विकासनगर: उत्तराखंड के देहरादून जिले के ढकरानी क्षेत्र में सबसे जहरीले प्रजाति के सांप रसेल वाइपर (Russell Viper) का कुनबा मिलने से लोग दहशत में आ गए. एक साथ काफी ज्यादा संख्या में सर्प प्रजाति के सबसे खतरनाक सांप मिलने की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. सांप मिलने की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने 26 रसेल वाइपर सांपों को रेस्क्यू किया.
जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह ढकरानी के गंगभेवा बावड़ी के पास भारी संख्या में रसेल वाइपर सांप के बच्चे मिलने की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी. सूचना पर वन विभाग की टीम के साथ स्नेक कैचर आदिल मिर्जा मौके पर पहुंचे. इतनी अधिक संख्या में जहरीले सांपों को देख वन विभाग भी दंग रह गया. वन विभाग के मुताबिक, रसेल वाइपर सबसे जहरीले प्रजाति का सांप माना जाता है. इस क्षेत्र में रसेल वाइपर सांप दिखना हैरानी की बात है. अन्य सांपों के मुकाबले रसेल सांप एशिया का सबसे खतरनाक सांप माना जाता है.
कालसी वनप्रभाग की उपवन अधिकारी डॉक्टर शिप्रा शर्मा ने बताया कि रेस्क्यू किए गए रसेल वाइपर के 26 सांपों को सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया है. हालांकि, इतनी बड़ी संख्या में रसेल वाइपर मिलने से विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं. उन्होंने ग्रामीणों को सावधान रहने की सलाह दी है. उन्होंने बताया कि अन्य सांपों से खतरनाक माने जाने वाला रसेल वाइपर भारतीय सांपों की तरह अंडे नहीं बल्कि दर्जनों की संख्या में सीधे बच्चे देता है. ये सांप इतने जहरीले होते हैं कि इनके काटने से व्यक्ति की मौत चंद मिनटों में ही हो जाती है.