बेंगलुरु: शहर में बम की धमकी भरी कॉल जारी है. यहां रह-रहकर स्कूलों और अन्य संस्थानों को बम से उड़ाने की धमकी मिलती रहती है. इसी क्रम में केम्पापुरा के एक निजी स्कूल को धमकी भरा ईमेल मिला. पुलिस ने सूचना पर तलाशी अभियान चलाया. छानबीन के बात सूचना फर्जी निकली. इसके बाद पुलिस ने इस धमकी को फर्जी करार दिया. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार दो दिन पहले शहर के एक प्रतिष्ठित निजी अस्पताल में बम रखने की धमकी दी गई थी. इस मामले के बाद अब देर रात अमृतहल्ली पुलिस स्टेशन के तहत एक स्कूल में बम रखे होने की धमकी भरा संदेश भेजा गया. यह सूचना ईमेल के जरिए भेजा गया. केम्पापुरा का एक निजी स्कूल हमेशा की तरह आज 7:30 बजे खुला.
जब स्कूल के ऑफिशियल ईमेल अकाउंट की जांच की गई तो पता चला कि बम की धमकी वाला ईमेल आधी रात करीब 12.20 बजे भेजा गया था. तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और छानबीन शुरू की. अमृतहल्ली पुलिस डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंची और जांच की. बाद में उन्होंने पुष्टि की कि यह बम की फर्जी सूचना थी.