ETV Bharat / bharat

हिमाचल के डिप्टी सीएम बोले, पीएम मोदी सिर्फ राहुल गांधी से डरते हैं क्योंकि वह सच के साथ हैं - Modi afraid of Rahul Gandhi - MODI AFRAID OF RAHUL GANDHI

हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने रायबरेली में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी सिर्फ राहुल गांधी से डरते है क्योंकि वह सच के साथ हैं.

Etv Bharat
हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (Etv Bharat reporter)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 15, 2024, 9:51 AM IST

रायबरेली: हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने रायबरेली संसदीय क्षेत्र कई विधान सभा क्षेत्रों में जनसंपर्क और जनसंवाद किया. बैरना सरेनी, अइहार डालामऊ ब्लॉक, नदौरा, टिकारिया, दिनाशाह गौरा ब्लॉक, कुसमी रोजाईया, जगतपुर, ऐहार में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव देश की सरकार बनाने का चुनाव है.

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी लोगों का गांधी परिवार से पुराना रिश्ता है. जैसा कि यह बताया जा रहा था की 100 वर्षों से ज्यादा गांधी परिवार का पुराना रिश्ता रायबरेली से रहा है. आप लोग सांसद की बजाय प्रधानमंत्री चुनने जा रहे हैं. रायबरेली वासियों पर हमें पूर्ण विश्वास है, कि राहुल गांधी 5 लाख से अधिक वोटों से यहां चुनाव जीतेंगे.

इसे भी पढ़े-अमेठी-रायबरेली में कांग्रेस ने झोंकी ताकत, प्रियंका गांधी के साथ उतारे कई दिग्गज नेता, मल्लिकार्जुन खड़गे आज पहुंच रहे - Congress Campaign Amethi Raebareli

मंत्री राहुल गांधी देश की वह शख्सियत हैं, जिससे इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डरते हैं. अगर मोदी जी किसी से डरते हैं, किसी से उन्हें भय लगता है तो वो सिर्फ राहुल गांधी हैं क्योंकि वे सत्य के साथ हैं. मोदी जी कह रह रहे हैं कि राहुल गांधी उनके सपने आ रहे हैं. मोदी जी देश के किसी भी कोने में होते हैं बस राहुल गांधी की ही बात करते हैं.

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने राहुल गांधी की सांसद सदस्यता छीन ली, राहुल गांधी का घर खाली करा लिया लेकिन राहुल जी अपने सत्य से डिगे नहीं. उन पर मोदी जी के डराने का कोई असर नहीं हुआ. यही नहीं उन्होंने राहुल गांधी को ईडी के दफ्तर में बुलाकर देख लिया. वहां ईडी ने ही राहुल गांधी के सामने दोनों हाथ जोड़ लिए जो आदमी मोदी से नहीं डरता है, वह सच का साथी है.

यह भी पढ़े-पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने किया BJP को समर्थन का ऐलान, बोले- प्रदेश में चल रही अच्छी सरकार - Former MP Dhananjay Singh

रायबरेली: हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने रायबरेली संसदीय क्षेत्र कई विधान सभा क्षेत्रों में जनसंपर्क और जनसंवाद किया. बैरना सरेनी, अइहार डालामऊ ब्लॉक, नदौरा, टिकारिया, दिनाशाह गौरा ब्लॉक, कुसमी रोजाईया, जगतपुर, ऐहार में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव देश की सरकार बनाने का चुनाव है.

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी लोगों का गांधी परिवार से पुराना रिश्ता है. जैसा कि यह बताया जा रहा था की 100 वर्षों से ज्यादा गांधी परिवार का पुराना रिश्ता रायबरेली से रहा है. आप लोग सांसद की बजाय प्रधानमंत्री चुनने जा रहे हैं. रायबरेली वासियों पर हमें पूर्ण विश्वास है, कि राहुल गांधी 5 लाख से अधिक वोटों से यहां चुनाव जीतेंगे.

इसे भी पढ़े-अमेठी-रायबरेली में कांग्रेस ने झोंकी ताकत, प्रियंका गांधी के साथ उतारे कई दिग्गज नेता, मल्लिकार्जुन खड़गे आज पहुंच रहे - Congress Campaign Amethi Raebareli

मंत्री राहुल गांधी देश की वह शख्सियत हैं, जिससे इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डरते हैं. अगर मोदी जी किसी से डरते हैं, किसी से उन्हें भय लगता है तो वो सिर्फ राहुल गांधी हैं क्योंकि वे सत्य के साथ हैं. मोदी जी कह रह रहे हैं कि राहुल गांधी उनके सपने आ रहे हैं. मोदी जी देश के किसी भी कोने में होते हैं बस राहुल गांधी की ही बात करते हैं.

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने राहुल गांधी की सांसद सदस्यता छीन ली, राहुल गांधी का घर खाली करा लिया लेकिन राहुल जी अपने सत्य से डिगे नहीं. उन पर मोदी जी के डराने का कोई असर नहीं हुआ. यही नहीं उन्होंने राहुल गांधी को ईडी के दफ्तर में बुलाकर देख लिया. वहां ईडी ने ही राहुल गांधी के सामने दोनों हाथ जोड़ लिए जो आदमी मोदी से नहीं डरता है, वह सच का साथी है.

यह भी पढ़े-पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने किया BJP को समर्थन का ऐलान, बोले- प्रदेश में चल रही अच्छी सरकार - Former MP Dhananjay Singh

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.