ETV Bharat / bharat

सीएम योगी ने 7 खिलाड़ियों को दी नौकरी, अनुराग ठाकुर बोले- पहले घोटाले बनते थे हेडलाइन, अब पदक विजेता छाए रहते

लखनऊ में यूपी के खिलाड़ियों के पुरस्कार राशि और नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम (Honoring UP players) में सीएम योगी शामिल हुए. उन्होंने कार्यक्रम के दौरान 7 पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 27, 2024, 6:16 PM IST

Updated : Jan 27, 2024, 6:26 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों के पुरस्कार राशि और नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस अवसर पर उन्होंने 19वें एशियाई खेल 2022, चतुर्थ पैरा एशियाई खेल 2022 और 37वें राष्ट्रीय खेल 2023 में पदक अर्जित करने वाले व प्रतिभाग करने वाले उत्तर प्रदेश के 189 उत्कृष्ट खिलाड़ियों को 62 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि वितरित की. इसके साथ ही 7 पदक विजेता खिलाड़ियों को पुलिस उपाधीक्षक, जिला युवा कल्याण अधिकारी और यात्री व माल कर अधिकारी के रूप में नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया.

खिलाड़ियों को सम्मानित करते सीएम योगी
खिलाड़ियों को सम्मानित करते सीएम योगी

सीएम योगी ने ऐलान किया कि जहां भारत सरकार की ओर से हर जनपद में खेलो इंडिया सेंटर की स्थापना की जा रही है, उसी तर्ज पर प्रदेश के हर ब्लॉक में खेलो उत्तर प्रदेश सेंटर की स्थापना करेंगे. इसके लिए खेल विभाग के साथ मिलकर एक राशि निर्धारित की जाएगी. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने पहले ही तय किया है कि जो खिलाड़ी खेलों के उपरांत अपना समय दे सकते हैं, उनको खेलो यूपी सेंटर में निश्चित मानदेय पर कोच नियुक्त किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यदि ब्लॉक स्तर पर अच्छे कोच होंगे तो हमारे खिलाड़ी और भी निखर सकेंगे और हम देश व विदेश में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकेंगे.

खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र देते सीएम योगी
खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र देते सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि पिछले दस वर्ष के अंदर खेलों में एक माहौल बना है. युवा ऊर्जा के प्रोत्साहन के लिए जो एक नया प्लेटफॉर्म प्रधानमंत्री ने दिया है, उनके विजन को उनकी भावनाओं के अनुरूप जमीनी धरातल पर उतारने के लिए प्रदेश सरकार ने प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में देश की 16 आबादी निवास करती है और हमारे खिलाड़ियों ने एशियन गेम्स के 25 फीसदी मेडल प्राप्त किए हैं. नेशनल गेम्स में भी यूपी के खिलाड़ियों ने अच्छा किया है और उसे और भी अच्छा करने के लिए यह सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित किया गया है. उन्होंने कहा कि पिछला एक सप्ताह हम लोगों के लिए प्रदेश की विभूतियों को सम्मानित करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है. 22 जनवरी को 500 वर्षों का इंतजार करते हुए प्रभु श्रीरामलला अपने दिव्य और भव्य मंदिर में फिर से विराजमान हुए हैं. पूरा देश और दुनिया इस उत्साहवर्धक आयोजन की साक्षी बनी.

पदक विजेताओं को पुरस्कार राशि देते सीएम योगी आदित्यनाथ
पदक विजेताओं को पुरस्कार राशि देते सीएम योगी आदित्यनाथ

'आज सरकार पैसा भी दे रही और नौकरी भी'

सीएम योगी ने कहा कि आज 189 खिलाड़ियों को 62 करोड़ की राशि प्रदान की गई है तो 7 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं. यही परिवर्तन होता है, जब नेतृत्व अच्छा होता है. पहले पैसा देकर नौकरी खरीदते थे. लेकिन, आज सरकार नौकरी भी दे रही है और पैसा भी दे रही है. उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले से संकल्प लिया है कि हम हर जनपद में स्टेडियम बनाएंगे, हर ब्लॉक स्तर पर मिनी स्टेडियम बनाएंगे, हर ग्राम पंचायत में खेल का मैदान और ओपन जिम बनाएंगे. इसके साथ ही खेल और खिलाड़ियों की प्रोत्साहन राशि में बढ़ोतरी हो इसका भी प्राविधान करेंगे. उत्तर प्रदेश देश में अग्रणी राज्य है, जिसने अब तक 500 से अधिक खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र देकर नौकरी प्रदान की है. इसमें डिप्टी एसपी के पद से लेकर के पुलिस में भर्ती तक स्थान प्रदान किया गया है.

कार्यक्रम में मौजूद लोगों के साथ सीएम योगी
कार्यक्रम में मौजूद लोगों के साथ सीएम योगी

'परिणाम अच्छा लाएंगे तो सरकार पलक पावड़े बिछाकर सम्मान करेगी'

सीएम योगी ने कहा कि जो पैरा खिलाड़ी हैं, इनके लिए भी व्यवस्था होनी चाहिए. इन्होंने अपने सामर्थ्य से देश का और प्रदेश का गौरव बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि जब एशियन गेम्स में हमारे राज्य की बालिका ने कहा कि गोल्ड मेडल इसलिए जीती हूं, क्योंकि हमारे राज्य में डिप्टी एसपी का पद मिलेगा. उसी दिन तय किया कि सम्मान समारोह में इस बालिका को डिप्टी एसपी का पद जरूर दो. सीएम योगी ने खिलाड़ियों से कहा कि अब आपके लिए बहुत से अवसर हैं. इसीलिए प्रदेश के सभी 75 जनपदों से हमने खिलाड़ियों को यहां बुलाया है, ताकि वो इस कार्यक्रम को देख सकें. परिणाम अच्छा लाएंगे तो सरकार पलक पावड़े बिछाकर इसी तरह आपका सम्मान करेगी. आपके जीवन का ध्यान रखेगी.

'खेलों में भी उत्तर प्रदेश होगा सबसे आगे'

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने खिलाड़ियों से कहा कि आपने एक ऐसी उड़ान भरी है, जिसने देश का मान-सम्मान बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले देश के अखबारों में अगर हेडलाइन बनती थी तो घोटालों की बनती थी. अब कॉमनवेल्थ के घोटाले की चर्चा नहीं होती, बल्कि मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों का नाम छपता है. लगभग एक दशक में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है. प्रधानमंत्री ने जहां खेलों का बजट 3 गुना बढ़ाया है तो वहीं उत्तर प्रदेश में भी खेलों को प्रोत्साहन मिला है. आज खिलाड़ियों को इतनी सुविधाएं मिल रही हैं कि उन्हें अपने खर्चे पर नहीं, बल्कि परफॉर्मेंस पर ध्यान देना होता है. यही वजह है कि एशियन गेम्स में खिलाड़ियों ने 107 मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने जो संकल्प लिया है, निश्चित रूप से उत्तर प्रदेश खेलों में सबसे आगे रहने वाला है.

इन पदक विजेताओं का हुआ सम्मान
कांस्य पदक: (75 लाख) : किरन बालियान, सीमा पूनिया, गुलवीर सिंह, अर्जुन सिंह, अहबाद अली, खुशबू.

रजत पदक: (1.5 करोड़) : अजय कुमार सरोज, कार्तिक कुमार, पुनीत कुमार, नीरज, नीतीश कुमार, अरविंद सिंह, प्राची, वंतिका अग्रवाल.

स्वर्ण पदक: (3 करोड़) : पारुल चौधरी, दीप्ति शर्मा, ललित कुमार उपाध्याय, अखिल श्योराण, अर्जुन देशवाल.

पैराएशियन गेम्स

कांस्य पदक: (75 लाख) : पुष्पेंद्र सिंह, श्रेयांस त्रिवेदी.

रजत पदक: (1.5 करोड़) : प्रदीप कुमार, सिमरन, जैनब खातून, सूरज सिंह.

स्वर्ण पदक: (3 करोड़) : सुहास एलवाई, प्रवीण कुमार.

इन्हें मिला नियुक्ति पत्र

दीप्ति शर्मा; (क्रिकेट) : डिप्टी एसपी
पारुल चौधरी; (एथलेटिक्स) : डिप्टी एसपी
अखिल श्योराण; (शूटिंग) : डिप्टी एसपी
अर्जुन देशवाल: (डिप्टी एसपी)
पुनीत कुमार: जिला युवा कल्याण अधिकारी
प्राची: जिला युवा कल्याण अधिकारी
अर्जुन सिंह: यात्री-माल कर अधिकारी

यह भी पढ़ें: यूपी बीजेपी के प्रभारी बने बैजयंत पांडा, यूपी के इन नेताओं को दूसरे राज्यों की मिली जिम्मेदारी

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों के पुरस्कार राशि और नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस अवसर पर उन्होंने 19वें एशियाई खेल 2022, चतुर्थ पैरा एशियाई खेल 2022 और 37वें राष्ट्रीय खेल 2023 में पदक अर्जित करने वाले व प्रतिभाग करने वाले उत्तर प्रदेश के 189 उत्कृष्ट खिलाड़ियों को 62 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि वितरित की. इसके साथ ही 7 पदक विजेता खिलाड़ियों को पुलिस उपाधीक्षक, जिला युवा कल्याण अधिकारी और यात्री व माल कर अधिकारी के रूप में नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया.

खिलाड़ियों को सम्मानित करते सीएम योगी
खिलाड़ियों को सम्मानित करते सीएम योगी

सीएम योगी ने ऐलान किया कि जहां भारत सरकार की ओर से हर जनपद में खेलो इंडिया सेंटर की स्थापना की जा रही है, उसी तर्ज पर प्रदेश के हर ब्लॉक में खेलो उत्तर प्रदेश सेंटर की स्थापना करेंगे. इसके लिए खेल विभाग के साथ मिलकर एक राशि निर्धारित की जाएगी. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने पहले ही तय किया है कि जो खिलाड़ी खेलों के उपरांत अपना समय दे सकते हैं, उनको खेलो यूपी सेंटर में निश्चित मानदेय पर कोच नियुक्त किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यदि ब्लॉक स्तर पर अच्छे कोच होंगे तो हमारे खिलाड़ी और भी निखर सकेंगे और हम देश व विदेश में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकेंगे.

खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र देते सीएम योगी
खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र देते सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि पिछले दस वर्ष के अंदर खेलों में एक माहौल बना है. युवा ऊर्जा के प्रोत्साहन के लिए जो एक नया प्लेटफॉर्म प्रधानमंत्री ने दिया है, उनके विजन को उनकी भावनाओं के अनुरूप जमीनी धरातल पर उतारने के लिए प्रदेश सरकार ने प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में देश की 16 आबादी निवास करती है और हमारे खिलाड़ियों ने एशियन गेम्स के 25 फीसदी मेडल प्राप्त किए हैं. नेशनल गेम्स में भी यूपी के खिलाड़ियों ने अच्छा किया है और उसे और भी अच्छा करने के लिए यह सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित किया गया है. उन्होंने कहा कि पिछला एक सप्ताह हम लोगों के लिए प्रदेश की विभूतियों को सम्मानित करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है. 22 जनवरी को 500 वर्षों का इंतजार करते हुए प्रभु श्रीरामलला अपने दिव्य और भव्य मंदिर में फिर से विराजमान हुए हैं. पूरा देश और दुनिया इस उत्साहवर्धक आयोजन की साक्षी बनी.

पदक विजेताओं को पुरस्कार राशि देते सीएम योगी आदित्यनाथ
पदक विजेताओं को पुरस्कार राशि देते सीएम योगी आदित्यनाथ

'आज सरकार पैसा भी दे रही और नौकरी भी'

सीएम योगी ने कहा कि आज 189 खिलाड़ियों को 62 करोड़ की राशि प्रदान की गई है तो 7 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं. यही परिवर्तन होता है, जब नेतृत्व अच्छा होता है. पहले पैसा देकर नौकरी खरीदते थे. लेकिन, आज सरकार नौकरी भी दे रही है और पैसा भी दे रही है. उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले से संकल्प लिया है कि हम हर जनपद में स्टेडियम बनाएंगे, हर ब्लॉक स्तर पर मिनी स्टेडियम बनाएंगे, हर ग्राम पंचायत में खेल का मैदान और ओपन जिम बनाएंगे. इसके साथ ही खेल और खिलाड़ियों की प्रोत्साहन राशि में बढ़ोतरी हो इसका भी प्राविधान करेंगे. उत्तर प्रदेश देश में अग्रणी राज्य है, जिसने अब तक 500 से अधिक खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र देकर नौकरी प्रदान की है. इसमें डिप्टी एसपी के पद से लेकर के पुलिस में भर्ती तक स्थान प्रदान किया गया है.

कार्यक्रम में मौजूद लोगों के साथ सीएम योगी
कार्यक्रम में मौजूद लोगों के साथ सीएम योगी

'परिणाम अच्छा लाएंगे तो सरकार पलक पावड़े बिछाकर सम्मान करेगी'

सीएम योगी ने कहा कि जो पैरा खिलाड़ी हैं, इनके लिए भी व्यवस्था होनी चाहिए. इन्होंने अपने सामर्थ्य से देश का और प्रदेश का गौरव बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि जब एशियन गेम्स में हमारे राज्य की बालिका ने कहा कि गोल्ड मेडल इसलिए जीती हूं, क्योंकि हमारे राज्य में डिप्टी एसपी का पद मिलेगा. उसी दिन तय किया कि सम्मान समारोह में इस बालिका को डिप्टी एसपी का पद जरूर दो. सीएम योगी ने खिलाड़ियों से कहा कि अब आपके लिए बहुत से अवसर हैं. इसीलिए प्रदेश के सभी 75 जनपदों से हमने खिलाड़ियों को यहां बुलाया है, ताकि वो इस कार्यक्रम को देख सकें. परिणाम अच्छा लाएंगे तो सरकार पलक पावड़े बिछाकर इसी तरह आपका सम्मान करेगी. आपके जीवन का ध्यान रखेगी.

'खेलों में भी उत्तर प्रदेश होगा सबसे आगे'

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने खिलाड़ियों से कहा कि आपने एक ऐसी उड़ान भरी है, जिसने देश का मान-सम्मान बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले देश के अखबारों में अगर हेडलाइन बनती थी तो घोटालों की बनती थी. अब कॉमनवेल्थ के घोटाले की चर्चा नहीं होती, बल्कि मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों का नाम छपता है. लगभग एक दशक में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है. प्रधानमंत्री ने जहां खेलों का बजट 3 गुना बढ़ाया है तो वहीं उत्तर प्रदेश में भी खेलों को प्रोत्साहन मिला है. आज खिलाड़ियों को इतनी सुविधाएं मिल रही हैं कि उन्हें अपने खर्चे पर नहीं, बल्कि परफॉर्मेंस पर ध्यान देना होता है. यही वजह है कि एशियन गेम्स में खिलाड़ियों ने 107 मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने जो संकल्प लिया है, निश्चित रूप से उत्तर प्रदेश खेलों में सबसे आगे रहने वाला है.

इन पदक विजेताओं का हुआ सम्मान
कांस्य पदक: (75 लाख) : किरन बालियान, सीमा पूनिया, गुलवीर सिंह, अर्जुन सिंह, अहबाद अली, खुशबू.

रजत पदक: (1.5 करोड़) : अजय कुमार सरोज, कार्तिक कुमार, पुनीत कुमार, नीरज, नीतीश कुमार, अरविंद सिंह, प्राची, वंतिका अग्रवाल.

स्वर्ण पदक: (3 करोड़) : पारुल चौधरी, दीप्ति शर्मा, ललित कुमार उपाध्याय, अखिल श्योराण, अर्जुन देशवाल.

पैराएशियन गेम्स

कांस्य पदक: (75 लाख) : पुष्पेंद्र सिंह, श्रेयांस त्रिवेदी.

रजत पदक: (1.5 करोड़) : प्रदीप कुमार, सिमरन, जैनब खातून, सूरज सिंह.

स्वर्ण पदक: (3 करोड़) : सुहास एलवाई, प्रवीण कुमार.

इन्हें मिला नियुक्ति पत्र

दीप्ति शर्मा; (क्रिकेट) : डिप्टी एसपी
पारुल चौधरी; (एथलेटिक्स) : डिप्टी एसपी
अखिल श्योराण; (शूटिंग) : डिप्टी एसपी
अर्जुन देशवाल: (डिप्टी एसपी)
पुनीत कुमार: जिला युवा कल्याण अधिकारी
प्राची: जिला युवा कल्याण अधिकारी
अर्जुन सिंह: यात्री-माल कर अधिकारी

यह भी पढ़ें: यूपी बीजेपी के प्रभारी बने बैजयंत पांडा, यूपी के इन नेताओं को दूसरे राज्यों की मिली जिम्मेदारी

Last Updated : Jan 27, 2024, 6:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.