ETV Bharat / bharat

महादेव सट्टा ऐप केस में हवाला कारोबारी दिनेश भाई व्यास उर्फ नीरू भाई पर शिकंजा, 81.74 लाख रुपये जब्त, तीन लोगों की हुई गिरफ्तारी - Hawala Connection In Mahadev Satta

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 3, 2024, 7:50 PM IST

Updated : Jul 3, 2024, 8:12 PM IST

महादेव सट्टा ऐप केस में दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस बार हवाला कारोबारी दिनेश भाई उर्फ नीरू भाई पर शिकंजा कसा गया है. पुलिस ने एक्शन के दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. कुल 81.74 लाख रुपये पुलिस ने जब्त किए हैं.

Hawala connection of Mahadev Satta App Case
महादेव सट्टा ऐप केस का हवाला कनेक्शन (ETV BHARAT)

महादेव सट्टा ऐप केस में बड़ी कार्रवाई (ETV BHARAT)

दुर्ग: महादेव सट्टा ऐप केस में जांच की रफ्तार फिर तेज हो गई है. दुर्ग पुलिस ने एक बार जांच करते हुए तगड़ा एक्शन लिया है. एंटी साइबर एवं क्राइम यूनिट ने हवाला कारोबारी दिनेश भाई उर्फ नीरू भाई के रायपुर के ठिकानों पर दबिश दी है. रेड की कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनके पास से 81.74 लाख रुपये जब्त किए गए हैं. जांच में पुलिस ने कई बातों का खुलासा किया है.

खाइवालों की रकम को खपाने का आरोप: दुर्ग पुलिस ने जांच में आरोप लगाया है कि कारोबारी दिनेश भाई व्यास उर्फ नीरू भाई महादेव सट्टा एप समेत कई ऑनलाइन ऐप में खाईवालों की रकम को हवाला के जरिए भेजता था. इस बात का खुलासा दुर्ग के एसपी जितेंद्र शुक्ला ने किया है. गिरफ्तार आरोपियों में शक्ति जटेजा,जयेंद्र जटेजा,और आकाश दवे शामिल हैं.

जल्द पकड़ा जाएगा दिनेश भाई व्यास ऊर्फ नीरु भाई: दुर्ग पुलिस ने मंगलवार रात गुजरात के रहने वाले हवाला कारोबारी दिनेश भाई व्यास के रायपुर स्थित शंकर नगर ऑफिस में रेड कार्रवाई की थी. इस दौरान 80 लाख रुपए कैश जब्त करने के साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दिनेश भाई महादेव सट्टा ऐप समेत कई अन्य ऑनलाइन गेमिंग ऐप और ऑनलाइन सट्टा खाइवालों की रकम हवाला के जरिए भेजता है. हवाला कारोबारी दिनेश भाई व्यास अभी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है. पुलिस ने जल्द ही उसे पकड़ने का दावा किया है.

"पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में जानकारी लगी की सट्टे का पैसा हवाला कारोबारी नीरू भाई खाईवाल के रूप में इधर उधर करता था. गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि नीरू भाई मुंबई में बैठकर अलग-अलग ठिकानों में अपने दफ्तर खुलकर ऑनलाइन सट्टे को ऑपरेट करता है. वहां से वह हवाला के रकम को ठिकाने लगाता है. पुलिस ने रुआबांधा इलाके के विनय यादव को गिरफ्तार किया है. सर्कस मैदान के बाहर अपने कार में बैठकर ऑनलाइन सट्टा खेला रहा था. आरोपी ने बताया कि उसे सोशल मीडिया के माध्यम से टोकन नंबर दिलवाया जाता था. आरोपी इसमें अलग अलग नोट का टोकन बनाकर पासवर्ड का इस्तेमाल करते थे.": जितेंद्र शुक्ला, एसपी, दुर्ग

दुर्ग से आरोपी विनय यादव की गिरफ्तारी हुई. उसके बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस ने रायपुर में दबिश दी और तीन हवाला आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने तीनों के पास से 81.74 लाख रुपये बरामद किया है और तीन नोट गिनने वाली मशीन को जब्त किया है. आरोपियों के पास से टोकन के रूप में इस्तेमाल होने वाली 1, 2,5,10 रुपये के 8 बंडल नोट भी जब्त किए गए हैं.

महादेव सट्टा ऐप स्कैम पर फिर सुलगी छत्तीसगढ़ की सियासत, संतोष पांडेय के आरोपों पर भूपेश बघेल ने दी बड़ी चेतावनी

भिलाई के गुंडे हैदराबाद से चला रहे थे महादेव सट्टा ऐप का पैनल, एक सुराग ने पहुंचाया हवालात

संतोष पांडेय की राहुल गांधी को सीख- कहा- "महादेव को हल्के में ना लें, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम को निपटा दिया"

महादेव सट्टा ऐप केस में बड़ी कार्रवाई (ETV BHARAT)

दुर्ग: महादेव सट्टा ऐप केस में जांच की रफ्तार फिर तेज हो गई है. दुर्ग पुलिस ने एक बार जांच करते हुए तगड़ा एक्शन लिया है. एंटी साइबर एवं क्राइम यूनिट ने हवाला कारोबारी दिनेश भाई उर्फ नीरू भाई के रायपुर के ठिकानों पर दबिश दी है. रेड की कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनके पास से 81.74 लाख रुपये जब्त किए गए हैं. जांच में पुलिस ने कई बातों का खुलासा किया है.

खाइवालों की रकम को खपाने का आरोप: दुर्ग पुलिस ने जांच में आरोप लगाया है कि कारोबारी दिनेश भाई व्यास उर्फ नीरू भाई महादेव सट्टा एप समेत कई ऑनलाइन ऐप में खाईवालों की रकम को हवाला के जरिए भेजता था. इस बात का खुलासा दुर्ग के एसपी जितेंद्र शुक्ला ने किया है. गिरफ्तार आरोपियों में शक्ति जटेजा,जयेंद्र जटेजा,और आकाश दवे शामिल हैं.

जल्द पकड़ा जाएगा दिनेश भाई व्यास ऊर्फ नीरु भाई: दुर्ग पुलिस ने मंगलवार रात गुजरात के रहने वाले हवाला कारोबारी दिनेश भाई व्यास के रायपुर स्थित शंकर नगर ऑफिस में रेड कार्रवाई की थी. इस दौरान 80 लाख रुपए कैश जब्त करने के साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दिनेश भाई महादेव सट्टा ऐप समेत कई अन्य ऑनलाइन गेमिंग ऐप और ऑनलाइन सट्टा खाइवालों की रकम हवाला के जरिए भेजता है. हवाला कारोबारी दिनेश भाई व्यास अभी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है. पुलिस ने जल्द ही उसे पकड़ने का दावा किया है.

"पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में जानकारी लगी की सट्टे का पैसा हवाला कारोबारी नीरू भाई खाईवाल के रूप में इधर उधर करता था. गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि नीरू भाई मुंबई में बैठकर अलग-अलग ठिकानों में अपने दफ्तर खुलकर ऑनलाइन सट्टे को ऑपरेट करता है. वहां से वह हवाला के रकम को ठिकाने लगाता है. पुलिस ने रुआबांधा इलाके के विनय यादव को गिरफ्तार किया है. सर्कस मैदान के बाहर अपने कार में बैठकर ऑनलाइन सट्टा खेला रहा था. आरोपी ने बताया कि उसे सोशल मीडिया के माध्यम से टोकन नंबर दिलवाया जाता था. आरोपी इसमें अलग अलग नोट का टोकन बनाकर पासवर्ड का इस्तेमाल करते थे.": जितेंद्र शुक्ला, एसपी, दुर्ग

दुर्ग से आरोपी विनय यादव की गिरफ्तारी हुई. उसके बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस ने रायपुर में दबिश दी और तीन हवाला आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने तीनों के पास से 81.74 लाख रुपये बरामद किया है और तीन नोट गिनने वाली मशीन को जब्त किया है. आरोपियों के पास से टोकन के रूप में इस्तेमाल होने वाली 1, 2,5,10 रुपये के 8 बंडल नोट भी जब्त किए गए हैं.

महादेव सट्टा ऐप स्कैम पर फिर सुलगी छत्तीसगढ़ की सियासत, संतोष पांडेय के आरोपों पर भूपेश बघेल ने दी बड़ी चेतावनी

भिलाई के गुंडे हैदराबाद से चला रहे थे महादेव सट्टा ऐप का पैनल, एक सुराग ने पहुंचाया हवालात

संतोष पांडेय की राहुल गांधी को सीख- कहा- "महादेव को हल्के में ना लें, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम को निपटा दिया"

Last Updated : Jul 3, 2024, 8:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.