ETV Bharat / bharat

आबादी वाले क्षेत्र में गिर सकता था फाइटर प्लेन, पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, जानें कैसे - MiG 29 fighter jet crash

बाड़मेर में सोमवार रात को हुए फाइटर प्लेन क्रैश की घटना में पायलट की सतर्कता के कारण बड़ा हादसा टल गया. फाइटर प्लेन नियमित अभ्यास के दौरान तकनीकी खराबी आने से क्रैश हुआ है.

बाड़मेर में फाइटर प्लेन क्रैश
बाड़मेर में फाइटर प्लेन क्रैश (ETV Bharat Barmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 3, 2024, 10:32 AM IST

पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा (वीडियो ईटीवी भारत बाड़मेर)

बाड़मेर : राजस्थान के बाड़मेर जिले में सोमवार रात नियमित अभ्यास के दौरान तकनीकी खराबी आने से वायु सेना का एक फाइटर प्लेन क्रैश हो गया था. इस दौरान सतर्कता दिखाते हुए पायलट प्लेन को आबादी क्षेत्र से दूर सूनसान इलाके में ले गया. इसके बाद पैराशूट की मदद से पायलट प्लेन से नीचे कूद गया. इससे उसकी जान भी बच गई और सूझबूझ से बड़ा हादसा भी टल गया.

आग का गोला बना फाइटर प्लेन : एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि एयरफोर्स का फाइटर प्लेन क्रैश हुआ है. सूचना पर मौके पर पहुंचे. प्लेन के दोनों पायलट सुरक्षित हैं. उन्होंने बताया कि पायलट ने सूझबूझ से खाली जगह पर प्लेन को लैंड करवाया, जिससे किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. दरअसल, जिले के नागाणा थाना इलाके में सोमवार रात करीब 10 बजे के आसपास बांद्रा पंचायत के आलानियो की ढाणी गांव में वायु सेना का फाइटर प्लेन मिंग-29 अचानक क्रैश होकर गिर गया. तेज धमाके की आवाज के साथ गिरा फाइटर प्लेन आग का गोला बन गया. इसे घटना से आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया.

इसे भी पढे़ं. बाड़मेर में एयरफोर्स का फाइटर प्लेन MiG-29 क्रैश, पायलट सुरक्षित, Court of Inquiry के आदेश - IAF MiG 29 Crashed

स्थानीय लोगों ने इस हादसे की सूचना पुलिस-प्रशासन और वायु सेना के अधिकारियों को दी, जिसके बाद आधिकारी मौके पर पहुंचे. एयरफोर्स ने अधिकारियों ने घटनास्थल के आसपास के एरिए को सीज किया. कच्चा रास्ता होने के चलते फायर ब्रिगेड की गाड़ियां काफी मुश्किलों के बाद मौके पर पहुंची. घटना स्थल से करीब आठ किलोमीटर दूर पायलट नीचे गिरा, इसके बाद उसे वायु सेवा के अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया. वहीं, इंडियन एयरफोर्स ने इस घटना को लेकर कोर्ट आफ इंक्वारी के आदेश दिए हैं.

पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा (वीडियो ईटीवी भारत बाड़मेर)

बाड़मेर : राजस्थान के बाड़मेर जिले में सोमवार रात नियमित अभ्यास के दौरान तकनीकी खराबी आने से वायु सेना का एक फाइटर प्लेन क्रैश हो गया था. इस दौरान सतर्कता दिखाते हुए पायलट प्लेन को आबादी क्षेत्र से दूर सूनसान इलाके में ले गया. इसके बाद पैराशूट की मदद से पायलट प्लेन से नीचे कूद गया. इससे उसकी जान भी बच गई और सूझबूझ से बड़ा हादसा भी टल गया.

आग का गोला बना फाइटर प्लेन : एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि एयरफोर्स का फाइटर प्लेन क्रैश हुआ है. सूचना पर मौके पर पहुंचे. प्लेन के दोनों पायलट सुरक्षित हैं. उन्होंने बताया कि पायलट ने सूझबूझ से खाली जगह पर प्लेन को लैंड करवाया, जिससे किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. दरअसल, जिले के नागाणा थाना इलाके में सोमवार रात करीब 10 बजे के आसपास बांद्रा पंचायत के आलानियो की ढाणी गांव में वायु सेना का फाइटर प्लेन मिंग-29 अचानक क्रैश होकर गिर गया. तेज धमाके की आवाज के साथ गिरा फाइटर प्लेन आग का गोला बन गया. इसे घटना से आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया.

इसे भी पढे़ं. बाड़मेर में एयरफोर्स का फाइटर प्लेन MiG-29 क्रैश, पायलट सुरक्षित, Court of Inquiry के आदेश - IAF MiG 29 Crashed

स्थानीय लोगों ने इस हादसे की सूचना पुलिस-प्रशासन और वायु सेना के अधिकारियों को दी, जिसके बाद आधिकारी मौके पर पहुंचे. एयरफोर्स ने अधिकारियों ने घटनास्थल के आसपास के एरिए को सीज किया. कच्चा रास्ता होने के चलते फायर ब्रिगेड की गाड़ियां काफी मुश्किलों के बाद मौके पर पहुंची. घटना स्थल से करीब आठ किलोमीटर दूर पायलट नीचे गिरा, इसके बाद उसे वायु सेवा के अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया. वहीं, इंडियन एयरफोर्स ने इस घटना को लेकर कोर्ट आफ इंक्वारी के आदेश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.