कोटा. भारतीय विज्ञान शिक्षा व अनुसंधान संस्थानों (आईआईएसईआर) में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाले आईआईएसईआर इंडियन एप्टीट्यूड टेस्ट का रजिस्ट्रेशन आगामी एक अप्रैल से शुरू होगा. यह रजिस्ट्रेशन 13 मई तक ऑनलाइन ही विद्यार्थियों को करने होंगे. एजुकेशन एक्सपर्ट व एग्जाम काउंसलर कमल सिंह चौहान ने बताया कि करेक्शन विंडो 16 व 17 मई, 2024 तक रहेगी. इसके साथ ही एडमिट कार्ड कम हॉल टिकट 1 जून को जारी होंगे. वहीं, 9 जून को परीक्षा प्रस्तावित है और परिणाम जून के आखिर तक आने की संभावना है.
एजुकेशन एक्सपर्ट व एग्जाम काउंसलर कमल सिंह चौहान ने बताया कि आईआईएसईआर 5 वर्षीय बीएस व एमएस डुअल (दोहरी) डिग्री व केवल बीएस (भोपाल) कोर्स के लिए हर साल एक एप्टीट्यूड टेस्ट करवाता है. इस टेस्ट को IAT के नाम से भी जाना जाता है. यह राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है. इसमें विद्यार्थी कोलकाता, मोहाली, बेरहामपुर, तिरुअनंतपुरम, तिरूपति, पुणे व भोपाल स्थित 7 आईआईएसईआर (IISER) भारतीय विज्ञान शिक्षा व अनुसंधान संस्थानों में प्रवेश ले सकता है. यह परीक्षा पांच वर्षीय बीएस-एमएस दोहरी डिग्री कार्यक्रम में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए डिजाइन की गई है. इसमें गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान के क्षेत्र में उम्मीदवार की योग्यता का आंकलन किया जाता है.
इसे भी पढ़ें - पीएम मोदी ने वैज्ञानिकों का कम लागत वाली प्रौद्योगिकियों के विकास का आह्वान किया
एक्सपर्ट चौहान ने बताया कि इस परीक्षा में 12वीं पास आउट या परीक्षा दे रहे विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं. उम्मीदवारों को बारहवीं कक्षा (या समकक्ष) की परीक्षा के दौरान जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित और भौतिकी में से कम से कम तीन विषय होने चाहिए. परीक्षा में शामिल होने के लिए सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी-एनसीएल छात्रों के लिए 2,000 रुपए फीस देनी होगी, जबकि एससी-एसटी, फिजिकली हैंडीकैप्ड और कश्मीरी प्रवासी विद्यार्थी को एक हजार रुपए देने होंगे.