नई दिल्ली: आज हर भारतीय नागरिक के लिए आधार एक अनिवार्य दस्तावेज बन गया है. बैंक अकाउंट ओपन करने से लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने तक हर जगह इस जरूरत होती है. हाल ही में UIDAI ने आधार कार्ड को हर 10 साल में अपडेट करने की सिफारिश की है. हालांकि, बड़ी संख्या में लोगों ने अभी तक अपना आधार अपडेट नहीं करवाया है.
अगर आपने भी अब तक अपना आधार अपडेट नहीं करवाया तो अब आप घर बैठे, बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के आधार कार्ड में अपनी डिटेल्स अपडेट कर सकते हैं. इसके लिए सरकार ने आधार कार्ड अपडेट के प्रोसेस को सरल और सुलभ बनाया है, जिससे आप नाम, पता, मोबाइल नंबर और जन्मतिथि जैसी डिटेल को आसानी से अपडेट कर सकते हैं.
गौरतलब है कि आधार से जुड़ी हर डिटेल को अपडेट करने के लिए अलग-अलग नियम हैं. UIDAI ने आधार कार्ड में डिटेल्स अपडेट करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण सीमाएं निर्धारित की हैं. इसके तहत जन्मतिथि को केवल एक बार बदला जा सकता है, जबकि नाम में बदलाव करने की अधिकतम सीमा दो बार है. वहीं, मोबाइल नंबर और एड्रेस बदलने पर कोई सीमा नहीं है. आप जितनी बार चाहें अपने आधार का एड्रेस बदल सकते हैं.
आधार अपडेट करने के लिए जरूरी दस्तावेज
अगर आप जन्मतिथि को अपडेट करना चाहते हैं, तो आपको अपना बर्थ सर्टिफिकेट या हाई स्कूल की मार्कशीट जैसे दस्तावेजों की जरूरत होगी. अगर आपके पास जन्मतिथि प्रूफ करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट नहीं हो तो आपका अपडेट अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा. इसी तरह एड्रेस अपडेट करवाने के लिए आपको एड्रेस प्रूव से संबंधित दस्तावेज देने होंगे.
अपडेट प्रक्रिया में कितना समय लगता है?
UIDAI के मुताबिक आधार कार्ड में डिटेल्स अपडेट कराने की प्रक्रिया आमतौर पर 30 दिनों में पूरी हो जाती है. हालांकि, कुछ मामलों में यह प्रोसेस 90 दिनों तक भी खिंच सकता है. अगर किसी भी वजह से आपकी रिक्वेस्ट में देरी होती है या कोई समस्या आती है, तो आप UIDAI के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा आप नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर भी आप अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं.