ETV Bharat / bharat

हैदराबाद: मुफ्त में हलीम के लिए अनियंत्रित हुई भीड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज - Free Haleem Malakpet Hyderabad

Free Haleem Malakpet Hyderabad: हैदराबाद में मुफ्त में हलीम खाने के लिए लोगों की भीड़ बेकाबू हो गई. होटल के बाहर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.

Hyderabad: Crowd went out of control for free Haleem, police resorted to lathi charge (Photo IANS)
हैदराबाद: मुफ्त में हलीम के लिए अनियंत्रित हुई भीड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज (फोटो आईएएनएस)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 13, 2024, 1:37 PM IST

हैदराबाद: हलीम...ये नाम सुनते ही हर किसी की लार टपकने लगती है. अगर ये मुफ्त में मिले तो हर कोई इसका स्वाद लेना चाहेगा. ऐसा ही हुआ शहर के मलकपेट इलाके में. एक होटल की ओर से मंगलवार को मुफ्त में हलीम बांटने की घोषणा की गई. यह जानने के बाद लोग इसे पाने के लिए होटल के बाहर उमड़ पड़े. बाद में भीड़ इतनी बढ़ गई कि पुलिस को लोगों को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ गया.

रमजान के महीने के अवसर पर मलकपेट हाजीबो होटल की ओर से मंगलवार को एक दिन के लिए मुफ्त में हलीम बांटने की घोषणा की गई. आयोजकों ने सोशल मीडिया पर विज्ञापन दिया कि वे शाम 7 बजे से 8 बजे तक मुफ्त में हलीम उपलब्ध कराएंगे. यह खबर आग की तरह फैल गई. होटल के बाहर मंगलवार शाम से ही लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई.

कुछ ही देर में भीड़ इतनी बढ़ गई कि पास के सड़क पर जाम लग गया. उस सड़क पर यातायात ठप हो गया. होटल प्रबंध के हाथ पांव फूल गए. फिर इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस को भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. इसके बाद लोग तितर-बितर हुए. हलीम बेहद स्वादिष्ट और हेल्दी रेसिपी है.

ये भी पढ़ें- OMG! हैदराबाद में रमजान में स्विगी पर बिरयानी के 10 लाख, हलीम के चार लाख ऑर्डर

हैदराबाद: हलीम...ये नाम सुनते ही हर किसी की लार टपकने लगती है. अगर ये मुफ्त में मिले तो हर कोई इसका स्वाद लेना चाहेगा. ऐसा ही हुआ शहर के मलकपेट इलाके में. एक होटल की ओर से मंगलवार को मुफ्त में हलीम बांटने की घोषणा की गई. यह जानने के बाद लोग इसे पाने के लिए होटल के बाहर उमड़ पड़े. बाद में भीड़ इतनी बढ़ गई कि पुलिस को लोगों को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ गया.

रमजान के महीने के अवसर पर मलकपेट हाजीबो होटल की ओर से मंगलवार को एक दिन के लिए मुफ्त में हलीम बांटने की घोषणा की गई. आयोजकों ने सोशल मीडिया पर विज्ञापन दिया कि वे शाम 7 बजे से 8 बजे तक मुफ्त में हलीम उपलब्ध कराएंगे. यह खबर आग की तरह फैल गई. होटल के बाहर मंगलवार शाम से ही लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई.

कुछ ही देर में भीड़ इतनी बढ़ गई कि पास के सड़क पर जाम लग गया. उस सड़क पर यातायात ठप हो गया. होटल प्रबंध के हाथ पांव फूल गए. फिर इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस को भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. इसके बाद लोग तितर-बितर हुए. हलीम बेहद स्वादिष्ट और हेल्दी रेसिपी है.

ये भी पढ़ें- OMG! हैदराबाद में रमजान में स्विगी पर बिरयानी के 10 लाख, हलीम के चार लाख ऑर्डर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.