ETV Bharat / bharat

प्रचार के अंतिम दिन पत्नी के साथ बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेने पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, किया षोडशोपचार पूजन - Amit Shah Varanasi Visit

अमित शाह आज प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. यहां पर उन्होंने अपनी पत्नी सोनल शाह के साथ बाबा विश्वनाथ की विधिवत पूजा की. माना जा रहा है कि 4 जून को आने वाले नतीजे से पहले गृह मंत्री ने आज बाबा विश्वनाथ का पूजन किया है.

Etv Bharat
बाबा विश्वनाथ मंदिर में गृहमंत्री अमित शाह ने पत्नी के साथ पूजन किया. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 30, 2024, 3:43 PM IST

बाबा विश्वनाथ मंदिर में पत्नी के साथ पूजन करते गृहमंत्री अमित शाह. (वीडियो क्रेडिट; Etv Bharat)

वाराणसी: लोकसभा चुनाव 2024 का संगम अब खत्म होने वाला है. 1 जून को अंतिम चरण का चुनाव होने के बाद 4 जून को नतीजे आने वाले हैं. इसके पहले अब हर राजनेता भगवान की शरण में पहुंचने लगा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वामी विवेकानंद के उस स्थल पर पहुंचने वाले हैं, जहां उन्होंने ध्यान लगाया था.

उसके पहले अमित शाह आज प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. यहां पर उन्होंने अपनी पत्नी सोनल शाह के साथ बाबा विश्वनाथ की विधिवत पूजा की. माना जा रहा है कि 4 जून को आने वाले नतीजे से पहले गृह मंत्री ने आज बाबा विश्वनाथ का पूजन किया है.

दरअसल अंतिम चरण के चुनाव से पहले आज प्रचार का अंतिम दिन है और गृह मंत्री अमित शाह आज वाराणसी से रवाना होंगे. 25 मई के बाद से अमित शाह लगातार वाराणसी में ही डेरा डाले हुए हैं. शाम 5:00 बजे चुनाव प्रचार थमेगा और उसके पहले गृहमंत्री वाराणसी से रवाना हो जाएंगे.

इस वजह से आज वह पत्नी के साथ बाबा विश्वनाथ के मंदिर पहुंचे थे. भोग आरती के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा विश्वनाथ का षोडशोपचार पूजन किया है. पूजन करवाने वाले प्रधान अर्चक श्रीकांत मिश्रा थे उनका कहना है कि गृहमंत्री अमित शाह ने विधिवत बाबा विश्वनाथ का पूजन आरती और भोग भी लगाया है.

4 जून को आने वाले नतीजे से पहले गृह मंत्री ने बाबा विश्वनाथ से जीत का आशीर्वाद मांगा है और उन्हें सभी विद्वानों ने आशीर्वाद प्रदान भी किया है. फिलहाल वाराणसी में लगातार सभी वीआईपीज डेरा डाले हुए हैं. आज शाम तक सभी लोग वाराणसी नियम के मुताबिक छोड़ देंगे.

माना जा रहा है कि आज रात या कल सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी आ सकते हैं. हालांकि अभी यह कार्यक्रम कंफर्म नहीं है, लेकिन पार्टी स्तर पर तैयारी की गई है.

ये भी पढ़ेंः आजम खान को 10 साल कैद की सजा; डूंगरपुर में मारपीट और तोड़फोड़ करने के पाए गए थे दोषी

ये भी पढ़ेंः मोदी, बनारस और मुसलमान; बुनकरों की बस्ती पीलीकोठी से रिपोर्ट में पढ़िए- मुस्लिम क्यों चाह रहा बदलाव

बाबा विश्वनाथ मंदिर में पत्नी के साथ पूजन करते गृहमंत्री अमित शाह. (वीडियो क्रेडिट; Etv Bharat)

वाराणसी: लोकसभा चुनाव 2024 का संगम अब खत्म होने वाला है. 1 जून को अंतिम चरण का चुनाव होने के बाद 4 जून को नतीजे आने वाले हैं. इसके पहले अब हर राजनेता भगवान की शरण में पहुंचने लगा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वामी विवेकानंद के उस स्थल पर पहुंचने वाले हैं, जहां उन्होंने ध्यान लगाया था.

उसके पहले अमित शाह आज प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. यहां पर उन्होंने अपनी पत्नी सोनल शाह के साथ बाबा विश्वनाथ की विधिवत पूजा की. माना जा रहा है कि 4 जून को आने वाले नतीजे से पहले गृह मंत्री ने आज बाबा विश्वनाथ का पूजन किया है.

दरअसल अंतिम चरण के चुनाव से पहले आज प्रचार का अंतिम दिन है और गृह मंत्री अमित शाह आज वाराणसी से रवाना होंगे. 25 मई के बाद से अमित शाह लगातार वाराणसी में ही डेरा डाले हुए हैं. शाम 5:00 बजे चुनाव प्रचार थमेगा और उसके पहले गृहमंत्री वाराणसी से रवाना हो जाएंगे.

इस वजह से आज वह पत्नी के साथ बाबा विश्वनाथ के मंदिर पहुंचे थे. भोग आरती के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा विश्वनाथ का षोडशोपचार पूजन किया है. पूजन करवाने वाले प्रधान अर्चक श्रीकांत मिश्रा थे उनका कहना है कि गृहमंत्री अमित शाह ने विधिवत बाबा विश्वनाथ का पूजन आरती और भोग भी लगाया है.

4 जून को आने वाले नतीजे से पहले गृह मंत्री ने बाबा विश्वनाथ से जीत का आशीर्वाद मांगा है और उन्हें सभी विद्वानों ने आशीर्वाद प्रदान भी किया है. फिलहाल वाराणसी में लगातार सभी वीआईपीज डेरा डाले हुए हैं. आज शाम तक सभी लोग वाराणसी नियम के मुताबिक छोड़ देंगे.

माना जा रहा है कि आज रात या कल सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी आ सकते हैं. हालांकि अभी यह कार्यक्रम कंफर्म नहीं है, लेकिन पार्टी स्तर पर तैयारी की गई है.

ये भी पढ़ेंः आजम खान को 10 साल कैद की सजा; डूंगरपुर में मारपीट और तोड़फोड़ करने के पाए गए थे दोषी

ये भी पढ़ेंः मोदी, बनारस और मुसलमान; बुनकरों की बस्ती पीलीकोठी से रिपोर्ट में पढ़िए- मुस्लिम क्यों चाह रहा बदलाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.