देहरादून (उत्तराखंड): कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर में देर रात पटाखों के गोदाम में अचानक आग लग गई. आग लगने से आसपास अफरा-तफरी का माहौल हो गया. स्थानीय लोगों द्वारा आग लगने की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. दमकल की टीम ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. दमकल की सक्रियता से पटाखा गोदाम में लगी भीषण आग से कोई जनहानि नहीं हुई. घटना के बाद एक व्यक्ति के खिलाफ कोतवाली पटेलनगर में मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, एसएसपी दून की ओर से सभी भंडारणों के सेफ्टी नॉम्स चेक करने के निर्देश जारी किए गए हैं.
पटाखा गोदाम में आग: आग लगने के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आग इतनी भयंकर थी. गोदाम में रखे रॉकेट भी धड़ाधड़ निकल रहे थे. पुलिस द्वारा मौके पर दो लोगों को हिरासत में लिया गया. बताया जा रहा है कि इस पटाखों के गोदाम की जानकारी पुलिस को नहीं थी. पुलिस द्वारा घटना के संबध में अग्रिम कार्रवाई जारी है.
हवा में उड़ने लगे रॉकेट: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, देहरादून के ट्रांसपोर्ट नगर में देर रात पटाखों के गोदाम में आग लग गई. पटाखों के गोदाम के कारण आग ने भयंकर रूप ले लिया और गोदाम में रखे पटाखे फटते हुए बाहर निकलने लगे. गोदाम से आतिशबाजी जैसा नजारा हो गया. बेहिसाब रॉकेट भी दगने लगे. गोदाम में आग लगने से आसपास अफरा तफरी का माहौल हो गया.
दमकल ने 3 घंटे में बुझाई आग: पटाखों की तड़तड़ाहट से स्थानीय लोगों की नींद खुल गई. घबराए लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही आईएसबीटी चौकी से पुलिस बल और फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाना शुरू किया. करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि गोदाम में पटाखों में आग लगने से गोदाम की रेलिंग और शटर भी उखड़ गये. मिली जानकारी के अनुसार यह पटाखों का गोदाम अवैध था. इस गोदाम की जानकारी पुलिस को भी नही थी. पुलिस के अनुसार ट्रांसपोर्ट नगर में सभी गोदाम हैं. इसलिए किस गोदाम में किस तरह की पेटियां जा रही हैं, उसकी जानकारी नहीं होती है.
देहरादून- देर रात्रि ट्रांसपोर्ट नगर में पटाखों के गोदाम में आग लगने की सूचना पर @UKFireServices द्वारा 03 दमकल वाहनों सहित मौके पर पहुंचकर 02 घंटे की लगातार फायर फाइटिंग के बाद आग पर काबू पाया। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है।#UttarakhandPolice pic.twitter.com/nZj2v0ddEU
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) September 25, 2024
शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग: अग्निशमन अधिकारी सुरेश चंद्र ने बताया है कि प्रथम दृष्टि में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी लगती है. फिर भी पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है. गोदाम में आग लगने से किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. जानकारी मिली है कि राजस्थान के एक कारोबारी ने यह गोदाम देहरादून निवासी पवन आनंद को किराए पर दे रखा था.
अवैध स्टोरेज पर होगी कठोर कार्रवाई: वहीं, विस्फोटक पदार्थों के अवैध भंडारण और लापरवाही के संबंध में पवन आनंद के खिलाफ पुलिस ने कोतवाली पटेलनगर में केस दर्ज किया है. इसके साथ ही एसएसपी अजय सिंह ने सभी थाना प्रभारियों व देहरादून के मुख्य अग्निशमन अधिकारी को निर्देशित किया है कि वो अपने-अपने क्षेत्रों में पटाखों के भंडारण को रेगुलर चेक करेंगे. वैध स्टोर्स की सेफ्टी नॉम्स चेक किए जाएं और जहां कहीं भी अवैध भंडारण मिले उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए.
ये भी पढ़ें:--