बिलासपुर: तोरवा पुलिस स्टेशन एरिया में तेज रफ्तार यात्री बस बेकाबू होकर पलट गई. हादसा लालखदान ओवरब्रिज पर हुआ. हादसे के वक्त बस में बड़ी संख्या में मुसाफिर सवार थे. घटना में 25 से 30 लोगों को चोटें आई हैं. गंभीर रुप से घायलों को सिम्स भेजा गया है. हादसे के वक्त ब्रिज पर जाम के हालात बन गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पहले तो घायलों को अस्पताल भिजवाया. बाद में सड़क पर लगे जाम को हटवाया.
लालखदान ओवरब्रिज पर पलटी बस, 25 से 30 लोग हुए घायल: पुलिस के मुताबिक यात्री बस सुबह 12 बजे बिलासपुर से शिवरीनारायण के लिए रवाना हुई थी. बस जैसे ही लालखदान ओवरब्रिज पर पहुंची. ड्राइवर ने गाड़ी के ऊपर से अपना नियंत्रण खो दिया. बस के बेकाबू होते ही मुसाफिरों में चीख पुकार मच गई. बस में सवार यात्री जबतक संभल पाते तब तक बस बिजली के खंभे से टकराकर पलट गई. हादसे के वक्त बस में 30 से 40 यात्री सवार थे. घायलों छोटे छोटे बच्चे भी शामिल हैं. छुट्टी का दिन होने के चलते लोग बड़ी संख्या में अपने गांव और रिश्तेदारों के यहां जा रहे थे. घायलों को 108 की मदद से सिम्स अस्पताल भेजा गया है.
हादसे के बाद भाग निकला बस का ड्राइवर: हादसे के बाद मौके से बस का ड्राइवर भाग निकला. पुलिस अब फरार ड्राइवर की तलाश कर रही है. सिम्स अस्पताल का कहना है कि बस हादसे के शिकार 25 से 30 लोग पहुंचे हैं सभी का इलाज जारी है. बारिश के मौसम में सड़क हादसों की गुंजाइश बढ़ जाती है. शनिवार को रामानुजगंज में यात्री बस और ट्रक की सीधी टक्कर हो गई थी. गनीमत रही कि हादसे में किसी को गंभीर चोटें नहीं आई.