हाथरसः चंदपा कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया. चंदपा कोतवाली क्षेत्र के मीतई बाईपास पर अलीगढ़ डिपो की एसी जनरथ बस ने पिकअप में टक्कर हो गई. पिकअप में महिला, पुरुष और बच्चे सवार थे. भीषण सड़क दुघर्टना में अभी तक 15 लोगों की मौत की सूचना है. वहीं, कई लोग घायल हुए हैं. हादसे के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. सूचना पर पुलिस व फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य में जुटी है. पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल, जिलाधिकारी आशीष कुमार, सीओ हिमांशु माथुर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मौजूद हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है. इसके साथ प्रधानमंत्री की ओर से मृतक के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.
डीएम आशीष कुमार ने बताया कि आगरा-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक रोडवेज बस ने ओवरटेक के दौरान लोडर में टक्कर मार दी. हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई और 19 लोग घायल हो गए हैं. घायलों में से 8 की हालत गंभीर है, जिन्हें उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. हादसे में 7 पुरुष, चार महिला और चार बच्चे शामिल हैं. इसमें दो भाई, मां-बेटा, पति-पत्नी की मौत हुई है.
आगरा के रहने वाले थे मृतकः पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने बताया कि हादसे के शिकार सभी लोग सासनी से खंदौली जा रहे थे. ये सभी लोग हाथरस के गांव मुकंद खेड़ा आए थे. ड्राइवर की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं, मृतकों की शिनाख्त की जा रही है. बताया जा रहा है कि तेरहवीं का भोज खाकर पिकअप में लगभग 30 से अधिक लोग सवार होकर आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र के सैमरा गांव अपने घर लौट रहे थे. जिसमें बच्चे, महिला और बुजुर्ग भी शामिल हैं.
जनपद हाथरस में एक सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 6, 2024
मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने हेतु निर्देश दिए हैं।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में…
इन लोगों की हुई मौतः इरशाद पुत्र वेदरिया (40), छोटे (42), मुन्ना पुत्र नसीब अली (39), मुस्कान पुत्री नूर मोहम्मद (15) भोला पुत्र नूर (20), हामिद उर्फ टल्ली पुत्र चुन्ना (35), तपस्सुम पत्नी हामिद उफ टल्ली (32 वर्ष), नजमा पत्नी आविद (25), खुशबू पत्नी हासिम (25), जमील पुत्र गनी मोहम्मद (35), अयान पुत्र हासिम (2), सूफियान पुत्र हामिद (1), सोएब पुत्र हामिद (2), अलफाज पुत्र सोनू (6) और फिरोजाबाद निवासी इसरत (50) की हादसे में मौत हुई है. वहीं, अलीगढ़ से कमिश्नर चैत्र वी आईजी शलभ माथुर जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जानाा. कमिश्नर चैत्र वी ने बताया कि हादसे में 15 लोगों की मौत हुई है. जिनमें 7 पुरुष 4 महिला और 4 बच्चे शामिल हैं. उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में 11 घायल हैंं. वहीं, 08 गंभीर घायलों को अलीगढ़ जेएनएमसी रेफर किया गया है. शवों का हाथरस के जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
हादसे में घायलों की सूचीः रुक्सार (15), 9 वर्षीय बच्चा, नाजिम (8), नाजिम (6), आफरीन (15), अयान (2), फरजाद (60), गुलफंसा (20), पप्पू (55), समशेर (22), शहरीन (12), शान मोहम्महद (6), अफसाना (27), 15 वर्षीय अज्ञात, आबिदा (30), अली खान (8), सूफयान (2) और लतीफ खां (26) हादसे में घायल हुए हैं.
The Prime Minister has announced an ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF for the next of kin of each deceased in the mishap in Hathras, UP. The injured would be given Rs. 50,000. https://t.co/7qucGLR6ug
— PMO India (@PMOIndia) September 6, 2024
पीएम ने मुआवजे की घोषणा कीः प्रधानमंत्री ने एक्स पोस्ट पर लिखा है कि 'उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करे. इसके साथ ही मैं हादसे में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है.' इसके साथ ही घोषणा की है कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से दुर्घटना में मारे गए मृतक के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50,000 हजार की आर्थिक मदद दी जाएगी.
सीएम ने संवेदना व्यक्त कीः सीएम योगी ने एक्स पोस्ट पर लिखा है कि 'जनपद हाथरस में एक सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है. मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने हेतु निर्देश दिए हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.' वहीं, योगी सरकार ने भी मुआवजे की घोषणा की है. प्रदेश सरकार की तरफ से इस दुर्घटना में मारे लोगों के परिजनों को 2-2 लाख और गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्तियों को 50-50 हजार रुपये आर्थिक मदद दी जाएगी.
आगरा के गांव सेमरा मची में चीख पुकार, केंद्रीय मंत्री ने सीएम योगी मुआवजे की मांग की
पिकअप में सवार सभी लोग आगरा जिले के खंदौली थाना के गांव सेमरा के थे. जैसे ही गांव सेमरा के लोगों को हादसे की जानकारी मिली तो कोहराम मच गया. मृतकों और घायलों के घर परिचित और रिश्तेदार जमा हो गए. गांव में मातम पसर गया. सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई. वहीं, हादसे की सूचना पर आगरा के सांसद व केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने तत्काल सीएम योगी से बात की. उन्होंने बताया कि मैं इस समय महाराष्ट्र के दौरे पर हूं. हाथरस का हादसा बेहद दुखद है. दुर्घटना में आगरा खंदौली के सेमरा गांव के 15 लोगों की मृत्यु हो गई. मैंने सीएम योगी से संपर्क करके मृतकों के परिवारों को मुआवजे देने का निवेदन किया है. कल में महाराष्ट्र से लौट कर गांव सेमरा में जाउंगा.
ये भी पढ़ें : अलीगढ़ में दर्दनाक हादसा, ट्रक ने टेंपो को रौंदा, दो की मौत