हैदराबाद: हलीम...ये नाम सुनते ही हर किसी की लार टपकने लगती है. अगर ये मुफ्त में मिले तो हर कोई इसका स्वाद लेना चाहेगा. ऐसा ही हुआ शहर के मलकपेट इलाके में. एक होटल की ओर से मंगलवार को मुफ्त में हलीम बांटने की घोषणा की गई. यह जानने के बाद लोग इसे पाने के लिए होटल के बाहर उमड़ पड़े. बाद में भीड़ इतनी बढ़ गई कि पुलिस को लोगों को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ गया.
रमजान के महीने के अवसर पर मलकपेट हाजीबो होटल की ओर से मंगलवार को एक दिन के लिए मुफ्त में हलीम बांटने की घोषणा की गई. आयोजकों ने सोशल मीडिया पर विज्ञापन दिया कि वे शाम 7 बजे से 8 बजे तक मुफ्त में हलीम उपलब्ध कराएंगे. यह खबर आग की तरह फैल गई. होटल के बाहर मंगलवार शाम से ही लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई.
कुछ ही देर में भीड़ इतनी बढ़ गई कि पास के सड़क पर जाम लग गया. उस सड़क पर यातायात ठप हो गया. होटल प्रबंध के हाथ पांव फूल गए. फिर इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस को भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. इसके बाद लोग तितर-बितर हुए. हलीम बेहद स्वादिष्ट और हेल्दी रेसिपी है.