ETV Bharat / bharat

दरभंगा से बेंगलुरु जा रहे हेलीकॉप्टर की रांची में इमरजेंसी लैंडिंग, पायलट की सूझबूझ से टला हादसा - Helicopter emergency landing

Helicopter emergency landing in Ranchi. बेंगलुरु जा रहे एक हेलीकॉप्टर की रांची में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. पायलट की सूझबूझ से हेलीकॉप्टर में सवार लोगों की जान बच गई. हेलीकॉप्टर दरभंगा से बेंगलुरु जा रहा था.

Helicopter emergency landing in Ranchi
इमरजेंसी लैंडिंग के बाद हेलीकॉप्टर (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 13, 2024, 11:32 AM IST

रांची: पायलट की सूझबूझ से रांची में एक बड़ा हादसा टल गया. रांची एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद तेज बारिश और हवा के कारण हेलीकॉप्टर आसमान में संतुलन खोने लगा, जिसके बाद हेलीकॉप्टर को रांची के स्मार्ट सिटी स्थित एक मैदान में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.

रांची में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग (ईटीवी भारत)

असुरक्षित जगह पर करनी पड़ी लैंडिंग

रांची में शुक्रवार देर शाम भारी बारिश के कारण एक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. हेलीकॉप्टर रांची एयरपोर्ट से बेंगलुरु जा रहा था लेकिन खराब मौसम के कारण इसे ऐसी जगह पर उतारना पड़ा जो असुरक्षित था. दरअसल, हेलीकॉप्टर के पायलट को गंतव्य तक पहुंचने में परेशानी हो रही थी. बताया जा रहा है कि दरभंगा से बेंगलुरु जा रहा यह हेलीकॉप्टर खराब दृश्यता के कारण झारखंड से आगे नहीं बढ़ सका. इस हेलीकॉप्टर ने ईंधन भरने के बाद रांची एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. हालांकि, यह दरभंगा से आ रहा था. इसमें सवार सभी लोग सुरक्षित हैं.

वापस लौट रहा था रांची एयरपोर्ट

जानकारी के मुताबिक, पायलट ओडिशा के झारसुगुड़ा तक पहुंच गया था, लेकिन उसके बाद भारी बारिश और कम रोशनी के कारण उसे आगे बढ़ने में दिक्कत हो रही थी. इसलिए उसने हेलीकॉप्टर को रांची की ओर मोड़ दिया. लेकिन वह रांची एयरपोर्ट पर उतरने में असमर्थ लग रहा था. इसलिए हेलीकॉप्टर के पायलट ने धुर्वा स्थित स्मार्ट सिटी एरिया में खाली जगह पर हेलीकॉप्टर को उतारा.

शनिवार को फिर से हेलीकॉप्टर ने भरी उड़ान

रांची के हटिया डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि खराब मौसम के कारण स्मार्ट सिटी स्थित एक मैदान में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. हेलीकॉप्टर में सवार पायलट समेत सभी लोग सुरक्षित हैं. शनिवार सुबह हेलीकॉप्टर ने फिर से उड़ान भरी.

यह भी पढ़ें:

हेलीकॉप्टर यात्रा पर एक बार फिर उठे सवाल, जानिए दुर्घटनाओं के पीछे की सबसे बड़ी वजह - Helicopter Accidents

जमशेदपुर में बाबूलाल मरांडी के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, खराब मौसम ने नहीं भरने दी उड़ान - lok sabha election 2024

IAF के हेलिकॉप्टर में आई खराबी, खेत में हुई आपात लैंडिंग - IAF Helicopter Emergency Landing

रांची: पायलट की सूझबूझ से रांची में एक बड़ा हादसा टल गया. रांची एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद तेज बारिश और हवा के कारण हेलीकॉप्टर आसमान में संतुलन खोने लगा, जिसके बाद हेलीकॉप्टर को रांची के स्मार्ट सिटी स्थित एक मैदान में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.

रांची में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग (ईटीवी भारत)

असुरक्षित जगह पर करनी पड़ी लैंडिंग

रांची में शुक्रवार देर शाम भारी बारिश के कारण एक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. हेलीकॉप्टर रांची एयरपोर्ट से बेंगलुरु जा रहा था लेकिन खराब मौसम के कारण इसे ऐसी जगह पर उतारना पड़ा जो असुरक्षित था. दरअसल, हेलीकॉप्टर के पायलट को गंतव्य तक पहुंचने में परेशानी हो रही थी. बताया जा रहा है कि दरभंगा से बेंगलुरु जा रहा यह हेलीकॉप्टर खराब दृश्यता के कारण झारखंड से आगे नहीं बढ़ सका. इस हेलीकॉप्टर ने ईंधन भरने के बाद रांची एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. हालांकि, यह दरभंगा से आ रहा था. इसमें सवार सभी लोग सुरक्षित हैं.

वापस लौट रहा था रांची एयरपोर्ट

जानकारी के मुताबिक, पायलट ओडिशा के झारसुगुड़ा तक पहुंच गया था, लेकिन उसके बाद भारी बारिश और कम रोशनी के कारण उसे आगे बढ़ने में दिक्कत हो रही थी. इसलिए उसने हेलीकॉप्टर को रांची की ओर मोड़ दिया. लेकिन वह रांची एयरपोर्ट पर उतरने में असमर्थ लग रहा था. इसलिए हेलीकॉप्टर के पायलट ने धुर्वा स्थित स्मार्ट सिटी एरिया में खाली जगह पर हेलीकॉप्टर को उतारा.

शनिवार को फिर से हेलीकॉप्टर ने भरी उड़ान

रांची के हटिया डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि खराब मौसम के कारण स्मार्ट सिटी स्थित एक मैदान में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. हेलीकॉप्टर में सवार पायलट समेत सभी लोग सुरक्षित हैं. शनिवार सुबह हेलीकॉप्टर ने फिर से उड़ान भरी.

यह भी पढ़ें:

हेलीकॉप्टर यात्रा पर एक बार फिर उठे सवाल, जानिए दुर्घटनाओं के पीछे की सबसे बड़ी वजह - Helicopter Accidents

जमशेदपुर में बाबूलाल मरांडी के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, खराब मौसम ने नहीं भरने दी उड़ान - lok sabha election 2024

IAF के हेलिकॉप्टर में आई खराबी, खेत में हुई आपात लैंडिंग - IAF Helicopter Emergency Landing

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.