शिमला: हिमाचल में फरवरी महीने से चले आ रहे सियासी संग्राम के बीच नित्त नए घटनाक्रम देखने को मिले हैं. इसी कड़ी के एक बड़े घटनाक्रम का गवाह आज यानी 23 मार्च शनिवार को दिल्ली बनेगी. कांग्रेस से बगावत करने वाले छह नेताओं सहित तीन निर्दलीय विधायक रहे होशियार सिंह, केएल ठाकुर व आशीष शर्मा भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं.
आज BJP में शामिल होंगे बागी नेता
दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में दिन के समय एक समारोह में इन सभी के भाजपा में शामिल होने की सूचना है. इसके लिए तैयारियां कर ली गई हैं. कल विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने वाले तीन निर्दलीय विधायक शिमला से दिल्ली रवाना हो गए थे. उनके साथ नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी शिमला से दिल्ली गए थे. अब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल भी दिल्ली चले गए हैं. बताया जा रहा है कि दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व अन्य बड़े नेताओं सहित पूर्व सीएम जयराम ठाकुर की मौजूदगी में इन सभी को पार्टी में विधिवत रूप से शामिल किया जाएगा. इस तरह फरवरी 28 तारीख से चले आ रहे घटनाक्रम में से एक बड़ी घटना का पर्दा गिरेगा.
9 विधानसभा सीटों पर होंगे चुनाव!
इसके बाद हिमाचल की सियासत में तेजी से हलचल बढ़ेगी. अभी छह सीटों पर उपचुनाव घोषित किया गया है. ये भी संभव है कि तीन सीटें और खाली होने के बाद जब हिमाचल विधानसभा से निर्वाचन आयोग को सूचना भेजी जाएगी तो बाकी सीटों पर भी चुनाव घोषित हो जाएंगे. अभी विधानसभा सचिवालय से तीन सीटें खाली होने की सूचना केंद्रीय निर्वाचन आयोग को भेजी जानी है.
SC से याचिका वापस लेंगे बागी नेता
इसी दौरान कांग्रेस के छह बागी सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई अपनी याचिका को भी वापिस लेंगे. उल्लेखनीय है कि इस याचिका पर 18 मार्च को सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल विधानसभा सचिवालय से जवाब मांगा है और अगली सुनवाई 6 मई तय की है, लेकिन अब कांग्रेस से बगावत करने वाले चूंकि भाजपा में शामिल हो रहे हैं तो उस याचिका का खास अर्थ नहीं रह जाता है.
राज्यसभा चुनाव के बाद शुरू हुई सियासी उथल पुथल
खैर, शांत प्रदेश कहे जाने वाले हिमाचल की राजनीति विगत कुछ समय से देश भर में चर्चा के केंद्र में आ गई है. ऐसा क्या हुआ कि छह कांग्रेस विधायकों को अपनी ही पार्टी के खिलाफ बगावत कर राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करनी पड़ी. ये विधायक अपनी ही सरकार के मुखिया के उनके प्रति रवैये से नाराज थे. ये नाराजगी इतनी बढ़ी कि परिणाम बगावत के रूप में आया. फरवरी के अंत में राज्यसभा चुनाव में छह बागी नेताओं ने क्रॉस वोट किया. तीन निर्दलीय विधायकों का वोट भी भाजपा के प्रत्याशी हर्ष महाजन को गया और भाजपा के 25 सदस्य होने के बावजूद हर्ष चुनाव जीत गए.
लंबे समय से लग रहे थे BJP में शामिल होने के कयास
वोटिंग के बाद ही सभी क्रॉस वोट करने वाले हिमाचल से बाहर चले गए. वे 28 फरवरी से ही बाहरी राज्यों में रह रहे हैं. उनके साथ सीआरपीएफ की सुरक्षा है. उनके भाजपा में शामिल होने की सूचना लंबे समय से थी. ये आसार उसी समय पैदा हो गए थे, जब वे हरियाणा में सीआरपीएफ की सुरक्षा में रखे गए. फिर, इसी हफ्ते गुरुवार देर रात छह नेताओं सहित तीन निर्दलीय विधायक भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मुलाकात के लिए पहुंचे थे. उसके बाद शुक्रवार को तीन निर्दलीय शिमला आए और अपनी सदस्यता से इस्तीफा दिया. राजेंद्र राणा, सुधीर शर्मा, आईडी लखनपाल, रवि ठाकुर, देवेंद्र भुट्टो व चैतन्य शर्मा सहित होशियार सिंह, आशीष शर्मा व केएल ठाकुर भी अब भाजपा में शामिल हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 'हाथ' छुड़ाकर गए बागी थामेंगे 'कमल', बीजेपी ने कर ली उपचुनाव की पक्की तैयारी