कानपुर: यूपी के मेरठ में जिस तरह एक कार ड्राइवर ने टोल टैक्स मांगने के लिए कार के आगे खड़ी महिला कर्मचारी पर कार चढ़ा दी थी. कुछ उसी तरह का हादसा रविवार की देर रात कानपुर में भी देखने को मिला. यहां सिंचाई विभाग के कर्मचारी की कार में एक अज्ञात कार कार चालक ने टक्कर मार दी. टक्कर मारकर भाग रहे कार चालक को जब लोगों ने रोकने की कोशिश की, तो कार चालक उन्हें करीब 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गया और कुचलकर मार डाला सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, कार चालक भाग निकला था. लेकिन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरी घटना का रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो भी सामने आया है. जोकि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़े-बेटी की शादी के लिए लड़का देखने जा रहा था पिता, तेज रफ्तार कार ने कुचला, मौत - road accident in sambhal
इस पूरे मामले में एसीपी कर्नलगंज महेश कुमार ने बताया, कि रविवार देर रात सिचाई विभाग के कर्मचारियों को कार से कुचल कर मारने वाले आरोपी की पुलिस ने गिरफ्तार के कर लिया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें देर रात से ही सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों को खंगाल रही थी. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी. उन्होंने बताया, कि घटना के चंद घंटे के अंदर ही पुलिस ने आरोपी शुभम विमल को उन्नाव से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी कार चालक कोहना थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया, कि जिस गाड़ी से हादसे को अंजाम दिया गया वह गाड़ी उसी की है. उसने अपनी गाड़ी को जल विभाग के अधिकारी को ठेके पर दे रखा है. वह खुद ही उस गाड़ी को चलाता भी है. अब इस मामले में पकड़े गए आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.