कौशाम्बी : जिले में चना भूनते समय उठी चिंगारी से घर में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने चार घरों को अपनी चपेट में ले लिया. सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. लेकिन, तब तक एक मासूम बच्ची की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, घर का सामान भी जलकर राख हो गया. मौके पर पहुंचे एसडीएम ने मृतक के परिजनों और पीड़ितों को आर्थिक मदद देने की घोषणा की है.
चिंगारी से घर में लगी आग : घटना मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के फैजीपुर गांव की है. जहां गांव के रहने वाले दशरथ सरोज खेती-किसानी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. चार माह पहले दशरथ अपने दामाद की मौत के बाद बेटी फूलकली को घर लेकर आ गया था. बुधवार को दशरथ के घर के पास कुछ बच्चे हराचना भुज रहे थे. चना भुजते समय उठी चिंगारी से घर में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने नरेश, राजेश और राकेश के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया. चार घरों में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग को काबू में करने का प्रयास किया गया. फायर ब्रिगेड की टीम जब तक आग पर काबू पाती तब तक घरों का सामान जलकर राख हो गया था. वहीं, आग की चपेट में आने से फूलकली की तीन वर्षीय बेटी अनुष्का की जिंदा जलकर मौत हो गई. मासूम के जिंदा जलने से मौत होने की सूचना पर एसडीएम सिराथू महेश प्रताप श्रीवास्तव राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. इस दौरान एसडीएम ने मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपए आर्थिक मदद देने की घोषणा की.
पति की हो चुकी है मौत : एसडीएम सिराथू महेंद्र प्रताप श्रीवास्तव ने बताया कि अभी थोड़ी देर पहले सूचना प्राप्त हुई थी. यहां घरों में आग लग गई है. इस अग्निकांड में एक बच्ची अनुष्का जिसको लोग निकाल नहीं पाए. उसकी जलने की वजह से मौत हो गई है. यह फूलकली की बेटी है. फूलकली के पति की भी मौत हो चुकी है. मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृतका के परिजनों को चार लाख रुपये की आर्थिक मदद 24 घंटे के अंदर दी जाएगी.