तिरुवनंतपुरम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले अभिनेता से राजनेता बने सुरेश गोपी के जल्द ही कैबिनेट मिनिस्टर का पद छोड़ने की खबर सामने आई थी. हालांकि, उन्होंने इन खबरों का खंडन किया है.
उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, 'कुछ मीडिया प्लेटफॉर्म गलत खबर फैला रहे हैं कि मैं मोदी सरकार के मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने जा रहा हूं. यह पूरी तरह गलत है. मोदी जी के नेतृत्व में हम केरल के विकास और समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध हैं.
इससे पहले खबर आई थी कि उन्होंने कहा है कि गोपी फिल्मों की शूटिंग पूरी करने के लिए कैबिनेट मिनिस्टर का पद छोड़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा था कि मुझे उम्मीद है कि मुझे केंद्रीय मंत्रिमंडल से मुक्त कर दिया जाएगा. मुझे अपनी फिल्में पूरी करनी हैं. सांसद के तौर पर मैं त्रिशूर में अपनी क्षमता के अनुसार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा. मैंने कहा था कि मुझे कैबिनेट पद नहीं चाहिए.
केंद्रीय नेतृत्व को दे दी थी जानकारी
खबर के मुताबिक उन्होंने बताया कि जब उन्हें मंत्री पद की शपथ लेने के लिए दिल्ली बुलाया गया था, तब उन्होंने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को बता दिया था कि कॉन्ट्रैक्ट के चलते उन्हें अपनी अधूरी फिल्में पूरी करनी हैं.
त्रिशूर सीट से हासिल की जीत
गोपी ने हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में त्रिशूर सीट से जीत हासिल की थी. उन्होंने केरल से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पहले लोकसभा सांसद बनकर इतिहास रच दिया था. 65 साल के अभिनेता ने 2024 के लोकसभा चुनाव में अधिवक्ता और सीपीएम उम्मीदवार वीएस सुनीलकुमार को 74,686 मतों से हराकर त्रिशूर की संसदीय सीट जीती थी.
गोपी ने चुनावों के दौरान केरल में मोदीयूडे गारंटी (मोदी की गारंटी) वादे का चेहरा बन गए थे. उनको रविवार को प्रधानमंत्री मोदी की सरकार में केंद्रीय मंत्रिपरिषद में भी शामिल किया गया था.
पीएम मोदी ने किया था त्रिशूर का दौरा
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल दिसंबर में त्रिशूर में एक रोड शो किया था और फिर गुरुवायूर श्रीकृष्ण मंदिर में गोपी की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए निर्वाचन क्षेत्र का एक और दौरा भी किया था.
जीत के बाद बीजेपी सांसद ने कहा था. 'मैं जीत से खुश हूं. जो असंभव था, वह संभव हो गया... यह 62 दिनों की चुनावी प्रक्रिया नहीं थी, यह पिछले 7 सालों की भावनात्मक यात्रा थी. मैं पूरे केरल के लिए काम करता हूं. मेरी पहली पसंद एम्स होगी.' सुरेश गोपी के अलावा वरिष्ठ बीजेपी नेता जॉर्ज कुरियन को भी रविवार को राज्य मंत्री के रूप में मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया था.
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव लड़े बिना ही पीएम मोदी की टीम में शामिल हुए ये 11 धुरंधर