रांची: झारखंड में एक बार फिर से हेमंत की सरकार बनने जा रही है. हेमंत सोरेन गुरुवार शाम 5 बजे के करीब मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. राजभवन के बिरसा मंडप में सादे समारोह में ये शपथ ग्रहण समारोह का आयोजित होगा. जहां पर राज्यपाल हेमंत सोरेन के पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. हेमंत सोरेन अकेले ही शपथ लेंगे. इस समारोह में पार्टी की ओर से कई लोगों के शामिल होने के आसार हैं.
इससे पहले बुधवार देर शाम चंपाई सोरेन ने अपना इस्तीफा राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को सौंप दिया था. इसके साथ ही हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया था. उन्होंने राज्यपाल से शपथ लेने के लिए समय की मांग की थी. सियासी घटनाक्रम में बुधवार शाम करीब पौने सात बजे के करीब राज्यपाल पुडुचेरी से सीधे रांची पहुंचे. इसके तुरंत बाद ही हेमंत सोरेन के आवास पर विधायक दल की बैठक हुई और उन्हें महागठबंधन का नेता चुना गया. इसके बाद ही सीएम चंपाई सोरेन और हेमंत सोरेन एक ही गाड़ी में राजभवन की ओर रवाना हुए.
इंडिया गठबंधन के विधायक दल के नेता हेमंत सोरेन आज शाम 5 बजे राजभवन में झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। #Jharkhand #HemantSoren pic.twitter.com/lVNvFSvhFN
— Adiwasi.com (@AdiwasiVoice) July 4, 2024
राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद राजभवन के बाहर मीडिया के साथ बातचीत में चंपाई सोरेन ने कहा कि वे अपनी इच्छा से राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा और मुख्यमंत्री पद त्याग दिया है. वहीं उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन मजूबत है. इसके अलावा हेमंत सोरेन भी मीडिया के साथ मुखातिब हुए. बुधवार शाम पत्रकारों द्वारा शपथ ग्रहण को लेकर हेमंत सोरेन ने कहा कि इसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी. हालांकि उन्होंने गुरुवार को ही शपथ लेने के लिए समय की मांग राज्यपाल से की थी. वहीं बुधवार देर रात को ऐसी भी खबरें आईं कि हेमंत सोरेन रथ यात्रा यानी रविवार 7 जुलाई को शपथ ले सकते हैं लेकिन गुरुवार दोपहर को तमाम कयासों पर विराम लगाते हुए आज ही शाम 5 बजे शपथ ग्रहण का समय तय कर लिया गया है.
लोकतंत्र की अंततः जीत हुई।
— Kalpana Murmu Soren (@JMMKalpanaSoren) July 4, 2024
31 जनवरी 2024 से शुरू हुई अन्याय को अब सही मायनों में न्याय मिलने की शुरुआत हुई है।
जय झारखण्ड। pic.twitter.com/VweKoYPk2j
इसे भी पढ़ें- चंपाई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, रथ यात्रा के दिन हेमंत ले सकते हैं सीएम पद की शपथ - Hemant Soren
इसे भी पढ़ें- हेमंत सोरेन के नये कैबिनेट में किसको किसको मिल सकती है जगह, कौन-कौन विधायक हैं रेस में - Hemant Soren cabinet