रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश भाजपा ने हेमंत सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. असम के मुख्यमंत्री और झारखंड भाजपा के चुनाव सह प्रभारी हेमंत बिस्वा सरमा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से 2019 के चुनाव के वक्त किए गए वादों और घोषणाओं की याद दिलाते हुए कहा कि अब आप राजनीति से संन्यास की घोषणा कर दीजिए. क्योंकि आपने खुद वीर शहीद निर्मल महतो के समाधि स्थल पर कहा था कि हर साल 5 लाख युवाओं को नौकरी नहीं दिया तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा. आपके पास सितंबर तक का समय है क्योंकि नवंबर में प्रस्तावित चुनाव के मद्देनजर अक्टूबर में आचार संहिता लागू हो जाएगी. इसलिए 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन राजनीति से संन्यास की घोषणा करना ठीक रहेगा. सीएम हिमंता ने कहा कि जनता से किया गया वादा अगर शिबू सोरेन का बेटा नहीं निभाएगा तो कौन निभाएगा.
सरकार के वादों की याद दिलाते हुए प्रेस कांफ्रेंस के दौरान वीडियो क्लिपिंग के जरिए बताया गया कि 2019 के चुनाव के वक्त झामुमो ने क्या-क्या वादे किए थे. सीएम हिमंता ने कहा कि उन्हें खिजरी विधानसभा क्षेत्र के हुआंगहातू गांव में जाने का मौका मिला. वहां महिलाओं से पूछा कि हेमंत सरकार ने गरीबों को मुफ्त में बालू देने की बात कही है. क्या आप लोगों को मुफ्त में बालू मिल रहा है. सबने कहा कि 1 किलो बालू भी मुफ्त में नहीं मिला है. वहां ग्रामीणों ने बताया कि बालू प्रति सीएफटी 5500 से ₹6000 तक चला गया है. इससे साफ है कि सरकार लोगों को देने के बजाय उनसे पैसे खींच रही है. सीएम कहते हैं कि फ्री में बालू देंगे और माफिया कहते हैं नहीं देने देंगे. एक तरह से सरकार डकैती कर रही है. उन्होंने पूछा कि आखिर बालू का पैसा किसकी जेब में जा रहा है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं को सीएम से मिलकर जमीनी हकीकत बताना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब मैंने झारखंड में घुसपैठियों का मामला उठाया तो उन्हें अच्छा नहीं लगा लेकिन अब रांची से अलकायदा कनेक्शन मामले में डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है.
युवा जब अपना हक मांगने के लिए आक्रोश रैली निकालते हैं तो बदले में उन्हें टियर गैस और लाठी से नवाजा जा रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद को भगवान समझ बैठे हैं. उनके सामने सिर्फ प्रार्थना की जा सकती है. असम के सीएम ने आरोप लगाया कि मंईयां सम्मान योजना के नाम पर जितनी राशि खर्च हो रही है, उससे ज्यादा राशि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के फोटो प्रिंटिंग और हैंगर पर खर्च हो रही है.