ETV Bharat / bharat

गोलगप्पे के पानी को लेकर बड़ा खुलासा! जानिए खाने से कितना हो सकता है नुकसान - TOILET CLEANER FOUND IN GOLGAPPA

सड़क किनारे गोलगप्पे खाने वालों के लिए बुरी खबर. जांच में पता चला है कि ऐसे गोलगप्पे में टॉयलेट क्लीनर मिला होता है.

TOILET CLEANER FOUND IN GOLGAPPA
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 29, 2024, 8:21 AM IST

रांची: देश भर में लोग बहुत ही चाव से गोलगप्पे या पानी पुरी खाते हैं. इस गोलगप्पे की जांच में जो रिपोर्ट आई है उससे लोगों को होश उड़ सकते हैं. ये ना सिर्फ हानिकारक हैं बल्कि बेहद खतरनाक और जानलेवा भी साबित हो सकते हैं. कई मामलों में इस तरह के गोलगप्पे खाने से कैंसर तक का खतरा रहता है.

अक्टूबर महीने में गढ़वा के फूड सेफ्टी अधिकारी ने रांची के नामकुम स्थित स्टेट फूड टेस्टिंग लेबोरेटरी को गोलगप्पा या पानी पुरी में इस्तेमाल होने वाले पानी का एक सैंपल जांच के लिए भेजा था. उस सैंपल की जो रिपोर्ट आई है वह चौकानें वाली है.

फूड टेस्टिंग लेबोरेट्री के हेड और खाद्य विश्लेषक चतुर्भुज मीणा से बातचीत करते संवाददाता उपेंद्र (ईटीवी भारत)



कारखाने में इस्तेमाल होने वाला हाइड्रोक्लोरिक एसिड

गढ़वा से जांच के लिए आए गोलगप्पे के साथ इस्तेमाल होने वाले पानी के सैंपल की जांच में पाया गया कि पानी को खट्टा बनाने के लिए उसमें इमली या नींबू का अम्ल जिसे हम साइट्रिक एसिड या टाइट्रिक एसिड के नाम से जानते हैं वह नहीं था, बल्कि कारखानों में इस्तेमाल होने वाला हाइड्रोक्लोरिक एसिड का इस्तेमाल किया गया था. स्टेट फूड टेस्टिंग लेबोरेटरी के फूड एनालिस्ट चतुर्भुज मीणा ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया कि कारखाने में इस्तेमाल होने वाली
हाइड्रोक्लोरिक एसिड दांत से लेकर आंत तक के लिए खतरनाक होता है. उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट गढ़वा के फूड सेफ्टी ऑफिसर को भेजी जा रही है ताकि वह विधि अनुसार कार्रवाई कर सकें.

Hydrochloric acid used in toilet cleaner found in Golgappa
फ़ूड टेस्टिंग लेबोरेट्री के हेड और खाद्य विश्लेषक चतुर्भुज मीणा (ईटीवी भारत)



टॉयलेट क्लीनर में होता है कारखाने में इस्तेमाल होने वाला हाइड्रोक्लोरिक एसिड का इस्तेमाल

दरअसल, 15 अक्टूबर 2024 को गढ़वा से एक रिपोर्ट मिली थी कि वहां पानीपुरी (गोलगप्पे) में इस्तेमाल होने वाले पानी में टॉयलेट क्लीनर का इस्तेमाल हो रहा है. इसके बाद ही वहां के फूड सेफ्टी अफसर ने सैम्पल जांच के लिए रांची भेजा था. क्या? पानीपुरी में इस्तेमाल होने वाले पानी के सैंपल में हार्पिक का अंश मिला है, इस सवाल के जवाब में खाद्य विश्लेषक चतुर्भुज मीणा ने सिर्फ इतना ही कहा कि टॉयलेट क्लीनर में कारखाने में इस्तेमाल होने वाले हाइड्रोक्लोरिक एसिड का इस्तेमाल होता है.

Hydrochloric acid used in toilet cleaner found in Golgappa
गोलगप्पे की दुकान (ईटीवी भारत)

फाइब्रोसिस-कैंसर तक कर सकता है हाइड्रोक्लोरिक एसिड- डॉ विद्यापति

फुचका, पानी पुरी या गोलगप्पे के साथ इस्तेमाल होने वाले पानी के सैंपल में हाइड्रोक्लोरिक एसिड का अंश मिलने पर चिंता जताते हुए रिम्स के मेडिसिन विभाग के सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष डॉ विद्यापति ने बताया कि इससे इंसान को दांत और पेट की खतरनाक बीमारी, फाइब्रोसिस और कैंसर तक हो सकता है.

ये भी पढ़ें:
खाद्य पदार्थों के निर्माण में कपड़ा रंगने वाले कलर का प्रयोग, खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई में भारी मात्रा में रंग जब्त

मिठाई खाने वाले सावधान! मधुलिका के बाद सुधा डेयरी बूथ पर छापेमारी में मिली फंगस वाली मिठाई, लगा भारी जुर्माना - Fungus sweets found in Sudha Dairy

रांची: देश भर में लोग बहुत ही चाव से गोलगप्पे या पानी पुरी खाते हैं. इस गोलगप्पे की जांच में जो रिपोर्ट आई है उससे लोगों को होश उड़ सकते हैं. ये ना सिर्फ हानिकारक हैं बल्कि बेहद खतरनाक और जानलेवा भी साबित हो सकते हैं. कई मामलों में इस तरह के गोलगप्पे खाने से कैंसर तक का खतरा रहता है.

अक्टूबर महीने में गढ़वा के फूड सेफ्टी अधिकारी ने रांची के नामकुम स्थित स्टेट फूड टेस्टिंग लेबोरेटरी को गोलगप्पा या पानी पुरी में इस्तेमाल होने वाले पानी का एक सैंपल जांच के लिए भेजा था. उस सैंपल की जो रिपोर्ट आई है वह चौकानें वाली है.

फूड टेस्टिंग लेबोरेट्री के हेड और खाद्य विश्लेषक चतुर्भुज मीणा से बातचीत करते संवाददाता उपेंद्र (ईटीवी भारत)



कारखाने में इस्तेमाल होने वाला हाइड्रोक्लोरिक एसिड

गढ़वा से जांच के लिए आए गोलगप्पे के साथ इस्तेमाल होने वाले पानी के सैंपल की जांच में पाया गया कि पानी को खट्टा बनाने के लिए उसमें इमली या नींबू का अम्ल जिसे हम साइट्रिक एसिड या टाइट्रिक एसिड के नाम से जानते हैं वह नहीं था, बल्कि कारखानों में इस्तेमाल होने वाला हाइड्रोक्लोरिक एसिड का इस्तेमाल किया गया था. स्टेट फूड टेस्टिंग लेबोरेटरी के फूड एनालिस्ट चतुर्भुज मीणा ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया कि कारखाने में इस्तेमाल होने वाली
हाइड्रोक्लोरिक एसिड दांत से लेकर आंत तक के लिए खतरनाक होता है. उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट गढ़वा के फूड सेफ्टी ऑफिसर को भेजी जा रही है ताकि वह विधि अनुसार कार्रवाई कर सकें.

Hydrochloric acid used in toilet cleaner found in Golgappa
फ़ूड टेस्टिंग लेबोरेट्री के हेड और खाद्य विश्लेषक चतुर्भुज मीणा (ईटीवी भारत)



टॉयलेट क्लीनर में होता है कारखाने में इस्तेमाल होने वाला हाइड्रोक्लोरिक एसिड का इस्तेमाल

दरअसल, 15 अक्टूबर 2024 को गढ़वा से एक रिपोर्ट मिली थी कि वहां पानीपुरी (गोलगप्पे) में इस्तेमाल होने वाले पानी में टॉयलेट क्लीनर का इस्तेमाल हो रहा है. इसके बाद ही वहां के फूड सेफ्टी अफसर ने सैम्पल जांच के लिए रांची भेजा था. क्या? पानीपुरी में इस्तेमाल होने वाले पानी के सैंपल में हार्पिक का अंश मिला है, इस सवाल के जवाब में खाद्य विश्लेषक चतुर्भुज मीणा ने सिर्फ इतना ही कहा कि टॉयलेट क्लीनर में कारखाने में इस्तेमाल होने वाले हाइड्रोक्लोरिक एसिड का इस्तेमाल होता है.

Hydrochloric acid used in toilet cleaner found in Golgappa
गोलगप्पे की दुकान (ईटीवी भारत)

फाइब्रोसिस-कैंसर तक कर सकता है हाइड्रोक्लोरिक एसिड- डॉ विद्यापति

फुचका, पानी पुरी या गोलगप्पे के साथ इस्तेमाल होने वाले पानी के सैंपल में हाइड्रोक्लोरिक एसिड का अंश मिलने पर चिंता जताते हुए रिम्स के मेडिसिन विभाग के सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष डॉ विद्यापति ने बताया कि इससे इंसान को दांत और पेट की खतरनाक बीमारी, फाइब्रोसिस और कैंसर तक हो सकता है.

ये भी पढ़ें:
खाद्य पदार्थों के निर्माण में कपड़ा रंगने वाले कलर का प्रयोग, खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई में भारी मात्रा में रंग जब्त

मिठाई खाने वाले सावधान! मधुलिका के बाद सुधा डेयरी बूथ पर छापेमारी में मिली फंगस वाली मिठाई, लगा भारी जुर्माना - Fungus sweets found in Sudha Dairy

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.