देवघर: झारखंड की राजनीति में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच तोड़-जोड़ का दौर भी शुरू होने वाला है. टिकट की चाह में नेता इस दल से उस दल जाने लगे हैं. पिछले दो दिनों से पूर्व सीएम वर्तमान में हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री चंपाई सोरेन समेत जेएमएम के कई विधायकों के बीजेपी शामिल होने की चर्चा झारखंड की राजनीतिक गलियारों में चल रही है.
जेएमएम से सस्पेंड होने वाले विधायक लोबिन हेंब्रम ने बीजेपी के संपर्क में होने बात स्वीकारी भी है. उन्होंने कहा कि बीमार हैं, इलाज करा रहे हैं, ठीक होने पर दिल्ली जाएंगे. वहीं चंपाई सोरेन ने मीडिया के सवाल पर कोई ठोस जवाब नहीं दिया है. बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने मुस्कुरा कर कहा कि हम तो आपके सामने ही हैं.
वहीं, अब चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने को लेकर हिमंता बिस्वा सरमा ने बड़ी बात कह दी है. हिमंता गिरिडीह जाने के लिए जब देवघर एयरपोर्ट पर उतरे और बाहर मीडियावालों ने उसने चंपाई सोरेन को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि चंपाई सोरेन मेरे संपर्क में नहीं है, पार्टी के भी संपर्क में नहीं हैं. मै उनके बारे में लूज कमेंट नहीं करना चाहता हूं.
एक तरफ चंपाई सोरेन सीधे-सीधे जवाब नहीं दे रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ हिमंता बिस्वा सरमा चंपाई के बीजेपी के संपर्क में नहीं होने की बात कर रहे हैं. लेकिन राजनीति में जो कहा जाता है वही हो ऐसा जरूरी नहीं है. कई बार मीडिया में बयान कुछ दिया जाता है और अंदरखाने में कुछ और खिचड़ी पक रही होती है. ऐसे में अगर आने वाले दिनों चंपाई बीजेपी में शामिल हो जाएं तो कोई बड़ी बात नहीं. हां, यह जेएमएम के लिए बहुत बड़ा झटका जरूर होगा.
ये भी पढ़ें-