बिलासपुर: बिलासपुर के सिरगिट्टी में तीन साल की बच्ची की नृशंस तरीके से हुई हत्या में बड़ा खुलासा हुआ है. आरोपी ने पहले बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और उसके बाद उसकी खौफनाक तरीके से हत्या कर दी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस ने रेप की पुष्टि की है. इस खुलासे के बाद एक बार फिर से सिरगिट्टी और बिलासपुर में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. लोगों ने शहर में विरोध प्रदर्शन कर आरोपियों के खिलाफ बुलडोजर एक्शन की मांग की है.
पोस्टमार्मटम रिपोर्ट में दुष्कर्म का खुलासा: बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में बच्ची के शव का पोस्टमार्टम किया गया. जिसमें यह पुष्टि हुई कि आरोपी ने दुष्कर्म के बाद बच्ची की हत्या की. रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ने बच्ची के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी. जिसकी वजह से बच्ची पहले बेहोश हुई. रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि दुष्कर्म के दौरान आरोपी ने बच्ची का मुंह और नाक दबा दिया था. जिससे उसकी मौत हो गई.
पीएम रिपोर्ट के बाद कार्रवाई तेज: पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की है. इस केस में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस आरोपी की गिरफ्तारी सोमवार को हुई और यह बालिग है. इसने आरोपी की मदद की थी और मामले को दबाने में लगा गया था. यह रिश्ते में आरोपी का चाचा लगता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने नाबालिक और उसके चाचा पर बलात्कार और पोक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
"बच्ची की पीएम रिपोर्ट के आधार पर दो आरोपियों के खिलाफ बलात्कार और पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. दोनों आरोपियों की कोर्ट में पेशी कराई गई. अदालत ने दोनों को जेल भेज दिया है": उमेश कश्यप, एडिशनल एसपी, बिलासपुर
बिलासपुर में तीन दिनों से लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी: बच्ची से दुष्कर्म की यह वारदात रविवार को सिरगिट्टी क्षेत्र में हुई थी. उसके बाद से लगातार बिलासपुर में लोगों का रुक रुककर विरोध प्रदर्शन जारी है. रविवार को लोगों ने सिरगिट्टी थाने का घेराव किया. सोमवार को लोगों ने नेहरू चौक पर धरना प्रदर्शन कर चक्का जाम किया. बिलासपुर के लोग इस केस में आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि आरोपी और उसके चाचा को इस केस में फांसी होनी चाहिए. मंगलवार को इस केस में लोगों ने सिरगिट्टी इलाके के बन्ना चौक पर प्रदर्शन किया और दुकानें बंद करवा दी. लोगों ने आरोपियों के घर को बुलडोजर एक्शन के जरिए गिराने की मांग की है.