ETV Bharat / bharat

'लव मैरिज' का ख़तरनाक बदला, ऑनर किलिंग में दामाद को मार डाला - Yamunanagar horror - YAMUNANAGAR HORROR

Horror killing in Yamunanagar of Haryana : हरियाणा के यमुनानगर में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. दरअसल यहां बेटी के लव मैरिज से नाराज़ होकर परिजनों ने दामाद की हत्या कर डाली है. दोनों शादी के बाद काफी अरसे से बाहर रह रहे थे और शादी समारोह में शामिल होने के लिए यमुनानगर आए थे. इसी दौरान दामाद पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया है.

Honor killing in Yamunanagar of Haryana Daughter husband Killed
यमुनानगर में ऑनर किलिंग
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 22, 2024, 2:25 PM IST

Updated : Apr 22, 2024, 2:52 PM IST

ऑनर किलिंग में दामाद को मार डाला

यमुनानगर : हरियाणा के यमुनानगर में ऑनर किलिंग का ख़ौफनाक मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बेटी के लव मैरिज से नाराज़ परिजनों ने बेटी के पति की हत्या कर डाली.

लड़की के परिजनों को रास नहीं आई शादी : जानकारी के मुताबिक यमुनानगर की गधोला कॉलोनी निवासी अभिषेक योगी ने अपनी ही कॉलोनी की एक लड़की से लव मैरिज की थी जो दूसरी बिरादरी की थी. लड़की के परिजनों को ये शादी रास नहीं आ रही थी जिसे लेकर काफी ज्यादा विवाद भी हुआ. इसके बाद अभिषेक अपनी बीवी को लेकर डेरा बस्सी चला गया और पिछले एक साल से अभिषेक अपनी पत्नी के साथ वहीं पर रहने लगा था. इस दौरान दोनों को एक बेटा भी हुआ. वहीं अभिषेक के परिवार में शादी समारोह की ख़बर उसे भेजी गई जिसके बाद वो वापस यमुनानगर पहुंचा और शादी समारोह में शामिल हुआ.

Honor killing in Yamunanagar of Haryana Daughter husband Killed
'लव मैरिज' का ख़तरनाक बदला
ये भी पढ़ें : थप्पड़ मारने पर दामाद का ख़तरनाक बदला, ससुर का पीट-पीटकर कर डाला मर्डर
ये भी पढ़ें : अपराध की दुनिया में जाने से रोका, कलयुगी बेटे ने कर डाला मां का मर्डर
Honor killing in Yamunanagar of Haryana Daughter husband Killed
परिजनों का हंगामा

दामाद पर कर डाला हमला : शादी समारोह अटेंड करने के बाद जैसे ही अभिषेक अपने घर की ओर जाने लगा तो लड़की पक्ष के लोगों ने उसकी कार पर अचानक से हमला कर दिया. कार में उसके साथ दो लोग भी मौजूद थे. आरोप है कि लड़की पक्ष के लोगों ने ईंट-पत्थरों के साथ ताबड़तोड़ कार पर हमला कर दिया और कार को तोड़ डाला. जैसे ही अभिषेक कार से निकलकर भागने लगा तो उस पर चाकू से लगातार वार किए गए . इस हमले में अभिषेक की घटनास्थल पर ही जान चली गई और उसके साथ मौजूद दो चचेरे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया. वहीं उसके चचेरे भाईयों को आईसीयू में दाखिल करवाकर उनका इलाज शुरू कर दिया गया है. वहीं अभिषेक के परिवार के लोगों ने हत्या के बाद अस्पताल में हंगामा कर दिया और हत्यारों को पकड़ने की पुलिस से मांग की. फिलहाल पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें : इश्क़ किल्स...हथौड़े से मारा, धारदार हथियार से वार, जलाई लाश, पति से बदले की हैरान करने वाली दास्तान

ऑनर किलिंग में दामाद को मार डाला

यमुनानगर : हरियाणा के यमुनानगर में ऑनर किलिंग का ख़ौफनाक मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बेटी के लव मैरिज से नाराज़ परिजनों ने बेटी के पति की हत्या कर डाली.

लड़की के परिजनों को रास नहीं आई शादी : जानकारी के मुताबिक यमुनानगर की गधोला कॉलोनी निवासी अभिषेक योगी ने अपनी ही कॉलोनी की एक लड़की से लव मैरिज की थी जो दूसरी बिरादरी की थी. लड़की के परिजनों को ये शादी रास नहीं आ रही थी जिसे लेकर काफी ज्यादा विवाद भी हुआ. इसके बाद अभिषेक अपनी बीवी को लेकर डेरा बस्सी चला गया और पिछले एक साल से अभिषेक अपनी पत्नी के साथ वहीं पर रहने लगा था. इस दौरान दोनों को एक बेटा भी हुआ. वहीं अभिषेक के परिवार में शादी समारोह की ख़बर उसे भेजी गई जिसके बाद वो वापस यमुनानगर पहुंचा और शादी समारोह में शामिल हुआ.

Honor killing in Yamunanagar of Haryana Daughter husband Killed
'लव मैरिज' का ख़तरनाक बदला
ये भी पढ़ें : थप्पड़ मारने पर दामाद का ख़तरनाक बदला, ससुर का पीट-पीटकर कर डाला मर्डर
ये भी पढ़ें : अपराध की दुनिया में जाने से रोका, कलयुगी बेटे ने कर डाला मां का मर्डर
Honor killing in Yamunanagar of Haryana Daughter husband Killed
परिजनों का हंगामा

दामाद पर कर डाला हमला : शादी समारोह अटेंड करने के बाद जैसे ही अभिषेक अपने घर की ओर जाने लगा तो लड़की पक्ष के लोगों ने उसकी कार पर अचानक से हमला कर दिया. कार में उसके साथ दो लोग भी मौजूद थे. आरोप है कि लड़की पक्ष के लोगों ने ईंट-पत्थरों के साथ ताबड़तोड़ कार पर हमला कर दिया और कार को तोड़ डाला. जैसे ही अभिषेक कार से निकलकर भागने लगा तो उस पर चाकू से लगातार वार किए गए . इस हमले में अभिषेक की घटनास्थल पर ही जान चली गई और उसके साथ मौजूद दो चचेरे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया. वहीं उसके चचेरे भाईयों को आईसीयू में दाखिल करवाकर उनका इलाज शुरू कर दिया गया है. वहीं अभिषेक के परिवार के लोगों ने हत्या के बाद अस्पताल में हंगामा कर दिया और हत्यारों को पकड़ने की पुलिस से मांग की. फिलहाल पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें : इश्क़ किल्स...हथौड़े से मारा, धारदार हथियार से वार, जलाई लाश, पति से बदले की हैरान करने वाली दास्तान

Last Updated : Apr 22, 2024, 2:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.