ETV Bharat / bharat

चंपाई सोरेन बीजेपी में नहीं होंगे शामिल, हिमंता बिस्वा सरमा ने पूर्व सीएम को लेकर कह दी बड़ी बात - Champai Soren

Himanta Biswa Sarma on Champai Soren in Deoghar. बीजेपी में शामिल होने को लेकर चंपाई सोरेन भी साफ-साफ कुछ नहीं कह रहे हैं. लेकिन असम के सीएम और बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा स्थिति स्पष्ट कर दी है. उन्होंने चंपाई सोरेन को लेकर मीडिया में बड़ी बात कही है.

Himanta Biswa Sarma on Champai Soren in Deoghar
असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 17, 2024, 12:43 PM IST

देवघर: झारखंड की राजनीति में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच तोड़-जोड़ का दौर भी शुरू होने वाला है. टिकट की चाह में नेता इस दल से उस दल जाने लगे हैं. पिछले दो दिनों से पूर्व सीएम वर्तमान में हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री चंपाई सोरेन समेत जेएमएम के कई विधायकों के बीजेपी शामिल होने की चर्चा झारखंड की राजनीतिक गलियारों में चल रही है.

असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा (ईटीवी भारत)

जेएमएम से सस्पेंड होने वाले विधायक लोबिन हेंब्रम ने बीजेपी के संपर्क में होने बात स्वीकारी भी है. उन्होंने कहा कि बीमार हैं, इलाज करा रहे हैं, ठीक होने पर दिल्ली जाएंगे. वहीं चंपाई सोरेन ने मीडिया के सवाल पर कोई ठोस जवाब नहीं दिया है. बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने मुस्कुरा कर कहा कि हम तो आपके सामने ही हैं.

वहीं, अब चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने को लेकर हिमंता बिस्वा सरमा ने बड़ी बात कह दी है. हिमंता गिरिडीह जाने के लिए जब देवघर एयरपोर्ट पर उतरे और बाहर मीडियावालों ने उसने चंपाई सोरेन को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि चंपाई सोरेन मेरे संपर्क में नहीं है, पार्टी के भी संपर्क में नहीं हैं. मै उनके बारे में लूज कमेंट नहीं करना चाहता हूं.

एक तरफ चंपाई सोरेन सीधे-सीधे जवाब नहीं दे रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ हिमंता बिस्वा सरमा चंपाई के बीजेपी के संपर्क में नहीं होने की बात कर रहे हैं. लेकिन राजनीति में जो कहा जाता है वही हो ऐसा जरूरी नहीं है. कई बार मीडिया में बयान कुछ दिया जाता है और अंदरखाने में कुछ और खिचड़ी पक रही होती है. ऐसे में अगर आने वाले दिनों चंपाई बीजेपी में शामिल हो जाएं तो कोई बड़ी बात नहीं. हां, यह जेएमएम के लिए बहुत बड़ा झटका जरूर होगा.

ये भी पढ़ें-

भाजपा ज्वाइन करेंगे लोबिन, ईटीवी भारत से कही दिल की बात, चंपाई सोरेन को लेकर दिनभर कयासों का बाजार रहा गर्म - LOBIN WILL JOIN BJP

सीएम से मंत्री बने चंपाई सोरेन की सोशल मीडिया पर सक्रियता बढ़ी, जनसरोकार के मुद्दों पर हेमंत सोरेन को छोड़ा पीछे! - Hemant Soren Vs Champai Soren

देवघर: झारखंड की राजनीति में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच तोड़-जोड़ का दौर भी शुरू होने वाला है. टिकट की चाह में नेता इस दल से उस दल जाने लगे हैं. पिछले दो दिनों से पूर्व सीएम वर्तमान में हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री चंपाई सोरेन समेत जेएमएम के कई विधायकों के बीजेपी शामिल होने की चर्चा झारखंड की राजनीतिक गलियारों में चल रही है.

असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा (ईटीवी भारत)

जेएमएम से सस्पेंड होने वाले विधायक लोबिन हेंब्रम ने बीजेपी के संपर्क में होने बात स्वीकारी भी है. उन्होंने कहा कि बीमार हैं, इलाज करा रहे हैं, ठीक होने पर दिल्ली जाएंगे. वहीं चंपाई सोरेन ने मीडिया के सवाल पर कोई ठोस जवाब नहीं दिया है. बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने मुस्कुरा कर कहा कि हम तो आपके सामने ही हैं.

वहीं, अब चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने को लेकर हिमंता बिस्वा सरमा ने बड़ी बात कह दी है. हिमंता गिरिडीह जाने के लिए जब देवघर एयरपोर्ट पर उतरे और बाहर मीडियावालों ने उसने चंपाई सोरेन को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि चंपाई सोरेन मेरे संपर्क में नहीं है, पार्टी के भी संपर्क में नहीं हैं. मै उनके बारे में लूज कमेंट नहीं करना चाहता हूं.

एक तरफ चंपाई सोरेन सीधे-सीधे जवाब नहीं दे रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ हिमंता बिस्वा सरमा चंपाई के बीजेपी के संपर्क में नहीं होने की बात कर रहे हैं. लेकिन राजनीति में जो कहा जाता है वही हो ऐसा जरूरी नहीं है. कई बार मीडिया में बयान कुछ दिया जाता है और अंदरखाने में कुछ और खिचड़ी पक रही होती है. ऐसे में अगर आने वाले दिनों चंपाई बीजेपी में शामिल हो जाएं तो कोई बड़ी बात नहीं. हां, यह जेएमएम के लिए बहुत बड़ा झटका जरूर होगा.

ये भी पढ़ें-

भाजपा ज्वाइन करेंगे लोबिन, ईटीवी भारत से कही दिल की बात, चंपाई सोरेन को लेकर दिनभर कयासों का बाजार रहा गर्म - LOBIN WILL JOIN BJP

सीएम से मंत्री बने चंपाई सोरेन की सोशल मीडिया पर सक्रियता बढ़ी, जनसरोकार के मुद्दों पर हेमंत सोरेन को छोड़ा पीछे! - Hemant Soren Vs Champai Soren

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.