ETV Bharat / bharat

आपका Gmail अकाउंट हैक तो नहीं हो गया ? चेक करने के साथ ऐसे करें सुरक्षित - SECURE YOUR GMAIL ACCOUNT

Gmail setting, यदि आपका जीमेल अकाउंट हैक हो जाए तो आप इस परेशानी से कुछ उपाय कर बच सकते हैं.

your Gmail been hacked?
Gmail आपका कहीं हैक को नहीं हो गया? (IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 28, 2024, 3:36 PM IST

हैदराबाद : किसी भी जरूरी डॉक्यूमेंट, बैंकिंग के अलावा किसी भी अन्य वेबसाइट को लॉगिन करने में जीमेल आईडी की जरूरत पड़ती है. ऐसे में बिना जीमेल आईडी के आप किसी भी वेबसाइट या ऐप्लीकेशन फॉर्म पर नहीं जा सकते हैं. वहीं जीमेल पर लोगों के कई व्यक्तिगत मेल आते हैं जिसे यदि कोई हैकर पढ़ ले तो आपको भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है.

आप अपना जीमेल अकाउंट खुद सिक्योर कर सकते हैं, साथ ही यह भी पता कर सकते हैं कि आपके मेल कोई और तो नहीं पड़ रहा है. इतना ही नहीं आप इस परेशानी को खुद भी ठीक कर सकते हैं. आपको अपना जीमेल अकाउंट सिक्योर करने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना होगा.

Gmail की प्राइवेसी सेटिंग को इस प्रकार करें

  • आप अपने जीमेल की प्राइवेसी को और भी अधिक सुरक्षित व मजबूत कर सकते हैं. इसमें सेटिंग करने से पहले आप अपने फोन में क्रोम ऐप ओपन कर लें. क्रोम ऐप ओपन करने के बाद यहां पर सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें. तत्पश्चात सेटिंग्स में थोड़ा नीचे देखने पर आपको प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी का ऑप्शन दिखाई देगा.
  • प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी के ऑप्शन में आपको फोन एस ए सिक्योरिटी की का ऑप्शन मिलेगा. वहीं फोन एस ए सिक्योरिटी की के ऑप्शन को क्लिक करने पर दो ऑप्शन दिखाई देंगे.
  • इसमें सबसे पहले डिवाइस और दूसरे नंबर पर लिंक्ड डिवाइस दिखाई देगी. सबसे अंत में ब्ल बॉक्स में रिमूव ऑल लिंक्ड डिवाइस का ऑप्शन मिल जाएगा. इस ऑपश्न पर क्लिक करने पर आपका काम हो जाएगा.
  • इस सेटिंग को करने के बाद यदि किसी को आपका पासवर्ड पता भी होगा तो वो लॉगिन नहीं कर सकेगा. यह तब तक चलेगा जब तक कि आप अपना फोन खुद उस डिवाइस के पास नहीं लेर जाएंगे.
  • वहीं कोई आपकी आईडी का गलत प्रयोग करने के बारे में सोचेगा तो उसे लॉगिन करने के लिए क्यूआर कोड की आवश्यकता पड़ेगी.

चेक करने के बाद इस तरह ठीक करें जीमेल
चेक करने के लिए सबसे पहले गूगल क्रोम पर जाएं और सर्चबार में Have i been Pwned लिखने के बाद सर्च करें. ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करें. फिर अपना ईमेल आईडी भरे, ईमेल आईडी भरने के बाद Pwned का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें. यदि आपकी आईडी का डेटा किसी अनभिज्ञ डिवाइस में आईडी लॉगिन शो करता दिख रहा है तो उसे वहा से हटा दें. इसके बाद अपनी मेल आईडी का पासवर्ड बदल दें और नया स्ट्रांग पासवर्ड सेट कर दें.

ये भी पढ़ें- फोन पे और गूगल पे से यूपीआई को खतरा ! क्या है इसकी वजह, जानें

हैदराबाद : किसी भी जरूरी डॉक्यूमेंट, बैंकिंग के अलावा किसी भी अन्य वेबसाइट को लॉगिन करने में जीमेल आईडी की जरूरत पड़ती है. ऐसे में बिना जीमेल आईडी के आप किसी भी वेबसाइट या ऐप्लीकेशन फॉर्म पर नहीं जा सकते हैं. वहीं जीमेल पर लोगों के कई व्यक्तिगत मेल आते हैं जिसे यदि कोई हैकर पढ़ ले तो आपको भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है.

आप अपना जीमेल अकाउंट खुद सिक्योर कर सकते हैं, साथ ही यह भी पता कर सकते हैं कि आपके मेल कोई और तो नहीं पड़ रहा है. इतना ही नहीं आप इस परेशानी को खुद भी ठीक कर सकते हैं. आपको अपना जीमेल अकाउंट सिक्योर करने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना होगा.

Gmail की प्राइवेसी सेटिंग को इस प्रकार करें

  • आप अपने जीमेल की प्राइवेसी को और भी अधिक सुरक्षित व मजबूत कर सकते हैं. इसमें सेटिंग करने से पहले आप अपने फोन में क्रोम ऐप ओपन कर लें. क्रोम ऐप ओपन करने के बाद यहां पर सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें. तत्पश्चात सेटिंग्स में थोड़ा नीचे देखने पर आपको प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी का ऑप्शन दिखाई देगा.
  • प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी के ऑप्शन में आपको फोन एस ए सिक्योरिटी की का ऑप्शन मिलेगा. वहीं फोन एस ए सिक्योरिटी की के ऑप्शन को क्लिक करने पर दो ऑप्शन दिखाई देंगे.
  • इसमें सबसे पहले डिवाइस और दूसरे नंबर पर लिंक्ड डिवाइस दिखाई देगी. सबसे अंत में ब्ल बॉक्स में रिमूव ऑल लिंक्ड डिवाइस का ऑप्शन मिल जाएगा. इस ऑपश्न पर क्लिक करने पर आपका काम हो जाएगा.
  • इस सेटिंग को करने के बाद यदि किसी को आपका पासवर्ड पता भी होगा तो वो लॉगिन नहीं कर सकेगा. यह तब तक चलेगा जब तक कि आप अपना फोन खुद उस डिवाइस के पास नहीं लेर जाएंगे.
  • वहीं कोई आपकी आईडी का गलत प्रयोग करने के बारे में सोचेगा तो उसे लॉगिन करने के लिए क्यूआर कोड की आवश्यकता पड़ेगी.

चेक करने के बाद इस तरह ठीक करें जीमेल
चेक करने के लिए सबसे पहले गूगल क्रोम पर जाएं और सर्चबार में Have i been Pwned लिखने के बाद सर्च करें. ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करें. फिर अपना ईमेल आईडी भरे, ईमेल आईडी भरने के बाद Pwned का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें. यदि आपकी आईडी का डेटा किसी अनभिज्ञ डिवाइस में आईडी लॉगिन शो करता दिख रहा है तो उसे वहा से हटा दें. इसके बाद अपनी मेल आईडी का पासवर्ड बदल दें और नया स्ट्रांग पासवर्ड सेट कर दें.

ये भी पढ़ें- फोन पे और गूगल पे से यूपीआई को खतरा ! क्या है इसकी वजह, जानें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.