ETV Bharat / bharat

Jharkhand Election 2024: पहले मीर को झारखंड से भगाओ बिस्वा अपने आप चला जाएगा- हिमंता बिस्वा सरमा - JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV 2024

असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर को लेकर सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है.

Himanta Biswa Sarma targeted CM Hemant Soren over Congress leader Ghulam Ahmed Mir
गढ़वा में असम सीएम (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 31, 2024, 7:28 PM IST

Updated : Oct 31, 2024, 7:56 PM IST

गढ़वाः झारखंड भाजपा के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को गढ़वा पहुचे. जहां उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि पहले मीर को भगाओ बिस्वा अपने आप चला जाएगा, हेमंत में दम है तो पहले मीर को भगाओ अगर मीर झारखंड में रह सकता है तो बिस्वा भी रहेगा.

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए असम के मुख्यमंत्री ने बड़ा बयान दे डाला. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन केवल तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं और हमको बाहरी कहते हैं. उन्होंने हेमंत सोरेन को कहा कि मीर को यहां से बाहर निकाल कर दिखाए हेमंत में हिम्मत है वे केवल हमको बोलते हैं.

कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर को लेकर असम सीएम का बयान (ETV Bharat)

जिस दिन हेमंत सोरेन गुलाम अहमद मीर को यहां से बाहर करेंगे मैं खुद-ब-खुद झारखंड छोड़कर चला जाऊंगा. मैं पूछता हूं राहुल कहां के हैं वे बाहरी नहीं हैं क्या, ये केवल तुष्टीकरण की राजनीति है. असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि जिस दिन झारखंड में बीजेपी की सरकार बनेगी कानूनी रूप से बांग्लादेशी घुसपैठियों को बांग्लादेश भेजा जाएगा.

गढ़वा पहुंचने पर उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री सह स्थानीय नेताओं ने असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा का बुके देकर स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और यहां स्थानीय भाजपा नेताओं के साथ बैठक कर पीएम मोदी की सभा को सफल बनाने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कार्यकर्ताओं को सुबह जल्द से जल्द सभा स्थल पहुंचने और आम जनता को भी लाने का निर्देश दिया.

पीएम मोदी के दौरे को लेकर बोले असम सीएम (ETV Bharat)

आगामी 4 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी की पहली सभा गढ़वा में और उसके बाद चाईबासा में सभा होगी. हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि आज मैं तीन माह से देख रहा हूं कि यहां मुस्लिम लोगों को बसाया जा रहा है, बालू आज सोना से महंगा हो गया है सोना मिलना आसान है पर बालू मिलना आसान नहीं है. यहां के जेएमएम प्रत्याशी सह मंत्री मिथलेश ठाकुर पर बड़ा हमला करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह बाघ को खून की लत लग जाती है उसी तरह मिथलेश सिंह ठाकुर को भी पैसे की लत लग गयी है. बालू के मामले मे मिथलेश का पॉकेट गर्म होता जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: बीजेपी कैसे करेगी झारखंड को बांग्लादेशी घुसपैठियों से मुक्त, हिमंता बिस्वा सरमा ने बताया पूरा प्लान

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: चाईबासा में हिमंता बिस्वा सरमा ने बागी प्रत्याशियों को मनाया, सरना धर्म कोड पर कही ये बात

इसे भी पढ़ें- Jharkhand election 2024: बीजेपी की सरकार बनाते ही झारखंड से JSSC CGL परीक्षा होगी रद्द- हिमंता

गढ़वाः झारखंड भाजपा के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को गढ़वा पहुचे. जहां उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि पहले मीर को भगाओ बिस्वा अपने आप चला जाएगा, हेमंत में दम है तो पहले मीर को भगाओ अगर मीर झारखंड में रह सकता है तो बिस्वा भी रहेगा.

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए असम के मुख्यमंत्री ने बड़ा बयान दे डाला. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन केवल तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं और हमको बाहरी कहते हैं. उन्होंने हेमंत सोरेन को कहा कि मीर को यहां से बाहर निकाल कर दिखाए हेमंत में हिम्मत है वे केवल हमको बोलते हैं.

कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर को लेकर असम सीएम का बयान (ETV Bharat)

जिस दिन हेमंत सोरेन गुलाम अहमद मीर को यहां से बाहर करेंगे मैं खुद-ब-खुद झारखंड छोड़कर चला जाऊंगा. मैं पूछता हूं राहुल कहां के हैं वे बाहरी नहीं हैं क्या, ये केवल तुष्टीकरण की राजनीति है. असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि जिस दिन झारखंड में बीजेपी की सरकार बनेगी कानूनी रूप से बांग्लादेशी घुसपैठियों को बांग्लादेश भेजा जाएगा.

गढ़वा पहुंचने पर उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री सह स्थानीय नेताओं ने असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा का बुके देकर स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और यहां स्थानीय भाजपा नेताओं के साथ बैठक कर पीएम मोदी की सभा को सफल बनाने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कार्यकर्ताओं को सुबह जल्द से जल्द सभा स्थल पहुंचने और आम जनता को भी लाने का निर्देश दिया.

पीएम मोदी के दौरे को लेकर बोले असम सीएम (ETV Bharat)

आगामी 4 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी की पहली सभा गढ़वा में और उसके बाद चाईबासा में सभा होगी. हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि आज मैं तीन माह से देख रहा हूं कि यहां मुस्लिम लोगों को बसाया जा रहा है, बालू आज सोना से महंगा हो गया है सोना मिलना आसान है पर बालू मिलना आसान नहीं है. यहां के जेएमएम प्रत्याशी सह मंत्री मिथलेश ठाकुर पर बड़ा हमला करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह बाघ को खून की लत लग जाती है उसी तरह मिथलेश सिंह ठाकुर को भी पैसे की लत लग गयी है. बालू के मामले मे मिथलेश का पॉकेट गर्म होता जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: बीजेपी कैसे करेगी झारखंड को बांग्लादेशी घुसपैठियों से मुक्त, हिमंता बिस्वा सरमा ने बताया पूरा प्लान

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: चाईबासा में हिमंता बिस्वा सरमा ने बागी प्रत्याशियों को मनाया, सरना धर्म कोड पर कही ये बात

इसे भी पढ़ें- Jharkhand election 2024: बीजेपी की सरकार बनाते ही झारखंड से JSSC CGL परीक्षा होगी रद्द- हिमंता

Last Updated : Oct 31, 2024, 7:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.