ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड में मिले एशिया के सबसे खतरनाक सांप, डसते ही हो जाती है मौत, वन विभाग ने किया रेस्क्यू, देखें वीडियो - Russell Viper Snake - RUSSELL VIPER SNAKE

Russell Viper Snake In Dehradun देहरादून में एशिया के सबसे खतरनाक सांपों की प्रजाति रसेल वाइपर का कुनबा मिला है. इतनी संख्या में सांप मिलने से इलाके में दहशत फैल गई है. सांपों को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई. जिसके बाद सभी सांपों को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया.

Russell Viper Snake In Dehradun
उत्तराखंड में मिला एशिया के सबसे खतरनाक सांप का जखीरा (PHOTO-Snake Catcher Adil Mirza)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 21, 2024, 5:00 PM IST

Updated : Jul 21, 2024, 5:06 PM IST

उत्तराखंड में मिले एशिया के सबसे खतरनाक सांप (VIDEO-Snake Catcher Adil Mirza)

विकासनगर: उत्तराखंड के देहरादून जिले के ढकरानी क्षेत्र में सबसे जहरीले प्रजाति के सांप रसेल वाइपर (Russell Viper) का कुनबा मिलने से लोग दहशत में आ गए. एक साथ काफी ज्यादा संख्या में सर्प प्रजाति के सबसे खतरनाक सांप मिलने की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. सांप मिलने की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने 26 रसेल वाइपर सांपों को रेस्क्यू किया.

जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह ढकरानी के गंगभेवा बावड़ी के पास भारी संख्या में रसेल वाइपर सांप के बच्चे मिलने की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी. सूचना पर वन विभाग की टीम के साथ स्नेक कैचर आदिल मिर्जा मौके पर पहुंचे. इतनी अधिक संख्या में जहरीले सांपों को देख वन विभाग भी दंग रह गया. वन विभाग के मुताबिक, रसेल वाइपर सबसे जहरीले प्रजाति का सांप माना जाता है. इस क्षेत्र में रसेल वाइपर सांप दिखना हैरानी की बात है. अन्य सांपों के मुकाबले रसेल सांप एशिया का सबसे खतरनाक सांप माना जाता है.

कालसी वनप्रभाग की उपवन अधिकारी डॉक्टर शिप्रा शर्मा ने बताया कि रेस्क्यू किए गए रसेल वाइपर के 26 सांपों को सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया है. हालांकि, इतनी बड़ी संख्या में रसेल वाइपर मिलने से विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं. उन्होंने ग्रामीणों को सावधान रहने की सलाह दी है. उन्होंने बताया कि अन्य सांपों से खतरनाक माने जाने वाला रसेल वाइपर भारतीय सांपों की तरह अंडे नहीं बल्कि दर्जनों की संख्या में सीधे बच्चे देता है. ये सांप इतने जहरीले होते हैं कि इनके काटने से व्यक्ति की मौत चंद मिनटों में ही हो जाती है.

ये भी पढ़ेंः विश्व सर्प दिवस : किंग कोबरा, करैत और रसेल वाइपर सबसे खतरनाक, इनके काटने से भारत में सालाना 10 हजार से ज्यादा लोगों की हौती है मौत

उत्तराखंड में मिले एशिया के सबसे खतरनाक सांप (VIDEO-Snake Catcher Adil Mirza)

विकासनगर: उत्तराखंड के देहरादून जिले के ढकरानी क्षेत्र में सबसे जहरीले प्रजाति के सांप रसेल वाइपर (Russell Viper) का कुनबा मिलने से लोग दहशत में आ गए. एक साथ काफी ज्यादा संख्या में सर्प प्रजाति के सबसे खतरनाक सांप मिलने की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. सांप मिलने की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने 26 रसेल वाइपर सांपों को रेस्क्यू किया.

जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह ढकरानी के गंगभेवा बावड़ी के पास भारी संख्या में रसेल वाइपर सांप के बच्चे मिलने की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी. सूचना पर वन विभाग की टीम के साथ स्नेक कैचर आदिल मिर्जा मौके पर पहुंचे. इतनी अधिक संख्या में जहरीले सांपों को देख वन विभाग भी दंग रह गया. वन विभाग के मुताबिक, रसेल वाइपर सबसे जहरीले प्रजाति का सांप माना जाता है. इस क्षेत्र में रसेल वाइपर सांप दिखना हैरानी की बात है. अन्य सांपों के मुकाबले रसेल सांप एशिया का सबसे खतरनाक सांप माना जाता है.

कालसी वनप्रभाग की उपवन अधिकारी डॉक्टर शिप्रा शर्मा ने बताया कि रेस्क्यू किए गए रसेल वाइपर के 26 सांपों को सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया है. हालांकि, इतनी बड़ी संख्या में रसेल वाइपर मिलने से विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं. उन्होंने ग्रामीणों को सावधान रहने की सलाह दी है. उन्होंने बताया कि अन्य सांपों से खतरनाक माने जाने वाला रसेल वाइपर भारतीय सांपों की तरह अंडे नहीं बल्कि दर्जनों की संख्या में सीधे बच्चे देता है. ये सांप इतने जहरीले होते हैं कि इनके काटने से व्यक्ति की मौत चंद मिनटों में ही हो जाती है.

ये भी पढ़ेंः विश्व सर्प दिवस : किंग कोबरा, करैत और रसेल वाइपर सबसे खतरनाक, इनके काटने से भारत में सालाना 10 हजार से ज्यादा लोगों की हौती है मौत

Last Updated : Jul 21, 2024, 5:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.