अंबाला : देश में एक बार फिर से प्याज ने रुलाना शुरू कर दिया है और प्याज की बढ़ती कीमतों ने आम लोगों की रसोई का बजट ख़राब कर दिया है. अंबाला की सब्ज़ी मंडी में प्याज 40 रुपए किलो बिक रहा है, जबकि मंडी के बाहर रेहड़ी पर प्याज के दामों ने हाफ सेंचुरी लगा दी है और ठेलों पर लोकल व्यापारी प्याज को 50 रुपए तक बेच रहे हैं.
50 रुपए तक बिक रहा प्याज : सब्जी मंडी में प्याज बेच रहे दुकानदारों की माने तो अभी प्याज के रेट और भी कई गुना बढ़ने की आशंका है. प्याज के बढ़ते दामों के चलते लोगों में काफी ज्यादा नाराज़गी देखने को मिल रही है. वहीं सिर्फ प्याज ही नहीं सब्जी मंडी में बाकी सब्जियों के दामों में कई गुना बढ़ोत्तरी देखने को मिली है जिसके चलते लोग सरकार से काफी ज्यादा नाराज़ नज़र आए. लोगों का कहना है कि जो प्याज पहले वे 20 रुपए के आसपास खरीद पा रहे थे, अब उसके दाम 40 पार कर गए हैं और बाहर रेहड़ी वाले प्याज को 50 रुपए तक में बेच रहे हैं. ऐसे में उनके घर का बजट बुरी तरह से बिगड़ गया है. साथ ही बाकी सब्जियों के दाम भी काफी ज्यादा बढ़ गए हैं. लोगों ने बताया कि कल जिस टमाटर को वे 10 रुपए किलो में खरीदकर ले गए थे लेकिन आज वो डबल रेट पर 20 रुपए किलो में बिक रहा है.
500 रुपए में नहीं भर रहा सब्जी का थैला : लोगों ने बताया कि आज की तारीख में 500 रुपए में भी सब्जी ठीक से थैले में नहीं आ पा रही. महंगाई ने कमर तोड़ दी है, ऐसे में गरीब आदमी कैसे अपना घर चलाएगा. वहीं प्याज बेचने वाले व्यापारी कह रहे हैं कि जो लोग पहले 5 किलो प्याज खरीदते थे, वे आज बढ़ी हुई कीमत के चलते आधा ही खरीद पा रहे हैं. साथ ही सरकार प्याज एक्सपोर्ट भी कर रही है जिसके चलते दामों में इजाफा हुआ है. वही मंडी के सुपरवाइजर के मुताबिक प्याज की पैदावार काफी ज्यादा कम हुई है और ज्यादा गर्मी पड़ने से प्याज खराब भी हुई है. साथ ही मध्य प्रदेश में इसकी पैदावार काफी कम हुई है.
क्यों बढ़ रहे प्याज के दाम ? : रबी मौसम में प्याज की फसल खराब हुई है जिसके चलते मांग और आपूर्ति के बीच बैलेंस गड़बड़ा गया है. वहीं लोकसभा चुनाव के पहले सरकार ने प्याज के निर्यात से प्रतिबंध हटा दिया है क्योंकि प्याज के किसानों को नुकसान हो रहा था. प्याज के उत्पादन में कमी के बीच व्यापारियों और किसानों ने प्याज को स्टोर कर रखा है. व्यापारी धीरे-धीरे अपने स्टोर किए गए स्टॉक को बेच रहे हैं क्योंकि उन्हें लग रहा है कि अभी कीमतें और बढ़ेंगी और उनका मुनाफा भी बढ़ेगा. साथ ही त्योहारी सीज़न होने से प्याज की मांग बढ़ रही है और डिमांड और सप्लाई के बीच खाई बढ़ती जा रही है जिसके चलते प्याज के कीमतों में इजाफा हुआ है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : आग के काले धुएं से छुपा आसमान...फैक्ट्री में लाखों का माल जलकर राख...कई घंटों बाद भी आग बेकाबू
ये भी पढ़ें : सावधान !...कोल्ड ड्रिंक पिलाकर कर डाला रेप...फिर शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का "गंदा" खेल...
ये भी पढ़ें : गुरुग्राम में प्रेमिका ने की प्रेमी की हत्या, भेद खुल जाने पर पति संग दिया वारदात को अंजाम