ETV Bharat / bharat

बीजापुर के तररेम में IED ब्लास्ट, STF के 2 जवान शहीद, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी अंतिम विदाई - STF jawans martyred in Bijapur

बीजापुर के तररेम थाना इलाके में माओावादियों के लगाए IED की चपेट में आने 2 जवान शहीद हो गए. बम में चपेट में आने से चार जवान भी बुरी तरह से जख्मी हुए हैं. जख्मी जवानों को हेलिकॉप्टर की मदद से एयरलिफ्ट कर रायपुर लाने की तैयारी की जा रही है.

STF jawans martyred in Bijapur
नक्सलियों के IED ब्लास्ट में 2 जवान शहीद (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 18, 2024, 8:28 AM IST

Updated : Jul 18, 2024, 11:03 PM IST

STF jawans martyred in Bijapur (ETV Bharat Chhattisgarh)

बीजापुर: माओवादियों का एक बार फिर खौफनाक चेहरा सामने आया है. नक्सलियों के लगाए घातक बम की चपेट में आने से 2 जवान शहीद हो गए. घटना में चार जवान भी गंभीर रुप से जख्मी हुए हैं. घायल जवानों को फिलहाल इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है. घायल जवानों की हालत को देखते हुए उनको तत्काल एयरलिफ्ट करने की भी तैयारी चल रही है. घटना की पु्ष्टि खुद पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने की है.

नक्सलियों के IED ब्लास्ट में 2 जवान शहीद: बताया जा रहा है कि जवान रुटीन सर्चिंग अभियान पर निकले थे. सर्चिंग के दौरान फोर्स जैसे ही तररेम इलाके में पहुंची एक जोरदार धमाका हुआ. जवान जबतक कुछ समझ पाते तबतक दो जवान बम की चपेट में आने से शहीद हो चुके थे. जवानों ने नक्सली वारदात के बाद अपने घायल चार साथियों को तुरंत वहां से रेस्क्यू कर जिला अस्पताल पहुंचाया. घायल जवानों की हालत गंभीर है. घायल सभी चारों जवानों के बेहतर इलाज के लिए जल्द रायपुर एयरलिफ्ट किया जाएगा. नक्सलियों की कायराना करतूत में जो दो जवान शहीद हुए वो एसटीएफ के हैं.

''जिला बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा के सीमावर्ती इलाकों में दरभा डिवीजन, पश्चिम बस्तर डिवीजन और मिलेट्री कंपनी नंबर 2 के माओवादियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी. जानकारी मिलते ही STF, DRG, कोबरा, CRPF की संयुक्त टीम को 16 जुलाई को रवाना किया गया था. विशेष अभियान में सभी जवान शामिल थे. अभियान के बाद वापसी के दौरान 17 जुलाई को तररेम क्षेत्र में आईईडी ब्लास्ट हो गया. जिसकी चपेट में आने से 2 जवान शहीद हो गए. वहीं 04 जवान घायल हो गए हैं. घायल जवानों को उपचार के लिए रायपुर एयरलिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है. घटनास्थल में अतिरिक्त जवानों को सर्चिंग के लिए रवाना किया गया है. शहीद जवान कॉन्स्टेबल भरत साहू रायपुर के निवासी हैं. शहीद कॉन्स्टेबल सतेर सिंह नारायणपुर के निवासी हैं. जवानों के कैंप लौटने के बाद और जानकारी सामने आएगी''. - सुंदरराज पी. बस्तर आईजी

नक्सलियों की साजिश का बने शिकार: फोर्स को ये खबर मिली थी कि बीजापुर और सुकमा के सरहदी इलाके में नक्सली बड़ी बैठक कर रहे हैं. नक्सलियों के बड़ी संख्या में जमा होने की खबर पर फोर्स ने मौके के लिए मूव किया. जवान जब तररेम इलाके में पहुंचे तो वहां पहले से लगाए गए IED बम में धमाका हो गया. धमाके की चपेट में जवान आ गए. नक्सलियों की धरपकड़ के लिए इलाके में बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया गया है.

''बीजापुर जिले के तर्रेम क्षेत्र में माओवादियों द्वारा किए गए IED ब्लास्ट में एसटीएफ के 2 जवानों के शहीद होने और 4 जवानों के घायल होने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है. ईश्वर से शहीद जवानों की आत्मा की शांति और घायल जवानों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. माओवाद के खात्मे के लिए हमारी सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान से नक्सली विचलित हैं और कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं. जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। माओवाद के खात्मे तक हमारी ये लड़ाई जारी रहेगी''. - विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

शहीद जवानों को को दी गई श्रद्धांजलि : आईईडी ब्लास्ट में शहीद 2 जवानों को आज गुरुवार को जगदलपुर के पुलिस लाइन में सलामी दी गई. सुरक्षाबल के जवानों ने शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इस दौरान वहां मौजूद सुरक्षाबल के आला अधिकारियों, जवानों और जनप्रतिनिधियों ने भी नम आंखों से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. श्रद्धांजलि देने के बाद शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को उनके गृह ग्राम के लिए रवाना कर दिया गया है.

गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी अंतिम विदाई (ETV Bharat Chhattisgarh)
रायपुर में घायल जवानों का इलाज जारी : आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने की वजह से चार जवान भी घायल हो गए हैं, जिन्हें तत्काल बीजापुर लाया गया. घायल जवानों को बीजापुर जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया, जिसके बाद उन्हें तुरंत एयरलिफ्ट कर बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है. रायपुर में सभी घायल जवानों का इलाज अभी जारी है.चार घायल जवानों में पुरुषोत्तम नाग, कोमल यादव, सियाराम सोरी और संजय कुमार शामिल हैं.
Tribute paid to martyrs in Jagdalpur
जगदलपुर के पुलिस लाइन में शहीदों दी गई श्रद्धांजलि (ETV Bharat Chhattisgarh)
Soldiers gave guard of honor to the martyrs
शहीदों को जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर (ETV Bharat Chhattisgarh)
कांकेर गढ़चिरौली सीमा पर बड़ा नक्सल एनकाउंटर, 12 नक्सलियों का काम तमाम - Big Naxal encounter in Gadchiroli
बस्तर में आतंक के खिलाफ ऑपरेशन अस्पताल, खूंखार नक्सली हिड़मा के गांव पुवर्ती में खुला हॉस्पिटल - field hospital opened in Purwarti
कांकेर के बिनगुंडा में नक्सलियों से एनकाउंटर, 8 लाख की इनामी महिला नक्सली ढेर - Woman naxal killed in kanker

STF jawans martyred in Bijapur (ETV Bharat Chhattisgarh)

बीजापुर: माओवादियों का एक बार फिर खौफनाक चेहरा सामने आया है. नक्सलियों के लगाए घातक बम की चपेट में आने से 2 जवान शहीद हो गए. घटना में चार जवान भी गंभीर रुप से जख्मी हुए हैं. घायल जवानों को फिलहाल इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है. घायल जवानों की हालत को देखते हुए उनको तत्काल एयरलिफ्ट करने की भी तैयारी चल रही है. घटना की पु्ष्टि खुद पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने की है.

नक्सलियों के IED ब्लास्ट में 2 जवान शहीद: बताया जा रहा है कि जवान रुटीन सर्चिंग अभियान पर निकले थे. सर्चिंग के दौरान फोर्स जैसे ही तररेम इलाके में पहुंची एक जोरदार धमाका हुआ. जवान जबतक कुछ समझ पाते तबतक दो जवान बम की चपेट में आने से शहीद हो चुके थे. जवानों ने नक्सली वारदात के बाद अपने घायल चार साथियों को तुरंत वहां से रेस्क्यू कर जिला अस्पताल पहुंचाया. घायल जवानों की हालत गंभीर है. घायल सभी चारों जवानों के बेहतर इलाज के लिए जल्द रायपुर एयरलिफ्ट किया जाएगा. नक्सलियों की कायराना करतूत में जो दो जवान शहीद हुए वो एसटीएफ के हैं.

''जिला बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा के सीमावर्ती इलाकों में दरभा डिवीजन, पश्चिम बस्तर डिवीजन और मिलेट्री कंपनी नंबर 2 के माओवादियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी. जानकारी मिलते ही STF, DRG, कोबरा, CRPF की संयुक्त टीम को 16 जुलाई को रवाना किया गया था. विशेष अभियान में सभी जवान शामिल थे. अभियान के बाद वापसी के दौरान 17 जुलाई को तररेम क्षेत्र में आईईडी ब्लास्ट हो गया. जिसकी चपेट में आने से 2 जवान शहीद हो गए. वहीं 04 जवान घायल हो गए हैं. घायल जवानों को उपचार के लिए रायपुर एयरलिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है. घटनास्थल में अतिरिक्त जवानों को सर्चिंग के लिए रवाना किया गया है. शहीद जवान कॉन्स्टेबल भरत साहू रायपुर के निवासी हैं. शहीद कॉन्स्टेबल सतेर सिंह नारायणपुर के निवासी हैं. जवानों के कैंप लौटने के बाद और जानकारी सामने आएगी''. - सुंदरराज पी. बस्तर आईजी

नक्सलियों की साजिश का बने शिकार: फोर्स को ये खबर मिली थी कि बीजापुर और सुकमा के सरहदी इलाके में नक्सली बड़ी बैठक कर रहे हैं. नक्सलियों के बड़ी संख्या में जमा होने की खबर पर फोर्स ने मौके के लिए मूव किया. जवान जब तररेम इलाके में पहुंचे तो वहां पहले से लगाए गए IED बम में धमाका हो गया. धमाके की चपेट में जवान आ गए. नक्सलियों की धरपकड़ के लिए इलाके में बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया गया है.

''बीजापुर जिले के तर्रेम क्षेत्र में माओवादियों द्वारा किए गए IED ब्लास्ट में एसटीएफ के 2 जवानों के शहीद होने और 4 जवानों के घायल होने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है. ईश्वर से शहीद जवानों की आत्मा की शांति और घायल जवानों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. माओवाद के खात्मे के लिए हमारी सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान से नक्सली विचलित हैं और कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं. जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। माओवाद के खात्मे तक हमारी ये लड़ाई जारी रहेगी''. - विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

शहीद जवानों को को दी गई श्रद्धांजलि : आईईडी ब्लास्ट में शहीद 2 जवानों को आज गुरुवार को जगदलपुर के पुलिस लाइन में सलामी दी गई. सुरक्षाबल के जवानों ने शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इस दौरान वहां मौजूद सुरक्षाबल के आला अधिकारियों, जवानों और जनप्रतिनिधियों ने भी नम आंखों से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. श्रद्धांजलि देने के बाद शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को उनके गृह ग्राम के लिए रवाना कर दिया गया है.

गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी अंतिम विदाई (ETV Bharat Chhattisgarh)
रायपुर में घायल जवानों का इलाज जारी : आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने की वजह से चार जवान भी घायल हो गए हैं, जिन्हें तत्काल बीजापुर लाया गया. घायल जवानों को बीजापुर जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया, जिसके बाद उन्हें तुरंत एयरलिफ्ट कर बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है. रायपुर में सभी घायल जवानों का इलाज अभी जारी है.चार घायल जवानों में पुरुषोत्तम नाग, कोमल यादव, सियाराम सोरी और संजय कुमार शामिल हैं.
Tribute paid to martyrs in Jagdalpur
जगदलपुर के पुलिस लाइन में शहीदों दी गई श्रद्धांजलि (ETV Bharat Chhattisgarh)
Soldiers gave guard of honor to the martyrs
शहीदों को जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर (ETV Bharat Chhattisgarh)
कांकेर गढ़चिरौली सीमा पर बड़ा नक्सल एनकाउंटर, 12 नक्सलियों का काम तमाम - Big Naxal encounter in Gadchiroli
बस्तर में आतंक के खिलाफ ऑपरेशन अस्पताल, खूंखार नक्सली हिड़मा के गांव पुवर्ती में खुला हॉस्पिटल - field hospital opened in Purwarti
कांकेर के बिनगुंडा में नक्सलियों से एनकाउंटर, 8 लाख की इनामी महिला नक्सली ढेर - Woman naxal killed in kanker
Last Updated : Jul 18, 2024, 11:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.