ETV Bharat / bharat

हाथरस सत्संग भगदड़ में SDM-CO सहित 6 अफसर सस्पेंड; SIT रिपोर्ट मिलते ही सीएम योगी का बड़ा एक्शन - hathras stampede update

SIT ने हाथरस हादसे की रिपोर्ट योगी सरकार को भेज दी है. 300 पेज की रिपोर्ट में एसआईटी ने विस्तार से बताया है कि आखिर कैसे भगदड़ मची. रिपोर्ट के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एसडीम और सीओ सहित 6 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है.

hathras stampede update sit sent report to yogi government explained reason how did the stampede happen details in hindi
हाथरस हादसे की रिपोर्ट शासन को भेजी गई. (photo credit: social media)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 9, 2024, 8:16 AM IST

Updated : Jul 9, 2024, 2:01 PM IST

आगराः हाथरस के सिकंदराराऊ में नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ से 123 अनुयायियों की मौत के मामले में स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) ने अपनी रिपोर्ट शासन को भेज दी है. एसआईटी ने पांच दिन की गहन जांच के बाद सोमवार को रिपोर्ट भेजी है. इसमें दुर्घटना से जुड़े सभी पक्षों के बयान दर्ज करने के साथ ही घटनास्थल व अन्य स्थान से साक्ष्य संकलित किए गए हैं.

hathras stampede update sit sent report to yogi government explained reason how did the stampede happen details in hindi
हादसे के मृतकों के परिजनों का रो-रोकर था बुरा हाल. (photo credit: social media)

एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट में सभी संभावित सवालों के जवाब तलाशते हुए दोषियों को भी रिपोर्ट में बेपर्दा किया है. शासन को रिपोर्ट भेजी जाने की पुष्टि एसआईटी की अध्यक्ष एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ ने की है. रिपोर्ट मिलने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एसडीम और सीओ सहित 6 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है.

जिन अफसरों के खिलाफ कार्रवाई हुई है, उनमें रावेंद्र कुमार उपजिलाधिकारी सिकंदराराऊ, आंनद कुमार सीओ सिकंदराराऊ, सुशील कुमार तहसीलदार सिकंदराराऊ, आशीष कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना सिकंदराराऊ, कचौरा चौकी प्रभारी मनवीर सिंह शामिल हैं. एसआईटी ने मुख्य आयोजकों व स्थानीय अफसरों को मुख्य रूप से जिम्मेदार माना है.

hathras stampede update sit sent report to yogi government explained reason how did the stampede happen details in hindi
रायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा. (photo credit: social media)

रिपोर्ट में कहा गया है कि हाथरस के सिकन्दराराऊ में 02 जुलाई को सत्संग के दौरान घटित दुर्घटना के तत्काल बाद गठित एडीजी जोन आगरा और मंडलायुक्त अलीगढ़ की एसआईटी ने 02, 03 और 05 जुलाई को घटनास्थल का निरीक्षण किया था. जांच के दौरान कुल 125 लोगों के बयान लिए गए, जिसमें प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ आम जनता एवं प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी लिए गए. इसके अलावा, घटना के संबंध में स्थलीय विडियोग्राफी, छायाचित्र, विडियो क्लिपिंग का संज्ञान भी लिया गया.

hathras stampede update sit sent report to yogi government explained reason how did the stampede happen details in hindi
आगरा स्थित आश्रम. (photo credit: social media)
hathras stampede update sit sent report to yogi government explained reason how did the stampede happen details in hindi
सीएम योगी ने घायलों से लिया था हालचाल. (photo credit: social media)

हाथरस हादसे की जांच रिपोर्ट में क्या-क्या लिखा गया

  • एसआईटी ने प्रारंभिक जांच में चश्मदीद गवाहों व अन्य साक्ष्यों के आधार पर दुर्घटना के लिए कार्यक्रम आयोजकों को मुख्य रूप से जिम्मेदार माना है.
  • जांच समिति ने अब तक हुई जांच व कार्रवाई के आधार पर हादसे के पीछे किसी साजिश से इंकार नहीं किया है. गहन जांच की जरूरत भी बताई है.
  • जांच समिति ने कार्यक्रम आयोजक तथा तहसील स्तरीय पुलिस व प्रशासन को भी दोषी पाया है.
  • स्थानीय एसडीएम, सीओ, तहसीलदार, इंस्पेक्टर, चौकी इंचार्ज द्वारा अपने दायित्व का निर्वहन करने में लापरवाही के जिम्मेदार हैं.
  • उप जिला मजिस्ट्रेट सिकन्दराराऊ द्वारा बिना कार्यक्रम स्थल का मुआयना किए आयोजन की अनुमति प्रदान कर दी गई और वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत भी नहीं कराया गया.
  • आयोजकों ने तथ्यों को छिपाकर कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति ली. अनुमति के लिए लागू शर्तों का अनुपालन नहीं किया गया.
  • आयोजकों द्वारा अप्रत्याशित भीड़ को आमंत्रित कर पर्याप्त एवं सुचारू व्यवस्था नहीं की गई.
  • आयोजक मंडल से जुड़े लोग अव्यवस्था फैलाने के दोषी पाए गए हैं. इनके द्वारा जिन लोगों को बिना विधिवत पुलिस वेरिफिकेशन के जोड़ा गया, उनसे अव्यवस्था फैली.
  • आयोजक मंडल द्वारा पुलिस के साथ दुर्व्यवहार किया गया. स्थानीय पुलिस को कार्यक्रम स्थल पर निरीक्षण से रोकने का प्रयास किया गया.
  • सत्संगकर्ता और भीड़ को बिना सुरक्षा प्रबंध के आपस में मिलने की छूट दी गई.
  • भारी भीड़ के दृष्टिगत यहां किसी प्रकार की बैरीकेटिंग अथवा पैसेज की व्यवस्था नहीं बनाई गई थी.
  • दुर्घटना घटित होने पर आयोजक मंडल के सदस्य घटना स्थल से भाग गए.

सीएम योगी ने गठित की थी एसआईटी: बता दें कि, सीएम योगी ने दुर्घटना के दूसरे दिन ही एसआईटी गठित की थी. एडीजी आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ की अध्यक्षता में एसआईटी बनाई थी. जिसमें उनके साथ अलीगढ़ की मंडलायुक्त चैत्रा वी. भी शामिल की थीं. दोनों वरिष्ठ महिला अधिकारियों हादसे के बाद से ही हाथरस में कैंप किया था.

एसआईटी ने तैयार की ये रिपोर्ट: एसआईटी की अध्यक्ष एडीजी आगरा जोन अनुपम कुलक्षेष्ठ और उनकी टीम ने हादसे से जुड़े सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ ही सेवादार, घायल और मृत अनुयायियों के परिजन से बात की. उनके बयान लिए. रिपोर्ट में करीब 100 से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट में हाथरास जिले के डीएम आशीष कुमार और एसपी निपुण अग्रवाल के भी बयान दर्ज किए हैं. एसआईटी की टीम ने दुर्घटना से जुड़े हर साक्ष्य को जुटाया है. दुर्घटना स्थल के साथ ही दूसरे हर संभावित स्थान से सबूत जुटाए हैं. एसआईटी ने बयान और साक्ष्यों के आधार पर निष्कर्ष निकाल कर रिपोर्ट तैयार की है.

शासन को भेजी गई रिपोर्ट: एसआईटी अधिकारियों ने सोमवार शाम अपनी जांच रिपोर्ट तैयार करके शासन को भेज दी. इसमें सत्संग में भगदड़ मचने से 123 अनुयायियों की मौत के दौषियों को भी बेपर्दा किया गया है. एसआईटी की रिपोर्ट करीब 300 से अधिक पेज की बताई जा रही है. जिसे एसआईटी ने स्पाइरल बाइंडिंग कराने के बाद भेजा है. इस बारे में एसआईटी की अध्यक्ष व एडीजी आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ ने बताया कि, एसआईटी की शासन को भेजी गई रिपोर्ट में हाथरस हादसे से जुड़े सभी पक्षों के लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं. सभी पक्षों के बयान और साक्ष्यों का गहन परीक्षण करने के बाद रिपोर्ट तैयार करके मुख्यालय को भेजी गई है. यह रिपोर्ट गोपनीय है. जिसमें रिपोर्ट में क्या है? इस बारे में मुख्यालय स्तर से ही जानकारी दी जाएगी.

एसआईटी ने इन सवालों के जवाब ढूंढ़े

  • इतने बड़े कार्यक्रम की स्वास्थ्य विभाग ने पहले से क्या तैयारी की गई थी ?
  • स्वास्थ्य विभाग की ओर से मौके पर कितनी एंबुलेंस भेजी गईं थीं ?
  • हादसे की सूचना मिलने के बाद अस्पतालों में क्या इंतजाम किए गए थे ?
  • हादसे वाले दिन जिला अस्पताल और सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर किन चिकित्सकों और स्टाफ की ड्यूटी थी, क्या इनमें कितने चिकित्सक और कर्मचारी गैर हाजिर थे ?
  • घायलों को अस्पताल लेकर कौन-कौन से एंबुलेंस चालक लेकर गए थे ?
  • घायलों को कितने समय बाद अस्पताल में उपचार मिला था ?
  • पोस्टमार्टम किन किन चिकित्सकों ने किया गया ? हादसे में अनुयायियों की मौत की क्या कारण रहा ?

पुलिस और राजस्व विभाग

  • पुलिस में थाना स्तर पर आयोजन स्थल पर जाकर किसने रिपोर्ट तैयार की थी ?
  • सत्संग स्थल पर आने वाली अनुमानित भीड़ काे लेकर क्या आंकलन किया था?
  • आयोजन स्थल पर आपात स्थिति में वहां से निकलने की व्यवस्थाओं को देखा था, यदि हां तो थाने से भेजी गई रिपोर्ट में क्या इसका उल्लेख किया था?
  • अग्निशमन विभाग ने आयोजन स्थल की व्यवस्थाओं को लेकर अपनी क्या रिपोर्ट दी थी ?
  • आयोजन को लेकर क्या एलआइयू ने अपनी रिपोर्ट दी थी ? यह रिपोर्ट क्या थी और किसने दी थी ?
  • मौके पर किन किन पुलिसकर्मी की डयूटी थी ? इसके साथ ही सबसे पहले कौन पुलिसकर्मी पहुंचे थे ?
  • हाथरस हादसे की पुलिसकर्मियों ने अपने अधिकारियों को कितने बजे सूचना दी ?
  • अधिकारी कितने बजे मौके पर पहुंचे ? भगदड़ में घायलों को पहुंचाने के लिए क्या किया ?

प्रत्यक्षदर्शी और पीड़ित

  • भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ कब और कैसे मची थी ?
  • भीड़ को काबू करने के लिए सत्संग में मौजूद आयोजकों और सेवादारों ने क्या प्रयास किया ?
  • क्या आयोजकों और सेवादारों द्वारा उनके साथ धक्का मुक्की की गई थी ? ऐसा करने वालों में वह किसी को पहचानते हैं ?
  • अनुयायियों अपने स्वजन को अस्पताल लेकर गए तो उन्हें कितनी देर में उपचार मिला?

कब क्या हुआ?

2 जुलाई: सत्संग में भगदड़ से हर ओर तरफ बिछ लाशें गईं थी. हादसे में 123 अनुयायाी की मौत हो गई. इस पर मुख्य सचिव और डीजीपी हाथरस आए और एसआइटी जांच के आदेश दिए.

3 जुलाई: सीएम योगी खुद हाथरस आए. उन्होंने हाथरस में अफसरों संग मंथन किया. हादसा का भ्रमण किया. घटना के पीछे साजिश का अंदेशा, एसआईटी का गठन किया.

4 जुलाई : हाथरस पुलिस ने छह सेवादार गिरफ्तार किए. इसके साथ ही मुख्य सेवादार देवप्रकाश मधुकर पर एक लाख का इनाम घोषित किया. हादसे में षड्यंत्र की बात सामने आई.

5 जुलाई: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी हाथरस में पीड़ित परिवारों मिले. उन्होंने मुआवजा बढ़ाने की मांग रखी. इसके साथ ही हाथरस पुलिस ने मुख्य सेवादार दिल्ली से गिरफ्तार किया. जिससे राजनीतिक दलों से संबंध और फंडिंग की जांच शुरू.

6 जुलाई: न्यायिक आयोग की टीम ने हाथरस में पहुंच कर अफसरों से वार्ता की. एसआईटी से बातचीत करने के साथ ही घटनास्थल का निरीक्षण किया. अस्पताल में मरीजों से बात की. सूरजपाल सिंह उर्फ भोले बाबा का पहला वीडियो सामने आया.

7 जुलाई : न्यायिक आयोग की टीम ने दर्ज किए 34 लोगों के बयान, टीम इसके बाद वापस गई. हाथरस पुलिस ने दो और लोग गिरफ्तार करके जेल भेजे.

8 जुलाई: किसान नेता राकेश टिकैत, सांसद चंद्रशेखर आजाद पीड़ित परिवारों से मिले.

ये भी पढ़ेंः मैं कैसे गिरफ्तारी की मांग कर दूं जब FIR में नाम ही नहीं है; हाथरस हादसा पर बोले चंद्रशेखर, बाबा ही बाबा को बचा रहे

ये भी पढ़ेंः हाथरस हादसे के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, अंधविश्वास करके धोखा देने वालों पर होगी कार्रवाईः मंत्री धर्मपाल सिंह

आगराः हाथरस के सिकंदराराऊ में नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ से 123 अनुयायियों की मौत के मामले में स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) ने अपनी रिपोर्ट शासन को भेज दी है. एसआईटी ने पांच दिन की गहन जांच के बाद सोमवार को रिपोर्ट भेजी है. इसमें दुर्घटना से जुड़े सभी पक्षों के बयान दर्ज करने के साथ ही घटनास्थल व अन्य स्थान से साक्ष्य संकलित किए गए हैं.

hathras stampede update sit sent report to yogi government explained reason how did the stampede happen details in hindi
हादसे के मृतकों के परिजनों का रो-रोकर था बुरा हाल. (photo credit: social media)

एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट में सभी संभावित सवालों के जवाब तलाशते हुए दोषियों को भी रिपोर्ट में बेपर्दा किया है. शासन को रिपोर्ट भेजी जाने की पुष्टि एसआईटी की अध्यक्ष एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ ने की है. रिपोर्ट मिलने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एसडीम और सीओ सहित 6 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है.

जिन अफसरों के खिलाफ कार्रवाई हुई है, उनमें रावेंद्र कुमार उपजिलाधिकारी सिकंदराराऊ, आंनद कुमार सीओ सिकंदराराऊ, सुशील कुमार तहसीलदार सिकंदराराऊ, आशीष कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना सिकंदराराऊ, कचौरा चौकी प्रभारी मनवीर सिंह शामिल हैं. एसआईटी ने मुख्य आयोजकों व स्थानीय अफसरों को मुख्य रूप से जिम्मेदार माना है.

hathras stampede update sit sent report to yogi government explained reason how did the stampede happen details in hindi
रायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा. (photo credit: social media)

रिपोर्ट में कहा गया है कि हाथरस के सिकन्दराराऊ में 02 जुलाई को सत्संग के दौरान घटित दुर्घटना के तत्काल बाद गठित एडीजी जोन आगरा और मंडलायुक्त अलीगढ़ की एसआईटी ने 02, 03 और 05 जुलाई को घटनास्थल का निरीक्षण किया था. जांच के दौरान कुल 125 लोगों के बयान लिए गए, जिसमें प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ आम जनता एवं प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी लिए गए. इसके अलावा, घटना के संबंध में स्थलीय विडियोग्राफी, छायाचित्र, विडियो क्लिपिंग का संज्ञान भी लिया गया.

hathras stampede update sit sent report to yogi government explained reason how did the stampede happen details in hindi
आगरा स्थित आश्रम. (photo credit: social media)
hathras stampede update sit sent report to yogi government explained reason how did the stampede happen details in hindi
सीएम योगी ने घायलों से लिया था हालचाल. (photo credit: social media)

हाथरस हादसे की जांच रिपोर्ट में क्या-क्या लिखा गया

  • एसआईटी ने प्रारंभिक जांच में चश्मदीद गवाहों व अन्य साक्ष्यों के आधार पर दुर्घटना के लिए कार्यक्रम आयोजकों को मुख्य रूप से जिम्मेदार माना है.
  • जांच समिति ने अब तक हुई जांच व कार्रवाई के आधार पर हादसे के पीछे किसी साजिश से इंकार नहीं किया है. गहन जांच की जरूरत भी बताई है.
  • जांच समिति ने कार्यक्रम आयोजक तथा तहसील स्तरीय पुलिस व प्रशासन को भी दोषी पाया है.
  • स्थानीय एसडीएम, सीओ, तहसीलदार, इंस्पेक्टर, चौकी इंचार्ज द्वारा अपने दायित्व का निर्वहन करने में लापरवाही के जिम्मेदार हैं.
  • उप जिला मजिस्ट्रेट सिकन्दराराऊ द्वारा बिना कार्यक्रम स्थल का मुआयना किए आयोजन की अनुमति प्रदान कर दी गई और वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत भी नहीं कराया गया.
  • आयोजकों ने तथ्यों को छिपाकर कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति ली. अनुमति के लिए लागू शर्तों का अनुपालन नहीं किया गया.
  • आयोजकों द्वारा अप्रत्याशित भीड़ को आमंत्रित कर पर्याप्त एवं सुचारू व्यवस्था नहीं की गई.
  • आयोजक मंडल से जुड़े लोग अव्यवस्था फैलाने के दोषी पाए गए हैं. इनके द्वारा जिन लोगों को बिना विधिवत पुलिस वेरिफिकेशन के जोड़ा गया, उनसे अव्यवस्था फैली.
  • आयोजक मंडल द्वारा पुलिस के साथ दुर्व्यवहार किया गया. स्थानीय पुलिस को कार्यक्रम स्थल पर निरीक्षण से रोकने का प्रयास किया गया.
  • सत्संगकर्ता और भीड़ को बिना सुरक्षा प्रबंध के आपस में मिलने की छूट दी गई.
  • भारी भीड़ के दृष्टिगत यहां किसी प्रकार की बैरीकेटिंग अथवा पैसेज की व्यवस्था नहीं बनाई गई थी.
  • दुर्घटना घटित होने पर आयोजक मंडल के सदस्य घटना स्थल से भाग गए.

सीएम योगी ने गठित की थी एसआईटी: बता दें कि, सीएम योगी ने दुर्घटना के दूसरे दिन ही एसआईटी गठित की थी. एडीजी आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ की अध्यक्षता में एसआईटी बनाई थी. जिसमें उनके साथ अलीगढ़ की मंडलायुक्त चैत्रा वी. भी शामिल की थीं. दोनों वरिष्ठ महिला अधिकारियों हादसे के बाद से ही हाथरस में कैंप किया था.

एसआईटी ने तैयार की ये रिपोर्ट: एसआईटी की अध्यक्ष एडीजी आगरा जोन अनुपम कुलक्षेष्ठ और उनकी टीम ने हादसे से जुड़े सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ ही सेवादार, घायल और मृत अनुयायियों के परिजन से बात की. उनके बयान लिए. रिपोर्ट में करीब 100 से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट में हाथरास जिले के डीएम आशीष कुमार और एसपी निपुण अग्रवाल के भी बयान दर्ज किए हैं. एसआईटी की टीम ने दुर्घटना से जुड़े हर साक्ष्य को जुटाया है. दुर्घटना स्थल के साथ ही दूसरे हर संभावित स्थान से सबूत जुटाए हैं. एसआईटी ने बयान और साक्ष्यों के आधार पर निष्कर्ष निकाल कर रिपोर्ट तैयार की है.

शासन को भेजी गई रिपोर्ट: एसआईटी अधिकारियों ने सोमवार शाम अपनी जांच रिपोर्ट तैयार करके शासन को भेज दी. इसमें सत्संग में भगदड़ मचने से 123 अनुयायियों की मौत के दौषियों को भी बेपर्दा किया गया है. एसआईटी की रिपोर्ट करीब 300 से अधिक पेज की बताई जा रही है. जिसे एसआईटी ने स्पाइरल बाइंडिंग कराने के बाद भेजा है. इस बारे में एसआईटी की अध्यक्ष व एडीजी आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ ने बताया कि, एसआईटी की शासन को भेजी गई रिपोर्ट में हाथरस हादसे से जुड़े सभी पक्षों के लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं. सभी पक्षों के बयान और साक्ष्यों का गहन परीक्षण करने के बाद रिपोर्ट तैयार करके मुख्यालय को भेजी गई है. यह रिपोर्ट गोपनीय है. जिसमें रिपोर्ट में क्या है? इस बारे में मुख्यालय स्तर से ही जानकारी दी जाएगी.

एसआईटी ने इन सवालों के जवाब ढूंढ़े

  • इतने बड़े कार्यक्रम की स्वास्थ्य विभाग ने पहले से क्या तैयारी की गई थी ?
  • स्वास्थ्य विभाग की ओर से मौके पर कितनी एंबुलेंस भेजी गईं थीं ?
  • हादसे की सूचना मिलने के बाद अस्पतालों में क्या इंतजाम किए गए थे ?
  • हादसे वाले दिन जिला अस्पताल और सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर किन चिकित्सकों और स्टाफ की ड्यूटी थी, क्या इनमें कितने चिकित्सक और कर्मचारी गैर हाजिर थे ?
  • घायलों को अस्पताल लेकर कौन-कौन से एंबुलेंस चालक लेकर गए थे ?
  • घायलों को कितने समय बाद अस्पताल में उपचार मिला था ?
  • पोस्टमार्टम किन किन चिकित्सकों ने किया गया ? हादसे में अनुयायियों की मौत की क्या कारण रहा ?

पुलिस और राजस्व विभाग

  • पुलिस में थाना स्तर पर आयोजन स्थल पर जाकर किसने रिपोर्ट तैयार की थी ?
  • सत्संग स्थल पर आने वाली अनुमानित भीड़ काे लेकर क्या आंकलन किया था?
  • आयोजन स्थल पर आपात स्थिति में वहां से निकलने की व्यवस्थाओं को देखा था, यदि हां तो थाने से भेजी गई रिपोर्ट में क्या इसका उल्लेख किया था?
  • अग्निशमन विभाग ने आयोजन स्थल की व्यवस्थाओं को लेकर अपनी क्या रिपोर्ट दी थी ?
  • आयोजन को लेकर क्या एलआइयू ने अपनी रिपोर्ट दी थी ? यह रिपोर्ट क्या थी और किसने दी थी ?
  • मौके पर किन किन पुलिसकर्मी की डयूटी थी ? इसके साथ ही सबसे पहले कौन पुलिसकर्मी पहुंचे थे ?
  • हाथरस हादसे की पुलिसकर्मियों ने अपने अधिकारियों को कितने बजे सूचना दी ?
  • अधिकारी कितने बजे मौके पर पहुंचे ? भगदड़ में घायलों को पहुंचाने के लिए क्या किया ?

प्रत्यक्षदर्शी और पीड़ित

  • भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ कब और कैसे मची थी ?
  • भीड़ को काबू करने के लिए सत्संग में मौजूद आयोजकों और सेवादारों ने क्या प्रयास किया ?
  • क्या आयोजकों और सेवादारों द्वारा उनके साथ धक्का मुक्की की गई थी ? ऐसा करने वालों में वह किसी को पहचानते हैं ?
  • अनुयायियों अपने स्वजन को अस्पताल लेकर गए तो उन्हें कितनी देर में उपचार मिला?

कब क्या हुआ?

2 जुलाई: सत्संग में भगदड़ से हर ओर तरफ बिछ लाशें गईं थी. हादसे में 123 अनुयायाी की मौत हो गई. इस पर मुख्य सचिव और डीजीपी हाथरस आए और एसआइटी जांच के आदेश दिए.

3 जुलाई: सीएम योगी खुद हाथरस आए. उन्होंने हाथरस में अफसरों संग मंथन किया. हादसा का भ्रमण किया. घटना के पीछे साजिश का अंदेशा, एसआईटी का गठन किया.

4 जुलाई : हाथरस पुलिस ने छह सेवादार गिरफ्तार किए. इसके साथ ही मुख्य सेवादार देवप्रकाश मधुकर पर एक लाख का इनाम घोषित किया. हादसे में षड्यंत्र की बात सामने आई.

5 जुलाई: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी हाथरस में पीड़ित परिवारों मिले. उन्होंने मुआवजा बढ़ाने की मांग रखी. इसके साथ ही हाथरस पुलिस ने मुख्य सेवादार दिल्ली से गिरफ्तार किया. जिससे राजनीतिक दलों से संबंध और फंडिंग की जांच शुरू.

6 जुलाई: न्यायिक आयोग की टीम ने हाथरस में पहुंच कर अफसरों से वार्ता की. एसआईटी से बातचीत करने के साथ ही घटनास्थल का निरीक्षण किया. अस्पताल में मरीजों से बात की. सूरजपाल सिंह उर्फ भोले बाबा का पहला वीडियो सामने आया.

7 जुलाई : न्यायिक आयोग की टीम ने दर्ज किए 34 लोगों के बयान, टीम इसके बाद वापस गई. हाथरस पुलिस ने दो और लोग गिरफ्तार करके जेल भेजे.

8 जुलाई: किसान नेता राकेश टिकैत, सांसद चंद्रशेखर आजाद पीड़ित परिवारों से मिले.

ये भी पढ़ेंः मैं कैसे गिरफ्तारी की मांग कर दूं जब FIR में नाम ही नहीं है; हाथरस हादसा पर बोले चंद्रशेखर, बाबा ही बाबा को बचा रहे

ये भी पढ़ेंः हाथरस हादसे के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, अंधविश्वास करके धोखा देने वालों पर होगी कार्रवाईः मंत्री धर्मपाल सिंह

Last Updated : Jul 9, 2024, 2:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.