बलांगीर: बलांगीर शाही परिवार के सदस्य अर्केश सिंह देव और उनकी पत्नी अद्रिजा मंजरी सिंह देव के बीच घरेलू कलह ने आज राजनीतिक मोड़ ले लिया. अद्रिजा मंजरी सिंह देव ने बलांगीर आकर एक बार फिर शाही परिवार पर उत्पीड़न का आरोप लगाया. उन्होंने बलांगीर में एक प्रेस वार्ता की. बलांगीर के मतदाताओं से आगामी चुनाव में अपने ससुराल वालों को वोट न देने की अपील की.
बलांगीर शाही परिवार के सदस्य कलिकेश नारायण सिंह देव (अर्केश सिंह देव के भाई) अब बीजद टिकट से बलांगीर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. अद्रिजा ने कहा कि '2019 के चुनाव में मेरे पति अर्केश बोलांगीर से बीजेडी के विधायक उम्मीदवार थे और कलिकेश नारायण सिंह देव सांसद उम्मीदवार थे. मैंने शाही परिवार के लिए प्रचार किया था. चुनाव प्रचार कर मैंने परिवार की बहू होने का अपना कर्तव्य निभाया. लेकिन दुर्भाग्य से ये दोनों ही चुनाव हार गए.'
अद्रिजा ने आरोप लगाया कि उसके पति और देवर के चुनाव हारने के बाद उसके ससुराल वालों ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. उन्होंने उत्तराखंड के देहरादून पुलिस स्टेशन में अपने पति, जेठ और ससुर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. बाद में मैंने बलांगीर पुलिस से मदद मांगी. लेकिन दुर्भाग्य से राज्य सरकार और मुख्यमंत्री के अधीन गृह विभाग ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.'
अद्रिजा ने सीएम नवीन पटनायक से पूछा, 'जिस परिवार ने अपने ही घर में एक महिला पर इतना अत्याचार किया उसे बीजद ने टिकट कैसे दिया.' उन्होंने कहा कि 'मैं बलांगीर के मतदाताओं से अनुरोध करती हूं कि वे हमारे ससुराल वालों को वोट न दें, जो एक ऐसे परिवार से चुनाव लड़ रहे हैं जो अपनी बहू को शारीरिक, मानसिक और यौन शोषण करने का घृणित कार्य कर रहे हैं.'
अद्रिजा ने कहा, 'बलांगीर की मां और बेटी ऐसे परिवारों और उम्मीदवारों के हाथों में कभी भी सुरक्षित नहीं हैं.' हालांकि अर्केश सिंह देव ने कहा कि अद्रिजा दिग्गज कांग्रेस नेता नरसिंह मिश्रा द्वारा लिखी गई स्क्रिप्ट का अभिनय कर रही हैं.
गौरतलब है कि अर्केश 2017 में अद्रिजा के साथ शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के कुछ साल बाद ही रॉयल कपल घरेलू कलह में उलझ गया. अद्रिजा ने इससे पहले उत्तराखंड के देहरादून पुलिस में अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ घरेलू हिंसा और दहेज प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई थी.