ETV Bharat / bharat

हेमंत सोरेन ने की चंपाई सोरेन की राजनीतिक हत्या, असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने झारखंड सीएम पर साधा निशाना - Himanta Biswa Sarma in Ranchi

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 17, 2024, 7:57 PM IST

Hemant Soren committed political murder of Champai Soren. रांची में विजय संकल्प सभा के दौरान बीजेपी नेताओं ने जमकर हेमंत सोरेन पर निशाना साधा. इस कार्यक्रम में असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने ये तक कह दिया कि हेमंत सोरेन ने पूर्व सीएम चंपाई सोरेन की राजनीतिक हत्या कर दी है.

Himanta Biswa Sarma on Hemant
हिमंता का सम्मान करते बीजेपी कार्यकर्ता (ईटीवी भारत)

रांची: अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा के जरिए भाजपा इन दिनों हेमंत सरकार पर निशाना साधने में जुटी है. बुधवार को रांची विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा चुनाव सह प्रभारी और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा है कि आपने आपको आदिवासी नेता कहे जाने वाले हेमंत सोरेन ने जेल से निकलते ही चंपाई सोरेन का पॉलिटिकल मर्डर कर दिया.

मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते बीजेपी नेता (ईटीवी भारत)

हिमंता बिस्वा सरमा ने सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि चंपाई सोरेन बतौर मुख्यमंत्री अच्छा काम कर रहे थे. मगर सत्ता सुख पाने के लिए हेमंत सोरेन ने जेल से निकलते ही यह कदम उठाया. हेमंत सोरेन लगातार कहते हैं कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी हार गई है. मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि 9 सीट लाने वाली बीजेपी 5 सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा एवं अन्य दल के आगे कैसे हार गई. आखिर हेमंत सोरेन का यह गणित कहां का है यह समझ में नहीं आ रहा है.

कार्यक्रम में दौरान केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में चल रही सरकार से जनता त्रस्त है और सरकार में बैठे लोग मस्त हैं. ऐसे में जनता ने ठान लिया है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन होकर रहेगा और कोई माई का लाल भाजपा को सत्ता में आने से नहीं रोक सकता है.

संजय सेठ के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 50 हजार वोट से जीत दिलाने के लिए उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई गई. रांची विधायक सीपी सिंह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में जिस तरह से रांची विधानसभा क्षेत्र में 31 हजार वोट से आगे रहने में कार्यकर्ताओं ने सफलता पाई उसी तरह से विधानसभा चुनाव में भी भारी मतों से जीत दिलाने का काम करेंगे.

वार्ड पार्षद सहित कई हुए सम्मानित

कार्यक्रम के दौरान लोकसभा चुनाव में बेहतरीन काम करने वाले कार्यकर्ता और सर्वाधिक मत से आगे रहने वाले वार्ड क्षेत्र के पार्षद को सम्मानित करने का काम किया गया खुद असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्व सरमा ने कार्यकर्ता पर पुष्प वर्षा कर आभार जताया.रांची महानगर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें:
खूंटी के तोरपा में असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, कहा-झारखंड में बनानी है डबल इंजन की सरकार - Assam CM Jharkhand Visit

झारखंड कांग्रेस का बीजेपी पर तंजः शिवराज और हिमंता के लगातार झारखंड दौरे पर उठाए सवाल, कह दी ये बड़ी बात - Jharkhand Congress Targeted BJP

रांची: अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा के जरिए भाजपा इन दिनों हेमंत सरकार पर निशाना साधने में जुटी है. बुधवार को रांची विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा चुनाव सह प्रभारी और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा है कि आपने आपको आदिवासी नेता कहे जाने वाले हेमंत सोरेन ने जेल से निकलते ही चंपाई सोरेन का पॉलिटिकल मर्डर कर दिया.

मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते बीजेपी नेता (ईटीवी भारत)

हिमंता बिस्वा सरमा ने सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि चंपाई सोरेन बतौर मुख्यमंत्री अच्छा काम कर रहे थे. मगर सत्ता सुख पाने के लिए हेमंत सोरेन ने जेल से निकलते ही यह कदम उठाया. हेमंत सोरेन लगातार कहते हैं कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी हार गई है. मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि 9 सीट लाने वाली बीजेपी 5 सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा एवं अन्य दल के आगे कैसे हार गई. आखिर हेमंत सोरेन का यह गणित कहां का है यह समझ में नहीं आ रहा है.

कार्यक्रम में दौरान केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में चल रही सरकार से जनता त्रस्त है और सरकार में बैठे लोग मस्त हैं. ऐसे में जनता ने ठान लिया है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन होकर रहेगा और कोई माई का लाल भाजपा को सत्ता में आने से नहीं रोक सकता है.

संजय सेठ के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 50 हजार वोट से जीत दिलाने के लिए उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई गई. रांची विधायक सीपी सिंह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में जिस तरह से रांची विधानसभा क्षेत्र में 31 हजार वोट से आगे रहने में कार्यकर्ताओं ने सफलता पाई उसी तरह से विधानसभा चुनाव में भी भारी मतों से जीत दिलाने का काम करेंगे.

वार्ड पार्षद सहित कई हुए सम्मानित

कार्यक्रम के दौरान लोकसभा चुनाव में बेहतरीन काम करने वाले कार्यकर्ता और सर्वाधिक मत से आगे रहने वाले वार्ड क्षेत्र के पार्षद को सम्मानित करने का काम किया गया खुद असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्व सरमा ने कार्यकर्ता पर पुष्प वर्षा कर आभार जताया.रांची महानगर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें:
खूंटी के तोरपा में असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, कहा-झारखंड में बनानी है डबल इंजन की सरकार - Assam CM Jharkhand Visit

झारखंड कांग्रेस का बीजेपी पर तंजः शिवराज और हिमंता के लगातार झारखंड दौरे पर उठाए सवाल, कह दी ये बड़ी बात - Jharkhand Congress Targeted BJP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.