अजमेर : अजमेर दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा कर अदालत में वाद दायर करने वाले हिन्दू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता को जान से मारने की धमकी मिली है. गुप्ता ने अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाने में धमकी देने वाले अज्ञात युवक के खिलाफ शिकायत दी है. साथ ही आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
परिवादी विष्णु गुप्ता की ओर से शिकायत मिली है. गुप्ता का आरोप है कि वाट्सएप पर उन्हें किसी अज्ञात व्यक्ति ने धमकी दी है. प्रकरण की जांच की जा रही है. फिलहाल मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है. जांच में मिले तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. : अरविंद चारण, थाना प्रभारी
हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने पुलिस को शिकायत में बताया कि 5 नवंबर को कोर्ट में तारीख पेशी के कारण वह 3 नवंबर को अजमेर आए हैं. उन्होंने अंजाम न्यायालय में एक सिविल वाद भगवान श्री संकट मोचन महादेव विराजमान मंदिर बनाम दरगाह ख्वाजा साहब का वाद प्रस्तुत किया था. इसको लेकर एक मोबाइल नम्बर से उन्हें रात 8 बजकर 48 मिनट पर कॉल आई और जान से मारने की धमकी दी है. अज्ञात आरोपी ने सिविल वाद को वापस लेने की धमकी दी है. गुप्ता ने थाना प्रभारी अरविंद चारण से आरोपी को गिरफ्तार करने और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
यह था मामला : हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने अजमेर के सीजेएम कोर्ट में अजमेर दरगाह में श्री संकट मोचन महादेव मंदिर होने का दावा करते हुए वाद प्रस्तुत किया था. सीजेएम कोर्ट ने परिवादी गुप्ता को संबंधित कोर्ट में वाद प्रस्तुत करने के लिए कहा, लेकिन परिवादी गुप्ता ने क्षेत्राधिकार तय करने के लिए सेशन कोर्ट में स्थान्तरण याचिका दायर की. सेशन कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए सीजेएम कोर्ट के आदेश को बरकरार रखा. कोर्ट ने कहा कि परिवादी विष्णु गुप्ता संबंधित कोर्ट में वाद प्रस्तुत करने के लिए स्वतंत्र हैं. सेशन कोर्ट के आदेश के बाद परिवादी विष्णु गुप्ता सीजेएम कोर्ट से संबंधित कोर्ट में परिवाद पेश करने की तैयारी में हैं.