नई दिल्ली: दिल्ली आबकारी घोटाला मामले के सीबीआई से जुड़े मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए. इस दौरान कोर्ट ने केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 25 सितंबर तक बढ़ाने का आदेश दिया. स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने यह आदेश दिया. केजरीवाल कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पेश हुए. वहीं कोर्ट के समन पर इस मामले में आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक, अमित अरोड़ा, आशीष माथुर, शरद रेड्डी, विनोद चौहान भी बतौर आरोपी के रूप में पेश हुए. इस दौरान कोर्ट ने दुर्गेश पाठक को एक लाख रुपये के बेल बॉन्ड पर जमानत देने का आदेश दिया.
#WATCH | Delhi: AAP leader Durgesh Pathak says, " we have been seeing this drama for the last 2-3 years that pm wants to finish aap through false cases. but all of this is getting exposed slowly. everyone is being granted bail and they are coming out of jail. if you see the order… https://t.co/jGuM7XvJPI pic.twitter.com/BwAtKvmoWt
— ANI (@ANI) September 11, 2024
मनीष सिसोदिया और के. कविता की भी पेशी है. सभी आरोपियों की पेशी स्पेशल जज कावेरी बावेजा की कोर्ट में है. कोर्ट ने 3 सितंबर को अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सीबीआई की ओर से दाखिल पूरक चार्जशीट पर संज्ञान लिया था. 23 अगस्त को सीबीआई ने कोर्ट को बताया था कि केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति मिल गई है. वहीं 10 जुलाई को कोर्ट ने ईडी के चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए केजरीवाल को पेश होने का आदेश दिया था.
17 मई को ईडी ने सातवीं पूरक चार्जशीट दाखिल किया था, जिसमें आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को आरोपी बनाया गया है. इस मामले में अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार होने वाले लोगों में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आप सांसद संजय सिंह, बीआरएस नेता के. कविता शामिल हैं. इसमें संजय सिंह, मनीष सिसोदिया और के. कविता को सुप्रीम कोर्ट नियमित जमानत दे चुकी है.
यह भी पढ़ें- क्या केजरीवाल सरकार होगी बर्खास्त?, BJP की मांग पर राष्ट्रपति सचिवालय ने गृह मंत्रालय को भेजा पत्र
गौरतलब है कि ईडी ने बीते 21 मार्च को अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद 10 मई को सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को 1 जून तक की अंतरिम जमानत दी थी और 2 जून को केजरीवाल ने सरेंडर कर दिया था. वहीं ईडी ने इस मामले में मनीष सिसोदिया को 9 मार्च, 2023 को गिरफ्तार किया था. उन्हें पहले सीबीआई ने 26 फरवरी, 2023 को गिरफ्तार किया था.
यह भी पढ़ें- ED के समन के खिलाफ केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई 23 अक्टूबर को