ETV Bharat / bharat

हेमंत सोरेन जमीन घोटाले में गिरफ्तार, ईडी दफ्तर में रखा गया सीएम को, कल कोर्ट में होगी पेशी - CM kept in ED office

Hemant Soren arrested in land scam. जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन ED ने गिरफ्तर कर लिया है. कल हेमंत सोरेन को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 31, 2024, 11:24 PM IST

रांची: रांची जमीन घोटाले में आखिरकार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया. बुधवार की रात करीब आठ बजे सीएम हेमंत सोरेन को पूछताछ के बाद हिरासत में ले लिया गया था.

हिरासत में ही राजभवन पहुंचे सीएम: हेमंत सोरेन को बुधवार की रात करीब 8.30 बजे ईडी के अधिकारी अपनी हिरासत में लेकर राजभवन पहुंचे थे. इससे पहले रात आठ बजे ईडी की हिरासत में ही हेमंत सोरेन ने सत्ता पक्ष के विधायकों से मुलाकात की, जहां चंपई सोरेन को नेता विधायक दल के तौर पर चुना गया. हेमंत सोरेन के बाद अब चंपई सोरेन राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे. इससे पहले बुधवार की दोपहर तकरीबन 1.30 बजे ईडी की टीम असिस्टेंट डायरेक्टर देवव्रत झा के नेतृत्व में ईडी की टीम सीएम आवास पहुंची. जानकारी के मुताबिक, सीएम से ईडी ने दिल्ली आवास में छापेमारी के दौरान मिले 36 लाख रुपये के स्रोत के संबंध में जानकारी जुटाई थी, दिल्ली आवास में छापेमारी के दौरान जमीन घोटाले से जुड़े दस्तावेजों के अलावे निवेश संबंधी कई पेपर एजेंसी को मिले थे. इस सारे दस्तावेजों के संबंध में भी ईडी ने पूछताछ की, वहीं एजेंसी ने सीएम ने 28- 29 जनवरी की रात की गतिविधियों के बारे में भी पूछा है.

पत्नी की कंपनी के बैंक खातों व जमीन की खरीद बिक्री पर उलझे सीएम: जानकारी के मुताबिक, ईडी के अधिकारियों ने बड़गाई में 8.46 एकड़ जमीन की खरीद के मामले में सीएम से सवाल तलब किया. सीएम ने पूर्व में ईडी को पत्र में बताया था कि यह जमीन भूईहरी प्रकृति की है, इसकी खरीद बिक्री नहीं हो सकती, साथ ही इस जमीन पर पाहन परिवार को कब्जा बीते पांच दशकों से होने की बात बताई गई. लेकिन ईडी के अधिकारियों ने जमीन के अलग अलग परिवार के होने और इस पर उनका कब्जा होने से जुड़े साक्ष्य दिखाए. ईडी के अधिकारियों ने सीओ, गिरफ्तार अंचल राजस्व उपनिरीक्षक के बयान का भी हवाला दिया.

राजनीतिक माहौल गरमाया, सीएस- डीजीपी भी पहुंचे: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ के बीच राज्य का राजनीतिक माहौल गरमाया रहा. पूछताछ के दौरान ही गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार को हटा दिया गया था.वहीं देर शाम सीएस एल खियांग्ते, डीजीपी अजय कुमार सिंह, डीजी सीआईडी अनुराग गुप्ता समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे थे. पूछताछ के दौरान सत्ता दल के विधायक भी सीएम हाउस में ही कैंप कर रहे थे. हेमंत सोरेन को हिरासत में रखने के लिए दीनदयाल नगर में कैंप जेल बनाया गया था.हालांकि अंतिम समय में सीएम को सीधे ईडी दफ्तर ले जाया गया. हेमंत सोरेन से ईडी अफसरों ने करीब साढे छह घंटे पूछताछ की और फिर जमीन घोटाले में आरोपी बनाते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

ईडी दफ्तर पहुंचे कल्पना सोरेन: हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद उन्हें ईडी दफ्तर लाया गया ,कुछ देर बाद उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी ईडी दफ्तर पहुंची.खबर लिखे जाने तक कल्पना ईडी दफ्तर में ही थी. इस बीच हेमंत सोरेन के चिकित्सा जांच के लिए डॉक्टरों की टीम भी पहुंची थी.

रांची: रांची जमीन घोटाले में आखिरकार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया. बुधवार की रात करीब आठ बजे सीएम हेमंत सोरेन को पूछताछ के बाद हिरासत में ले लिया गया था.

हिरासत में ही राजभवन पहुंचे सीएम: हेमंत सोरेन को बुधवार की रात करीब 8.30 बजे ईडी के अधिकारी अपनी हिरासत में लेकर राजभवन पहुंचे थे. इससे पहले रात आठ बजे ईडी की हिरासत में ही हेमंत सोरेन ने सत्ता पक्ष के विधायकों से मुलाकात की, जहां चंपई सोरेन को नेता विधायक दल के तौर पर चुना गया. हेमंत सोरेन के बाद अब चंपई सोरेन राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे. इससे पहले बुधवार की दोपहर तकरीबन 1.30 बजे ईडी की टीम असिस्टेंट डायरेक्टर देवव्रत झा के नेतृत्व में ईडी की टीम सीएम आवास पहुंची. जानकारी के मुताबिक, सीएम से ईडी ने दिल्ली आवास में छापेमारी के दौरान मिले 36 लाख रुपये के स्रोत के संबंध में जानकारी जुटाई थी, दिल्ली आवास में छापेमारी के दौरान जमीन घोटाले से जुड़े दस्तावेजों के अलावे निवेश संबंधी कई पेपर एजेंसी को मिले थे. इस सारे दस्तावेजों के संबंध में भी ईडी ने पूछताछ की, वहीं एजेंसी ने सीएम ने 28- 29 जनवरी की रात की गतिविधियों के बारे में भी पूछा है.

पत्नी की कंपनी के बैंक खातों व जमीन की खरीद बिक्री पर उलझे सीएम: जानकारी के मुताबिक, ईडी के अधिकारियों ने बड़गाई में 8.46 एकड़ जमीन की खरीद के मामले में सीएम से सवाल तलब किया. सीएम ने पूर्व में ईडी को पत्र में बताया था कि यह जमीन भूईहरी प्रकृति की है, इसकी खरीद बिक्री नहीं हो सकती, साथ ही इस जमीन पर पाहन परिवार को कब्जा बीते पांच दशकों से होने की बात बताई गई. लेकिन ईडी के अधिकारियों ने जमीन के अलग अलग परिवार के होने और इस पर उनका कब्जा होने से जुड़े साक्ष्य दिखाए. ईडी के अधिकारियों ने सीओ, गिरफ्तार अंचल राजस्व उपनिरीक्षक के बयान का भी हवाला दिया.

राजनीतिक माहौल गरमाया, सीएस- डीजीपी भी पहुंचे: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ के बीच राज्य का राजनीतिक माहौल गरमाया रहा. पूछताछ के दौरान ही गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार को हटा दिया गया था.वहीं देर शाम सीएस एल खियांग्ते, डीजीपी अजय कुमार सिंह, डीजी सीआईडी अनुराग गुप्ता समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे थे. पूछताछ के दौरान सत्ता दल के विधायक भी सीएम हाउस में ही कैंप कर रहे थे. हेमंत सोरेन को हिरासत में रखने के लिए दीनदयाल नगर में कैंप जेल बनाया गया था.हालांकि अंतिम समय में सीएम को सीधे ईडी दफ्तर ले जाया गया. हेमंत सोरेन से ईडी अफसरों ने करीब साढे छह घंटे पूछताछ की और फिर जमीन घोटाले में आरोपी बनाते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

ईडी दफ्तर पहुंचे कल्पना सोरेन: हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद उन्हें ईडी दफ्तर लाया गया ,कुछ देर बाद उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी ईडी दफ्तर पहुंची.खबर लिखे जाने तक कल्पना ईडी दफ्तर में ही थी. इस बीच हेमंत सोरेन के चिकित्सा जांच के लिए डॉक्टरों की टीम भी पहुंची थी.

ये भी पढ़ें-

हेमंत सोरेन का इस्तीफा स्वीकार, चंपई सोरेन ने किया दवा, शपथ के लिए राजभवन से बुलावे का इंतजार, जानिए दलगत स्थिति

ईडी की हिरासत में हेमंत सोरेन, ले गई अपने साथ, जाने क्या है किसी मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने के नियम

जानें कौन हैं चंपई सोरेन, जो होंगे झारखंड के नए मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिया इस्तीफा, चंपई सोरेन बनेंगे नए सीएम, गुरुवार को शपथ ग्रहण संभव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.