ETV Bharat / bharat

हैकर के हाथ लग जाए आपका आधार नंबर तो क्या बैंक अकाउंट कर सकता है खाली? जानें - Bank Account - BANK ACCOUNT

Aadhaar Number: लोग अपने आधार कार्ड का नंबर किसी भी अन्य व्यक्ति के साथ शेयर करने में डरते हैं. उन्हें लगता है कि अगर उनका आधार नंबर किसी शख्स को पता चल गया तो वह उनका बैंक अकाउंट खाली कर देगा.

आधार कार्ड
आधार कार्ड (Getty Images)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 1, 2024, 1:50 PM IST

नई दिल्ली: आधार आज सबसे अहम डॉक्यूमेंट बन गया है. इसका इस्तेमाल लगभग सभी सरकारी काम के लिए किया जाता है. आज के समय में सिम खरीदने से लेकर बैंक अकाउंट ओपन करने तक आधार की जरूरत पड़ती है.

आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है, जिसमें आईडेंटिफिकेशन के लिए 12 अंकों की स्पेसिफिक संख्या होती है. इतना ही नहीं देश प्रत्येक नागरिक को इस दस्तावेज को बनाना अनिवार्य है. ऐसे में इसके गलत इस्तेमाल का डर बना रहता है.

बढ़ रहे फ्रॉड और धोखधड़ी के मामले
दरअसल, आजकल लोगों के साथ कई तरह स्कैम, फ्रॉड और धोखधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में लोग अपना आधार नंबर किसी भी अन्य व्यक्ति के साथ शेयर करने में डरते हैं. उन्हें लगता है कि अगर उनका आधार नंबर किसी शख्स को पता चल गया तो वह उनका बैंक अकाउंट खाली कर देगा.

सिर्फ आधार नबंर जानकर अकाउंट खाली कर सकता है स्कैमर?
ऐसे में अगर आपको भी यह ही डर लगता है कि कोई शख्स सिर्फ आपका आधार नंबर जानकर आपके बैंक अकांउट से पैसा निकाल सकता है तो बता दें कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं. द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक कोई भी व्यक्ति सिर्फ आपका आधार नंबर जानकर आपके आधार नंबर या आधार से जुड़े बैंक अकाउंट से पैसे नहीं निकाल सकता.

बता दें कि आपकी पहचान साबित करने के लिए, आपके आधार नंबर को आधार अधिनियम, 2016 के तहत निर्धारित विभिन्न तरीकों से एजेंसियों द्वारा वेरिफाई या प्रमाणित किया जाता है. इतना ही नहीं मात्र आधार नंबर की जानकारी से अकाउंट हैक नहीं हो सकता है.

ओटीपी शेयर करने पर हो सकती है दिक्कत
हालांकि, अगर आप गलती से या किसी के मांगे पर अपने बैंक द्वारा भेजे गए ओटीपी को किसी के साथ शेयर करते हैं तो फिर आपका अकाउंट हैक हो सकता है और आपके पैसे निकाले जा सकते हैं. इसलिए आपको अपना ओटीपी नंबर किसी के साथ शेयर नहीं करना है.

यही वजह है कि अक्सर बैंक की ओर से ग्राहकों को भी सलाह दी जाती है कि अपना ओटीपी नंबर किसी के साथ शेयर ना करें. अगर आपको फिर भी डर इस बात का डर है कि कोई आधार का नंबर जानकर आपके बैंक अकाउंट से पैसे निकाल सकता है तो आप मास्क्ड आधार का उपयोग कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- आधार अपडेट करवाने के बाद मिलने का है इंतजार, तो जान लें कितनी दिनों में होगी डिलीवरी?

नई दिल्ली: आधार आज सबसे अहम डॉक्यूमेंट बन गया है. इसका इस्तेमाल लगभग सभी सरकारी काम के लिए किया जाता है. आज के समय में सिम खरीदने से लेकर बैंक अकाउंट ओपन करने तक आधार की जरूरत पड़ती है.

आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है, जिसमें आईडेंटिफिकेशन के लिए 12 अंकों की स्पेसिफिक संख्या होती है. इतना ही नहीं देश प्रत्येक नागरिक को इस दस्तावेज को बनाना अनिवार्य है. ऐसे में इसके गलत इस्तेमाल का डर बना रहता है.

बढ़ रहे फ्रॉड और धोखधड़ी के मामले
दरअसल, आजकल लोगों के साथ कई तरह स्कैम, फ्रॉड और धोखधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में लोग अपना आधार नंबर किसी भी अन्य व्यक्ति के साथ शेयर करने में डरते हैं. उन्हें लगता है कि अगर उनका आधार नंबर किसी शख्स को पता चल गया तो वह उनका बैंक अकाउंट खाली कर देगा.

सिर्फ आधार नबंर जानकर अकाउंट खाली कर सकता है स्कैमर?
ऐसे में अगर आपको भी यह ही डर लगता है कि कोई शख्स सिर्फ आपका आधार नंबर जानकर आपके बैंक अकांउट से पैसा निकाल सकता है तो बता दें कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं. द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक कोई भी व्यक्ति सिर्फ आपका आधार नंबर जानकर आपके आधार नंबर या आधार से जुड़े बैंक अकाउंट से पैसे नहीं निकाल सकता.

बता दें कि आपकी पहचान साबित करने के लिए, आपके आधार नंबर को आधार अधिनियम, 2016 के तहत निर्धारित विभिन्न तरीकों से एजेंसियों द्वारा वेरिफाई या प्रमाणित किया जाता है. इतना ही नहीं मात्र आधार नंबर की जानकारी से अकाउंट हैक नहीं हो सकता है.

ओटीपी शेयर करने पर हो सकती है दिक्कत
हालांकि, अगर आप गलती से या किसी के मांगे पर अपने बैंक द्वारा भेजे गए ओटीपी को किसी के साथ शेयर करते हैं तो फिर आपका अकाउंट हैक हो सकता है और आपके पैसे निकाले जा सकते हैं. इसलिए आपको अपना ओटीपी नंबर किसी के साथ शेयर नहीं करना है.

यही वजह है कि अक्सर बैंक की ओर से ग्राहकों को भी सलाह दी जाती है कि अपना ओटीपी नंबर किसी के साथ शेयर ना करें. अगर आपको फिर भी डर इस बात का डर है कि कोई आधार का नंबर जानकर आपके बैंक अकाउंट से पैसे निकाल सकता है तो आप मास्क्ड आधार का उपयोग कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- आधार अपडेट करवाने के बाद मिलने का है इंतजार, तो जान लें कितनी दिनों में होगी डिलीवरी?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.