रांची: झारखंड में इन दिनों आम बातचीत की शुरुआत हीट वेव को लेकर ही हो रही है. गर्म हवा के थपेड़ों ने झारखंड वासियों की जिंदगी बेहाल कर दी है. बहरागोड़ा में तो अधिकतम पारा 47.1 डिग्री तक जा पहुंच गया.
भीषण उष्ण लहर यानी सीवियर हीट वेव को देखते हुए मौसम केंद्र रांची ने पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, पाकुड़, गोड्डा और साहिबगंज जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि रामगढ़, देवघर, धनबाद, बोकारो और जामताड़ा के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है. चिंता की बात है कि अगले 24 घंटे तक अधिकतम तापमान में किसी तरह के बदलाव के आसार नहीं हैं. इस मामले में रांची के लोग लकी हैं. यहां का अधिकतम तापमान 40 डिग्री से थोड़ा नीचे है.
राज्य के 10 वैसे जिले जहां सूरज उगल रहा है आग
गर्मी की सबसे ज्यादा मार सरायकेला के लोग झेल रहे हैं. यहां अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है. इसके अलावा जमशेदपुर में 44.3 डिग्री, गोड्डा में 43.6 डिग्री, बोकारो में 43.4 डिग्री, पश्चिमी सिंहभूम में 43.3 डिग्री, पाकुड़ में 42.8 डिग्री, देवघर में 42.2 डिग्री, जामताड़ा में 42 डिग्री और साहिबगंज में 41.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा है.
2 मई की बात करें तो रांची और खूंटी को छोड़कर राज्य के सभी जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से 44 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. यह सिलसिला 3 मई तक जारी रहेगा. इसके बाद थोड़ी राहत बरसने की उम्मीद है. रांची मौसम केंद्र के मुताबिक 4 मई से झारखंड के आसमान में जगह-जगह बादल छाए नजर आएंगे. इसकी वजह से अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट आएगी. इस दौरान हीट वेव से थोड़ी राहत मिलेगी. लेकिन 7 मई से झारखंड के कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है. लिहाजा, मौसम में बदलाव होने और अधिकतम पारा के नीचे आने तक मौसम केंद्र ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.
ये भी पढ़ें-