ETV Bharat / bharat

मसूरी में कार खाई में गिरने से भीषण हादसा, IMS और DIT कॉलेज के 4 छात्रों और 1 छात्रा की मौत, सीएम धामी ने जताया दुख - Mussoorie Road Accident

Car fell into ditch in Mussoorie उत्तराखंड के मसूरी में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां एक कार खाई में गिर गई. कार में सवार 4 युवकों और 1 युवती की मौत हो गई है. 1 छात्रा गंभीर घायल है. 5 लोगों की मौत होने से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि ये लोग देहरादून आईएमएस कॉलेज और डीआईटी कॉलेज के छात्र थे. सीएम धामी ने इस हादसे पर दुख जताया है.

Car fell into ditch in Mussoorie
मसूरी हादसा (Photo- Mussoorie Police)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 4, 2024, 8:50 AM IST

Updated : May 4, 2024, 2:15 PM IST

मसूरी में सड़क हादसा (वीडियो- ईटीवी भारत)

मसूरी: मसूरी-देहरादून मार्ग झड़ीपानी रोड पर पानी वाले बैंड के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. कार में सवार 5 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में चार युवक और एक युवती है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस फायर सर्विस, एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू कार्य शुरू किया.

कार समेत खाई में गिरी दो युवतियों को खाई से रेस्क्यू करके 108 एंबुलेंस के माध्यम से देहरादून हायर सेंटर भेजा गया, लेकिन उनमें से एक युवती को बचाया नहीं जा सका. दूसरी युवती का इलाज चल रहा है. चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी. उनके शव खाई से निकालकर मसूरी उप जिला चिकित्सालय भेजे गये. बताया जा रहा है कि चार युवक और दो युवतियां देहरादून आईएमएस कॉलेज में पढ़ाई करते थे. ये लोग मसूरी घूमने के लिए आए थे. सुबह के समय देहरादून वापस लौटते समय चूनाखान के पास उनकी कार अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में गिर गई.

हादसे की खबर लगते ही आसपास के लोग दुर्घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. इसी बीच कुछ लोगों ने मसूरी पुलिस को इस दुर्घटना की सूचना दे दी. सड़क हादसे की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस ने तत्काल अपनी फायर सर्विस और एसडीआरएफ को दुर्घटनास्थल पर भेजा. जहां हादसा हुआ वहां खाई बहुत गहरी होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी मशक्कत करनी पड़ी. रेस्क्यू टीम जब खाई में पहुंची तो कार सवार चार युवकों की तब तक मौत हो चुकी थी. दो युवतियों की सांसें चल रही थीं. उन्हें इलाज के लिए देहरादून हायर सेंटर ले जाया जा रहा था कि उनमें से एक युवती ने दम तोड़ दिया. इस तरह मसूरी में हुए सड़क हादसे में 5 लोगों की जान चली गई.

हादसे के शिकार लोगों के नाम: मसूरी सड़क हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है उनके नाम दिग्नेश प्रताप भाटी उम्र 23 साल, अमन राणा निवासी सेलाकुई देहरादून, आशुतोष तिवारी आईएमएस पास आउट, हृदयांश चंद्र और तनुजा हैं. मेरठ निवासी नयनश्री नाम की छात्रा घायल है, जिसका इलाज चल रहा है. इन लोगों की कार फोर्ड एंडेवर का नंबर UK- 07 BD/8600 है और ये ग्रे कलर की है. हादसे का शिकार हुए इन लोगों में से 02 युवक तथा 02 युवतियां IMS यूनिवर्सिटी देहरादून तथा 01 युवक DIT यूनिवर्सिटी का छात्र हैं.

  • 1- आशुतोष तिवारी, पिता का नाम- वीरबहादुर तिवारी, पता-थाना नागफनी रामलीला मैदान पैरामाउंट एक्सपोर्ट के पास, मुरादाबाद
  • 2- तनुजा रावत, पिता का नाम- सोहन सिंह, पता- जे 84 दुर्गा कॉलोनी रुड़की, उम्र 22 वर्ष आईएमएस
  • 3- अमन सिंह राणा, पिता का नाम- राजेश सिंह राणा, पता- शंकरपुर डिम्स कॉलेज गेट के पास 1 सहसपुर, उम्र 22 वर्ष आईएमएस
  • 4- दिगांश प्रताप भाटी, पिता का नाम- देवेन्द्र सिंह भाटी, पता- फ्लैट नंबर 302 तीसरी मंजिल पेटलवुड्स अपार्टमेंट ज्वालापुर हरिद्वार, उम्र 23
  • 5 - हृदयांश चन्द्र, पिता का नाम- हरिश्चन्द्र, पता- टाइप 3rd-723 एटीपी कॉलोनी अनपरा सोनभद्र, आयु 24 वर्ष
  • 6- नयनश्री, पिता का नाम- संजय कुमार, पता- 159/3 न्यू विकास एन्क्लेव रोहटा रोड मेरठ, उम्र 24 साल आईएमएस (घायल)

कॉलेज के रजिस्ट्रार ने क्या कहा? मसूरी में सड़क हादसे के बाद आईएमएस कॉलेज के रजिस्ट्रार कर्नल प्रणव कुमार ने कहा है कि ये घटना बेहद दुखद है. जितने भी बच्चे इस हादसे का शिकार हुए हैं, वो सभी हमारे यहा पढ़ते थे, लेकिन हॉस्टल में नहीं रहते थे. अपने अपने अरेंजमेंट से बच्चे रहते हैं. हॉस्टल में रहने वाले बच्चे बिना इजाजत के बाहर नहीं जा सकते हैं. जितने भी बच्चे थे वो पढ़ाई में बहुत अच्छे थे.
ये भी पढ़ें: मसूरी में खाई में गिरी बेकाबू कार, घूमने आए पति पत्नी घायल

त्यूणी में खाई में गिरे दो व्यक्ति: त्यूणी में दारागाड़ बैंड पर दो व्यक्ति खाई में गिर गए. एसडीआरएफ की टीम ने सूचना मिलने पर रेस्क्यू अभियान चलाया. रेस्क्यू टीम से पहले स्थानीय लोगों ने एक घायल व्यक्ति को त्यूणी अस्पताल भेज दिया था. दूसरे व्यक्ति का अभी तक पता नहीं चल पाया था. एसडीआरएफ की टीम ने देर रात गहरी खाई में सर्च अभियान चलाया. तब जाकर दूसरे व्यक्ति का शव बरामद हुआ. मृतक व्यक्ति का नाम विकास पुत्र सतपाल उम्र 27, निवासी इंद्रावली कल्याणपुर सहारनपुर उत्तर प्रदेश है. घायल का नाम हिमांशु पुत्र संजू, उम्र 21, निवासी इंद्रावली कल्याणपुर सहारनपुर, उत्तर प्रदेश है.

मसूरी में सड़क हादसा (वीडियो- ईटीवी भारत)

मसूरी: मसूरी-देहरादून मार्ग झड़ीपानी रोड पर पानी वाले बैंड के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. कार में सवार 5 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में चार युवक और एक युवती है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस फायर सर्विस, एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू कार्य शुरू किया.

कार समेत खाई में गिरी दो युवतियों को खाई से रेस्क्यू करके 108 एंबुलेंस के माध्यम से देहरादून हायर सेंटर भेजा गया, लेकिन उनमें से एक युवती को बचाया नहीं जा सका. दूसरी युवती का इलाज चल रहा है. चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी. उनके शव खाई से निकालकर मसूरी उप जिला चिकित्सालय भेजे गये. बताया जा रहा है कि चार युवक और दो युवतियां देहरादून आईएमएस कॉलेज में पढ़ाई करते थे. ये लोग मसूरी घूमने के लिए आए थे. सुबह के समय देहरादून वापस लौटते समय चूनाखान के पास उनकी कार अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में गिर गई.

हादसे की खबर लगते ही आसपास के लोग दुर्घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. इसी बीच कुछ लोगों ने मसूरी पुलिस को इस दुर्घटना की सूचना दे दी. सड़क हादसे की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस ने तत्काल अपनी फायर सर्विस और एसडीआरएफ को दुर्घटनास्थल पर भेजा. जहां हादसा हुआ वहां खाई बहुत गहरी होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी मशक्कत करनी पड़ी. रेस्क्यू टीम जब खाई में पहुंची तो कार सवार चार युवकों की तब तक मौत हो चुकी थी. दो युवतियों की सांसें चल रही थीं. उन्हें इलाज के लिए देहरादून हायर सेंटर ले जाया जा रहा था कि उनमें से एक युवती ने दम तोड़ दिया. इस तरह मसूरी में हुए सड़क हादसे में 5 लोगों की जान चली गई.

हादसे के शिकार लोगों के नाम: मसूरी सड़क हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है उनके नाम दिग्नेश प्रताप भाटी उम्र 23 साल, अमन राणा निवासी सेलाकुई देहरादून, आशुतोष तिवारी आईएमएस पास आउट, हृदयांश चंद्र और तनुजा हैं. मेरठ निवासी नयनश्री नाम की छात्रा घायल है, जिसका इलाज चल रहा है. इन लोगों की कार फोर्ड एंडेवर का नंबर UK- 07 BD/8600 है और ये ग्रे कलर की है. हादसे का शिकार हुए इन लोगों में से 02 युवक तथा 02 युवतियां IMS यूनिवर्सिटी देहरादून तथा 01 युवक DIT यूनिवर्सिटी का छात्र हैं.

  • 1- आशुतोष तिवारी, पिता का नाम- वीरबहादुर तिवारी, पता-थाना नागफनी रामलीला मैदान पैरामाउंट एक्सपोर्ट के पास, मुरादाबाद
  • 2- तनुजा रावत, पिता का नाम- सोहन सिंह, पता- जे 84 दुर्गा कॉलोनी रुड़की, उम्र 22 वर्ष आईएमएस
  • 3- अमन सिंह राणा, पिता का नाम- राजेश सिंह राणा, पता- शंकरपुर डिम्स कॉलेज गेट के पास 1 सहसपुर, उम्र 22 वर्ष आईएमएस
  • 4- दिगांश प्रताप भाटी, पिता का नाम- देवेन्द्र सिंह भाटी, पता- फ्लैट नंबर 302 तीसरी मंजिल पेटलवुड्स अपार्टमेंट ज्वालापुर हरिद्वार, उम्र 23
  • 5 - हृदयांश चन्द्र, पिता का नाम- हरिश्चन्द्र, पता- टाइप 3rd-723 एटीपी कॉलोनी अनपरा सोनभद्र, आयु 24 वर्ष
  • 6- नयनश्री, पिता का नाम- संजय कुमार, पता- 159/3 न्यू विकास एन्क्लेव रोहटा रोड मेरठ, उम्र 24 साल आईएमएस (घायल)

कॉलेज के रजिस्ट्रार ने क्या कहा? मसूरी में सड़क हादसे के बाद आईएमएस कॉलेज के रजिस्ट्रार कर्नल प्रणव कुमार ने कहा है कि ये घटना बेहद दुखद है. जितने भी बच्चे इस हादसे का शिकार हुए हैं, वो सभी हमारे यहा पढ़ते थे, लेकिन हॉस्टल में नहीं रहते थे. अपने अपने अरेंजमेंट से बच्चे रहते हैं. हॉस्टल में रहने वाले बच्चे बिना इजाजत के बाहर नहीं जा सकते हैं. जितने भी बच्चे थे वो पढ़ाई में बहुत अच्छे थे.
ये भी पढ़ें: मसूरी में खाई में गिरी बेकाबू कार, घूमने आए पति पत्नी घायल

त्यूणी में खाई में गिरे दो व्यक्ति: त्यूणी में दारागाड़ बैंड पर दो व्यक्ति खाई में गिर गए. एसडीआरएफ की टीम ने सूचना मिलने पर रेस्क्यू अभियान चलाया. रेस्क्यू टीम से पहले स्थानीय लोगों ने एक घायल व्यक्ति को त्यूणी अस्पताल भेज दिया था. दूसरे व्यक्ति का अभी तक पता नहीं चल पाया था. एसडीआरएफ की टीम ने देर रात गहरी खाई में सर्च अभियान चलाया. तब जाकर दूसरे व्यक्ति का शव बरामद हुआ. मृतक व्यक्ति का नाम विकास पुत्र सतपाल उम्र 27, निवासी इंद्रावली कल्याणपुर सहारनपुर उत्तर प्रदेश है. घायल का नाम हिमांशु पुत्र संजू, उम्र 21, निवासी इंद्रावली कल्याणपुर सहारनपुर, उत्तर प्रदेश है.

Last Updated : May 4, 2024, 2:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.