं. पश्चिम बंगाल सरकार सभी मांगों को पूरा करने में पूरी तरह सक्षम है. शांतिपूर्ण माहौल और सुरक्षा की मांग करना कोई नाजायज नहीं है. हम आपसे एक बुजुर्ग और सरकार के मुखिया के रूप में युवा पीढ़ी के डॉक्टरों के साथ मुद्दों को सुलझाने की अपील करते हैं. भारत का पूरा चिकित्सा समुदाय चिंतित है और भरोसा करता है कि आप उनकी जान बचा पाएंगे.

यह है मामला: दरअसल, कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक पीजी ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के मामले में न्याय की मांग को लेकर के पश्चिम बंगाल के जूनियर डॉक्टर लंबे समय से आंदोलनरत हैं. जब शुरू में घटना हुई थी तब पूरे देश के जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल शुरू की थी, जिससे अधिकतर राज्यों में स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई थीं. खुद दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों में हड़ताल होने से करीब एक सप्ताह तक मरीजों को इलाज के लिए दर-दर भटकना पड़ा था. सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद जैसे तैसे हड़ताल खत्म हुई थी. इसके बाद डॉक्टरों ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के कार्यालय निर्माण भवन के बाहर जबरदस्त धरना प्रदर्शन करके सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की थी.

यह भी पढ़ें- आरजी कर रेप-हत्या मामला : CBI ने मुख्य आरोपी संजय रॉय के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया

अब तक अनशन जारी: वहीं, पश्चिम बंगाल की सरकार के द्वारा डॉक्टरों को सुरक्षा देने और मामले में आरोपी अधिकारियों के ऊपर कार्रवाई न करने सहित अन्य कई मांगों को लेकर पश्चिम बंगाल के जूनियर डॉक्टर फ्रंट ने आमरण अनशन शुरू कर दिया था जो अभी तक जारी है. अब आईएमए ने भी जूनियर डॉक्टर के अनशन को समाप्त कराने और समस्या का समाधान निकालने के लिए ममता बनर्जी को पत्र लिखकर अपील की है. बता दें कि आईएमए देश के डॉक्टरों की बड़ी संस्था है, जिसका मुख्यालय दिल्ली में स्थित है.

यह भी पढ़ें- प.बंगाल के डॉक्टरों की भूख हड़ताल जारी, बोले- कोई भी साबित नहीं कर सकता कि हमारी मांगें गलत हैं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.