होशियारपुर: पंजाब में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जहां सभी दल जोरशोर से प्रचार में लगे हैं, वहीं दूसरी तरफ दलबदल का सिलसिला भी जारी है. इसी क्रम में बुधवार को होशियारपुर से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) उम्मीदवार राकेश सुमन आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. राकेश सुमन ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की मौजूदगी में 'आप' का दामन थामा. उनका यह कदम से बीएसपी को बड़ा झटका लगा है.
होशियारपुर से बसपा प्रत्याशी राकेश सुमन के मैदान छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद राजनीति गरमा गई है. बसपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं में इसको लेकर काफी विरोध भी देखने को मिल रहा है. राकेश सुमन पिछले काफी समय से लगातार बैठकें कर रहे थे और लोकसभा क्षेत्र होशियारपुर में काफी सक्रिय भी थे.
राकेश सुमन मोहाली के रहने वाले हैं लेकिन होशियारपुर में उन्होंने एक प्रमुख व्यवसायी के तौर पर अपनी पहचान बनाई है. राकेश सुमन का कहना है कि बसपा नेता चुनाव में उनका साथ नहीं दे रहे थे. उन्होंने पार्टी हाईकमान से संपर्क साधने की कोशिश की, लेकिन किसी ने उनका साथ नहीं दिया. जिसके चलते उन्होंने हताश होकर यह फैसला लिया है और अब वह आम आदमी पार्टी के लिए दिन-रात काम करेंगे.
राकेश सुमन ने बताया क्यों AAP में शामिल हुए
राकेश सुमन ने चंडीगढ़ में सीएम भगवंत मान की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी का दामन थामा. इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा किए जा रहे कार्यों से बहुत प्रभावित हैं, क्योंकि सीएम मान दलितों, गरीबों और बेरोजगार बच्चों के लिए बहुत बढ़िया काम कर रहे हैं. वह उनके आम आदमी के लिए किए गए कार्यों से प्रभावित हैं. उन्होंने आगे कहा कि हर गरीब को अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना नेक काम है. इसी के चलते उन्होंने बीएसपी छोड़कर सीएम मान की पार्टी ज्वाइन की है.
भाजपा ने तीन सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा की
उधर, भाजपा ने बुधवार को लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब की तीन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की. पार्टी ने आनंदपुर साहिब से डॉ. सुभाष शर्मा, फिरोजपुर से राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी और संगरूर से अरविंद खन्ना को मैदान में उतारा है.
ये भी पढ़ें- तीसरे चरण के मतदान के बाद इंडिया ब्लॉक को बढ़त की उम्मीद, कांग्रेस उत्साहित